Class 10th Aapda prbndhan prakritik Aapda Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 आपदा प्रबन्धन प्राकृतिक आपदा चैप्टर का ऑब्जेक्टिव प्रश्न
प्राकृतिक आपदा
1. निम्न में से कौन प्राकृतिक आपदा है ?
(A) आग लगना
(B) बम विस्फोट
(C) भूकम्प
(D) रासायनिक दुर्घनटाएँ
Answer- C
2. भोपाल गैस आपदा थी ?
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानव जनित आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
3. तटबंध के किनारे किस प्रकार की वनस्पति को सघन के रूप से लगाना चाहिए ?
(A) मैंग्रोव
(B) कंटीली झाड़ियाँ
(C) शंकुधारी वृक्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
4. इनमें से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है ?
(A) सुनामी
(B) बाढ़
(C) आतंकवाद
(D) भूकंप
Answer- C
5. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है ?
(A) समुद्र में भूकंप का आना
(B) स्थलीय क्षेत्र पर भूकंप का आना
(C) द्वीप पर भूकंप का आना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
6. इनमें से कौन मानवजनित आपदा हैं ?
(A) साम्प्रदायिक दंगे
(B) आतंकवाद
(C) महामारी
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
7. बिहार में भूकंप कब आया था ?
(A) 1934
(B) 1904
(C) 2008
(D) 1997
Answer- C
8. महाराष्ट्र में भूकंप आने का मुख्य कारण था ?
(A) रेल का अधिक परिचयलन
(B) वृक्षारोपण आंदोल
(C) शहरीकरण
(D) कोयना बांध निर्माण
Answer- D
9. भूकंप का मापन किसके द्वारा होता है ?
(A) सिस्मोग्राफ
(B) फोकस
(C) रिक्टर स्केल
(D) सुनामी
Answer- C
10. सुनामी किस भाषा का शब्द है ?
(A) हिन्दी
(B) अंग्रेजी
(C) जापानी
(D) अरबी
Answer- C
11. प्राकृतिक आपदा किसे कहते हैं ? निम्नांकित विकल्पों में कौन सबसे अधिक सही माना जाएगा ?
(A) सूरज का ताप अधिक प्राप्त होना
(B) घनी वृष्टि होना
(C) नदी का बाँध टूटना
(D) धन – जन को व्यापक हानि पहुँचाने वाली आकस्मिक दुर्घटना
Answer- D
12. इनमें से कौन विस्तृत क्षेत्र को प्रभावित करने वाली आपदा है ?
(A) भूकंप
(B) ओजोन परत का क्षरण
(C) ज्वालामुखी
(D) बाढ़
Answer- B
Class 10th Aapda prbndhan prakritik Aapda Chapter VVI Objective Question , कक्षा 10 आपदा प्रबन्धन प्राकृतिक आपदा चैप्टर का ऑब्जेक्टिव प्रश्न