Class 10th Economics (हमारी वित्तीय संस्थाएं ) Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 अर्थव्यवस्था हमारी वित्तीय संस्थाएं चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
हमारी वित्तीय संस्थाएं
1. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन है ?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक
Answer -A
2. व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
(A) 1966 ई०
(B) 1980 ई०
(C) 1969 ई०
(D) 1975 ई०
Answer- C
3. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बंगलौर
Answer- A
4. भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं ?
(A) 14
(B) 19
(C) 20
(D) 27
Answer- B
5. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई ?
(A) 1934 ई० में .
(B) 1935 ई० में
(C) 1948 ई० में
(D) 1957 ई० में
Answer- B
6. भारत में सहकारिता आंदोलन का आरंभ कब हुआ ?
(A) 1904 में
(B) 1905 में
(C) 1907 में
(D) 1920 में
Answer- A
7. इनमें कौन संस्थागत वित्तीय संस्था है?
(A) महाजन
(B) सहकारी बैंक
(C) व्यापारी
(D) सेठ – साहुका
Answer- B
8. भूमि विकास बैंक निम्नलिखित में किसके लिए ऋण मुहैया करता है ?
(A) ट्रैक्टर
(B) पावर प्लांट
(C) पंपिंगसेट
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
9. सूक्ष्म वित्त की सुविधा निम्नलिखित में किसे दी जाती है ?
(A) ऊँचे साहूकारों को
(B) छोटे – छोटे तबके के लोगों को
(C) बड़े – तबके के लोगों को
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B
10. बिहार की जनसंख्या का कितने प्रतिशत कृषि एवं उससे संबंधित लघु-कुटीर उद्योग से जुड़े हैं ?
(A) 75 प्रतिशत
(B) 90 प्रतिशत
(C) 95 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
11. राज्य के गैर वित्तीय संस्थागत स्त्रोत हैं :
(A) महाजन
(B) सेठ – साहूकार
(C) व्यापारी
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
12. राज्य के वित्तीय संस्थागत स्रोत हैं :
(A) नाबार्ड
(B) सहकारी बैंक
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
13. सहकारिता साख समिति विधान कब पारित हुई ?
(A) 1904 ई०
(B) 1906 ई०
(C) 1910 ई०
(D) 1912 ई०
Answer- A
14. इनमें से कौन संस्थागत वित्त के साधन हैं ?
(A) सेठ – साहुंकार
(B) रिश्तेदार
(C) व्यावसायिक बैं
(D) महाजन
Answer- C
15. निम्नलिखित में किस देश की Micro Financing की सफलता देखकर भारत प्रभावित हुआ है?
(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) श्रीलंका
Answer- A
16. राष्ट्रीय वित्तीय बाजार के महत्त्वपूर्ण अंग हैं :
(A) भारतीय मुद्रा बाजार
(B) भारतीय पूँजी बाजार
(C) क और ख दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
17. भारतीय पूँजी बाजार मूलतः पूँजी उपलब्ध कराती है :
(A) अल्पकालीन
(B) मध्यकालीन
(C) दीर्घकालीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
18. सरकारी वित्तीय संस्थाएँ हैं
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(C) इलाहाबाद बैंक
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
19. बिहार की जनसंख्या गाँवों में निवास करती है
(A) 75 प्रतिशत
(B) 90 प्रतिशत
(C) 95 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
20. बिहार में अर्द्ध सरकारी वित्तीय संस्थाएँ हैं :
(A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(B) बिहार राज्य कोऑपरेटिव बैंक
(C) क और ख दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
21. सूक्ष्म वित्तीय संस्थाओं में निम्नलिखित में किसका सराहनीय योगदान है?
(A) मो० युनुस
(B) मुहम्मद इकबाल
(C) शेख महबूब
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
22. दीर्घकालीन ऋण प्रदान करनेवाली संस्था कौन-सी है ?
(A) कृषक महाजन
(B) भूमि विकास बैंक
(C) प्राथमिक कृषि साख समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
23. गैर संस्थागत वित्त प्रदान करने वाला सबसे लोकप्रिय साधन है :
(A) देशी बैंक
(B) महाजन
(C) व्यापारी
(D) सहकारी बैंक
Answer- B
24. सहकारिता प्रान्तीय सरकारों का हस्तांतरित विषय कब बनी ?
(A) 1929 ई०
(B) 1919 ई०
(C) 1918 ई०
(D) 1914 ई०
Answer- B
25. देश में अभी कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या है :
(A) 190
(B) 192
(C) 199
(D) 196
Answer- D
26. वित्तीय सेवाओं की आवश्यकता किसे होती है ?
(A) सरकार को
(B) व्यक्तियों को
(C) व्यावसायिक संस्थाओं को
(D) इनमें से सभी
Answer- D
27. भूमि विकास बैंक का नाम पहले क्या था ?
(A) भूमि बंधक बैंक
(B) सहकारी बैंक
(C) सहकारी समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
28. नाबार्ड का स्थापना वर्ष है?
(A) 1980
(B) 1981
(C) 1982
(D) 1983
Answer- C
29. स्वयं सहायता समूह में लगभग कितने लोग होते हैं ?
(A) 10 – 15
(B) 15 – 20
(C) 20 – 25
(D) 25 – 30
Answer- B
30. कम – से -कम कितने व्यक्ति मिलकर सहकारी समिति का गठन कर सकते हैं ?
(B) 15
(C) 18
(D) 20
Answer- A
31. भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं ?
(A) 16
(B) 19
(C) 21
(D) 24
Answer- B
32. देश की संगठित बैंकिंग प्रणाली के प्रकार हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) छह
Answer- B
33. भारत में एक संगठित पूँजी बाजार कहाँ है ?
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) बंगलूरू
(D) कोलकाता
Answer-B
Class 10th Economics (हमारी वित्तीय संस्थाएं ) Chapter VVI Objective Question , कक्षा 10 अर्थव्यवस्था हमारी वित्तीय संस्थाएं चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न