Class 10th Economics( राज्य एवम राष्ट्र की आय ) Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 अर्थशास्त्र ‘राज्य एवम राष्ट्र की आय ‘ चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
राज्य एवम राष्ट्र की आय
1. बिहार के किस जिले का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(A) पटना
(B) गया
(C) शिवहर
(D) नालंदा
Answer- A
2. भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है:
(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
Answer- C
3. भारत में किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(A) बिहार
(B) चंडीगढ़
(C) हरियाणा
(D) गोवा
Answer- D
4. बिहार में सर्वाधिक न्यूनतम प्रति व्यक्ति आय वाला जिला है:
(A) पटना
(B) पूर्णिया
(C) शिवहर
(D) बेगूसराय
Answer- C
5. राष्ट्रीय आय की गणना में कौन सी कठिनाइयाँ हैं ?
(A) आँकड़ों को एकत्र करने में कठिनाई
(B) दोहरी गणना की संभावना
(C) मूल्य मापने में कठिनाई
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
6. सन् 2008 – 09 के अनुसार भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय है।
(A) 22,553 रुपये
(B) 25,494 रुपये
(C) 6,610 रुपये
(D) 54,850 रुपये
Answer- B
7. राष्ट्रीय आय :-
(A) उपयोग + विनियोग
(B) बचत + उपभोग
(C) विनियोग + व्यक्तिगत आय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
8. निम्न में किसके अनुसार, ‘राष्ट्रीय लाभांश किसी समाज की वस्तुनिष्ठ अथवा भौतिक आय का वह भाग है जिसमें विदेशों से प्राप्त आय भी सम्मिलित होती है और उसकी मुद्रा के रूप में माप हो सकती है?
(A) पीगू
(B) मार्शल
(C) रॉबिन्स
(D) कीन्स
Answer- A
9. भारत में राष्ट्रीय आय के आकलन के लिए कौन उत्तरदायी है ?
(A) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
(B) योजना आयोग
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
Answer- A
10. उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है :
(A) सहज
(B) वैज्ञानिक
(C) व्यावहारिक
(D) उपर्युक्त तीनों
Answer- D
11. बिहार में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले लोगों का प्रतिशत है
(A) 26%
(B) 41. 4%
(C) 46%
(D) 48%
Answer- B
12. गरीबी के दुष्चक्र की भावना को किसने बतलाया था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) मार्शल
(C) रैगनर माक्र्स
(D) पीगू
Answer- C
13. भारत में सबसे पहले राष्ट्रीय आय का आकलन किसने किया था ?
(A) दादा भाई नौरोजी
(B) पी. सी. महालनोविस
(C) महात्मा गाँधी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
14. राष्ट्रीय आय समिति का गठन निम्नलिखित में किसकी अध्यक्षता में हुआ था?
(A) प्रो० पी. सी. महालनोविस
(B) बी. के. आर. राव
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
15. विश्व विकास रिपोर्ट 2005 ई० में भारत में प्रति व्यक्ति आय था :
(A) 650 डॉलर
(B) 720 डॉलर
(C) 900 डॉलर
(D) 1200 डॉलर
Answer- B
16. राष्ट्रीय आय = ?
(A) G. D. P. + विदेशों से अर्जित आय
(B) G D. P. + विदेशों से अर्जित आय – मूल्यह्रास
(C) GD. P. + विदेशों से अर्जित आय – मूल्यह्रास – अप्रत्यक्ष कर + सब्सिडी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
17. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सर्वप्रथम कब हुआ ?
(A) 1800 ई०
(B) 1868 ई०
(C) 1928 ई०
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
18. राष्ट्रीय आय मापने की निम्नलिखित में कौन – सी विधियाँ हैं ?
(A) आय विधि
(B) उत्पादन विधि
(C) व्यय विधि
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
19. राष्ट्रीय आय का अर्थ है-
(A) सरकार की आय
(B) सर्वाधिक उपक्रमों की आय
(C) उत्पादन के साधनों की आय
(D) पारिवारिक आय
Answer- C
20. राष्ट्रीय आय का सृजन होता है-
(A) वितरण द्वारा
(B) उपभोग द्वारा
(C) विनिमय द्वारा
(D) उत्पादन क्रियाओं द्वारा
Answer- D
21. उत्पादन गणना पद्धति का प्रयोग सर्वप्रथम किस देश में किया गया?
(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) ब्रिटेन
Answer- D
22. “वास्तविक राष्ट्रीय आय वार्षिक शुद्ध उत्पादन का वह भाग है जिसका उस वर्ष में प्रत्यक्ष रूप से उपयोग किया जाता है.।” राष्ट्रीय आय की यह परिभाषा किसने दी है ?
(A) मार्शल ने
(B) रॉबिन्स ने
(C) फिशर ने
(D) कीन्स ने
Answer- C
23. राष्ट्रीय आय में क्या-क्या सम्मिलित रहती है ? .
(A) विदेशों से प्राप्त आय
(B) घरेलू उद्योगों से प्राप्त आय
(C) ‘क’ एवं ‘ख’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
24. राज्य घरेलू उत्पाद का आकलन कैसे किया जाता है ?
(A) स्थिर मूल्यों पर
(B) वर्तमान मूल्यों पर
(C) ‘क’ एवं ‘ख’ दोनों
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- C
25. श्रम का पारिश्रमिक है?
(A) ब्याज
(B) लाभ
(C) लगान
(D) मजदूरी
Answer- D
26. पूँजी का पारिश्रमिक है ?
(A) वेतन
(B) लगान
(C) लाभ
(D) ब्याज
Answer- B
27. भूमि का पारिश्रमिक है
(A) वेतन
(B) लगान
(C) लाभ
(D) ब्याज
Answer- B
28. विकसित राज्यों की ऊँची होती है
(A) प्रतिव्यक्ति आय
(B) बचत एवं विनियोग
(C) पूँजी निर्माण दर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
29. “गरीबी”, गरीबी को जन्म देती है, गरीबी का कुचक्र है।” किसने कहा ?
(A) पीगू ने
(B) मार्शल ने
(C) एम० जॉन ने
(D) आर० नर्स ने
Answer- D
30. राष्ट्रीय आय के अन्तर्गत शामिल हैं ?
(A) वस्तुओं का मूल्य
(B) सेवाओं का मूल्य
(C) वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
Class 10th Economics( राज्य एवम राष्ट्र की आय ) Chapter VVI Objective Question , कक्षा 10 अर्थशास्त्र ‘राज्य एवम राष्ट्र की आय ‘ चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न