Bihar Board 10th Sanskrit VVI Model Set Question | BSEB 10th Sanskrit VVI Model Set Question
Model Set – 4
1. भगवान् बुद्ध का आगमन किस नगर में बहुतों बार हुआ था ?
(A) नन्दीग्राम
(B) पाटलिग्राम
(C) राजगृह
(D) नवादा
Answer- B
2. किसके समय में पाटलिपुत्र की रक्षा व्यवस्था और शोभा अत्यन्त उत्कृष्ट था ?
(A) चन्द्रगुप्त के समय में
(B) अशोक के समय में
(C) मुगल के समय में
(D) अंग्रेज के समय में
Answer- A
3. फूलों का अत्यधिक उत्पादन कहाँ होता था ?
(A) राजगृह में
(B) पाटलिपुत्र में
(C) गया में
(D) वैशाली में
Answer- B
4. पटना किस राज्य की राजधानी है ?
(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) मध्यप्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Answer- A
5. ‘अलसकथा‘ के रचयिता कौन हैं ?
(A) कालिदास
(B) विद्यापति
(C) विष्णुशर्मा
(D) नारायण पण्डित
Answer- B
6. ‘अलसणाला‘ में आग लगने पर कितने लोग नहीं भागे –
(A) तीन
(B) पाँच
(C) चार
(D) छह
Answer- C
7. विजयाङ्का किस शताब्दी की कवयित्री है ?
(A) पाँचवीं सदी की
(B) सातवीं सदी की
(C) आठवीं सदी की
(D) दसवीं सदी की
Answer- C
8. ‘विजयाङ्का‘ किसकी पत्नी थी ?
(A) चन्द्रादित्य की
(B) विक्रमादित्य की
(C) हेमचन्द्र की
(D) पाञ्चाल नरेश की
Answer- A
9. ‘मधुराविजयम्‘ किसकी कृति है ?
(A) मैत्रेयी
(B) सुलभा
(C) गंगा देवी
(D) क्षमाराव
Answer- C
10. अच्युतराम का शासनकाल था –
(A) 12वीं सदी
(B) सोलहवीं सदी
(C) आठवीं सदी
(D) दसवीं सदी
Answer- B
11. सप्तपदी क्रिया किस संस्कार में सम्पन्न की जाती है ?
(A) जातकर्म
(B) निष्क्रमण
(C) विवाह
(D) समापर्तन
Answer- C
12. संस्कार कितने हैं ?
(A) एकादशः
(B) षोडसः
(C) त्रयोदशः
(D) द्वादशः
Answer- B
13. इनमें कौन जन्मपूर्व संस्कार नहीं है ?
(A) नामकरण
(B) पुंसवन
(C) गर्भाधान
(D) सीमन्तोनयन
Answer- A
14. शैशव संस्कार कितने हैं ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) सात
Answer- A
15. शिक्षक कैसा था ?
(A) दुष्ट
(B) लोभी
(C) नवीन दृष्टि सम्पन्न
(D) मूर्ख
Answer- C
16. भीखनटोला गांव देखने के लिए कौन आया ?
(A) नेता
(B) अभिनेता
(C) शिक्षक
(D) समाजसुधारक
Answer- C
17. स्वामी दयानन्द के बचपन का नाम क्या था ?
(A) शंकर
(B) शिव शंकर
(C) मूल शंकर
(D) उमा शंकर
Answer- C
18. वस्तुतः देवता कहाँ नहीं हैं ?
(A) मंदिर में
(B) मूर्ति में
(C) शिला में
(D) पिण्डी में
Answer- B
19. मूलशंकर घर छोड़कर किसके समीप गए ?
(A) गिरजानन्द के
(B) विरजानंद के
(C) शिवानन्द के
(D) भवानन्द के
Answer- A
20. कीचड़ में कौन फँस गया ?
(A) बाघ
(B) पथिक
(C) गाय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
Class 10th Sanskrit VVI Model Set Question
21. क्रिया के बिना ज्ञान किसके समान निष्फल होता है ?
(A) पण्डित के समान
(B) मूर्ख के समान
(C) बंध्या स्त्री के आभूषण के समान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
22. बाघ को किसने दान करने का उपदेश दिया था ?
(A) पिता ने
(B) दादा ने
(C) कोई धार्मिक व्यक्ति ने
(D) गुरु ने
Answer- C
23. कर्ण कौन था ?
(A) कुन्ती का पुत्र
(B) कौरव का पुत्र
(C) द्रोण का पुत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
24. महाभारत किसकी कृति है ?
(A) व्यास की
(B) वाल्मीकि की
(C) भृगु की
(D) कश्यप की
Answer- A
25. महाभारत में कितने पर्व हैं ?
(A) 12
(B) 14
(C) 18
(D) 20
Answer- C
26. असहिष्णुता किसकी जननी है ?
(A) मातृत्व की
(B) द्वेष की
(C) प्रेम की
(D) अहिंसा की
Answer- B
27. क्रिया के बिना क्या भार स्वरूप है ?
(A) ज्ञान
(B) यश
(C) मान
(D) द्वेष
Answer- A
28. सांख्य दर्शन के प्रवर्तक कौन हैं ?
(A) जैमिनी
(B) पाणिनी
(C) कपिल
(D) गौतम
Answer- C
29. योग दर्शन के प्रवर्तक कौन हैं ?
(A) जैमिनी
(B) पाणिनी
(C) कपिल
(D) पतंजलि
Answer- D
30. मीमांसा दर्शन के प्रवर्तक कौन हैं ?
(A) जैमिनी
(B) पाणिनी
(C) कपिल
(D) गौतम
Answer- A
31. अपना नाम और रूप छोड़कर नदियाँ कहाँ विलीन हो जाती हैं ?
(A) पृथ्वी में
(B) समुद्र में
(C) आकाश में
(D) दूसरी नदी में
Answer- B
32. महान से भी महान क्या है ?
(A) आत्मा
(B) देवता
(C) दानव
(D) इनमें से सभी
Answer- A
33. “अहो अमीषां किमकारि शोभनम्” श्लोक कहाँ से संगृहीत है ?
(A) वायु पुराण
(B) विष्णु पुराण
(C) भागवत पुराण
(D) सूर्य पुराण
Answer- C
34. मूर्ख किसे कहते हैं ?
(A) जो बिना बुलाए चला जाए
(B) बिना पूछे बोलने लगे
(C) अविश्वसनीय व्यक्ति पर विश्वास करे
(D) इनमें से सभी
Answer- D
35. नरक के कितने द्वार कहे गए हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Answer- B
36. ऐश्वर्य चाहने वाले को कितने दुर्गुणों को त्याग देना चाहिए ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) आठ
Answer- C
37. ‘रघुवंशम्‘ किनकी कृति है ?
(A) वाल्मीकि
(B) तुलसीदास
(C) कालिदास
(D) माघ
Answer- C
38. रघुवंश के किस सर्ग में मन्दाकिनी का वर्णन है ?
(A) 15 वें सर्ग में
(B) 13 वें सर्ग में
(C) 16 वें सर्ग में
(D) 20 वें सर्ग में
Answer- B
39. मन्दाकिनी वर्णन किस छन्द में है ?
(A) अनुष्टुप्
(B) त्रिष्टुप्
(C) पंक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
40. चरित्र का निर्माण किससे होता है ?
(A) संस्कारों से
(B) वैर भावना से
(C) अशांति से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
41. अंत्येष्टि संस्कार कब होता है ?
(A) मरने के बाद
(B) जन्म के पहले
(C) शिक्षा प्राप्त करते समय
(D) विवाह के पहले
Answer- A
42. कालचक्र के कारण कितने वर्ष तक मध्यकाल में पटना की स्थिति जर्जर रही ?
(A) पाँच सौ वर्ष तक
(B) एक हजार वर्ष तक
(C) दो सौ वर्ष तक
(D) तीन हजार वर्ष तक
Answer- C
43. यह निर्मल मातृभूमि कैसी है ?
(A) पयस्वला
(B) उत्पला
(C) वत्सला
(D) अर्गला
Answer- C
44. कर्मवीर कौन था ?
(A) राम प्रवेश राम
(B) दुर्योधन
(C) अर्जुन
(D) वीरेश्वर
Answer- A
45. लक्ष्मी किसका वरण करती है ?
(A) मूर्ख
(B) उद्योगी पुरुष
(C) लोभी
(D) क्रोधी
Answer- B
46. शैशव संस्कारों में कितने संस्कार आते हैं ?
(A) पाँच
(B) आठ
(C) दस
(D) छः
Answer- D
47. दलितों ने हिन्दू समाज का तिरस्कार कर क्या किया ?
(A) मरणान्तरण
(B) धर्मान्तरण
(C) मर्मान्तरण
(D) अन्तरान्तरण
Answer- B
48. ‘व्याघ्रपथिक कथा‘ किस ग्रन्थ से उद्धृत है ?
(A) हितोपदेश
(B) पंचतंत्र
(C) नीतिशतक
(D) नीतिश्लोकाः
Answer- A
49. स्वामी दयानंद का बचपन का नाम क्या था ?
(A) दयाशंकर
(B) मूलशंकर
(C) गौरीशंकर
(D) प्रमोदशंकर
Answer- B
50. शास्त्र – चर्चा करने के लिए कक्षा में कौन प्रवेश करते हैं ?
(A) प्रधानाचार्य
(B) शिक्षक
(C) परीक्षक
(D) तक्षक
Answer- B
51. ‘पयस्‘ शब्द का षष्ठी बहुवचन में क्या रूप होता है ?
(A) पयसाम्
(B) पयसानाम्
(C) पयसनाम्
(D) पयोसाम्
Answer- A
52. ‘घी‘ शब्द का षष्ठी बहुवचन में क्या रूप होता है ?
(A) घीया
(B) घीयः
(C) घियः
(D) घीयानाम्
Answer- C
53. ‘नदी‘ शब्द का सप्तमी बहुवचन का रूप लिखें।
(A) नदीषु
(B) नद्याम्
(C) नदसु
(D) नद्याः
Answer- A
54. ‘आत्मन्‘ शब्द का रूप षष्ठी बहुवचन में क्या होगा ?
(A) आत्मानाम्
(B) आत्मनाम्
(C) आत्मने
(D) आत्मानाम्
Answer- B
55. ‘पिता‘ किस शब्द का रूप है ?
(A) पिता
(B) पितृ
(C) पितुः
(D) पितरि
Answer- B
56. ‘गवाम्‘ में कौन – सी विभक्ति है ?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) षष्ठी
Answer- D
57. ‘नमन्ति‘ का मूल धातु क्या है ?
(A) नन
(B) नम्
(C) नब्
(D) नृत्
Answer- B
58. ‘दद्यात्‘ का मूल धातु क्या है ?
(A) दिव्
(B) दाण्
(C) दा
(D) पा
Answer- C
59. ‘श्रु‘ धातु के लृट् लकार प्रथम पुरुष एकवचन का रूप कौन है ।
(A)शृणोति
(B) शृणोतु
(C) श्रोष्यति
(D) श्रोष्यन्ति
Answer- C
60. ‘देहि‘ किस लकार का रूप है ?
(A) लट् लकार
(B) लोट् लकार
(C) लङ् लकार
(D) विधिलिङ्ग
Answer- B
61. ‘जघान्‘ किस लकार का रूप है ?
(A) लोट
(B) लट
(C) लङ्
(D) लृट्
Answer- A
62. ‘जहि‘ में मूल धातु क्या है ?
(A) या
(B) हा
(C) हन्
(D) जन्
Answer- C
63. ‘घ्रा’ धातु का रूप लङ् लकार उत्तम पुरुष एकवचन में क्या होता है ?
(A) जिनेत
(B) अजिघ्रम
(C) जिघ्रयम्
(D) जिघ्र
Answer- B
64. ‘देहि‘ में मूल धातु क्या है ?
(A) दा
(B) पा
(C) स्था
(D) घ्रा
Answer- A
Class 10th Sanskrit VVI Model Set Question
65. “इत्यालोच्य‘ का संधि – विच्छेद होगा ।
(A) इति + आलोच्य
(B) इती + आलोच्य
(C) इती + लोच्य
(D) इति + आलोच्य
Answer- A
66. ‘तच्छ्रुत्वा‘ का संधि – विच्छेद क्या होगा ?
(A) तच् + श्रुत्वा
(B) तत् + उक्त्वा
(C) तत् + श्रुत्वा
(D) तत + श्रुत्वा
Answer- C
67. प्रभोऽत्र में कौन संधि है ?
(A) विसर्ग संधि
(B) पररूप संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) पूर्वरूप संधि
Answer- D
68. आ + उ के मेल से कौन नया वर्ण बनेगा ?
(A) आ
(B) ओ
(C) औ
(D) आव
Answer- B
69. अ + उ के मेल से कौन – सा नया वर्ण बनेगा ?
(A) ऊ
(B) ओ
(C) औ
(D) अव
Answer- B
70. आ + औ के मेल से कौन नया शब्द बनेगा ?
(A) आव
(B) औ
(C) अव
(D) वा
Answer- B
71. आ + इ मिलकर कौन नया शब्द बनेगा –
(A) ए
(B) ऐ
(C) ओ
(D) औ
Answer- A
72. ‘अर्थाभावे‘ का विग्रह क्या होगा ?
(A) अर्थस्य अभावे
(B) अर्थाय अभावे
(C) अर्थम् अभावे
(D) अर्थेन अभावे
Answer- A
73. ‘पदच्युतः‘ का विग्रह क्या होगा ?
(A) पदेन च्युतः
(B) पदात् च्युतः
(C) पदस्य च्युतः
(D) पदे च्युतः
Answer- B
74. ‘कपोतराजः‘ का विग्रह कया होगा ?
(A) कपोतस्य राजा
(B) कपोतेन राजा
(C) कपोतानां राजा
(D) कपोतेभ्यः राजा
Answer- C
75. “उपवनम्‘ का विग्रह क्या होगा ?
(A) वनस्य समीपम्
(B) वने समीपम्
(C) वनं अनतिक्रम्य
(D) वनं अनु
Answer- A
76. ‘धर्मः च अर्थः च कामः च’ का समस्तपद क्या होगा ?
(A) धर्मार्थ कामः
(B) धर्मार्थकामाः
(C) धमार्थकमौ
(D) धर्मार्थकामम्
Answer- B
77. ‘स च स च‘ का समस्त पद क्या होगा ?
(A) सौ
(B) तौ
(C) सः
(D) ते
Answer- B
78. ‘सु‘ उपसर्ग से कौन – सा शब्द बनेगा ?
(A) सुलभः
(B) सूलभः
(C) शुभलाभः
(D) सूलाभः
Answer- A
79. “नि‘ उपसर्ग से कौन – सा शब्द नहीं बनेगा ?
(A) निरोधः
(B) निराकारः
(C) नियोजन
(D) नियोगः
Answer- B
80. ‘अनुकृति‘ में कौन – सा उपसर्ग है ?
(A) आनु
(B) अनु
(C) अप
(D) अव
Answer- B
Bihar Board 10th Sanskrit VVI Model Set Question , BSEB 10th Sanskrit VVI Model Set Question
Class 10th Chapter Wise Question | |
1. Science – (विज्ञान) | CLICK |
2. Mathematics – (गणित) | CLICK |
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) | CLICK |
4. Hindi – (हिन्दी) | CLICK |
5. Sanskrit – (संस्कृत) | CLICK |
6. English – (अंग्रेजी) | CLICK |
Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |