10th Sanskrit Model Set

Bihar Board 10th Sanskrit VVI Model Set Question | BSEB 10th Sanskrit VVI Model Set Question

Model Set – 4


1. भगवान् बुद्ध का आगमन किस नगर में बहुतों बार हुआ था

(A) नन्दीग्राम 

(B) पाटलिग्राम

(C) राजगृह 

(D) नवादा

Answer- B


2. किसके समय में पाटलिपुत्र की रक्षा व्यवस्था और शोभा अत्यन्त  उत्कृष्ट था ?

(A) चन्द्रगुप्त के समय में

(B) अशोक के समय में 

(C) मुगल के समय में

(D) अंग्रेज के समय में

Answer- A


3. फूलों का अत्यधिक उत्पादन कहाँ होता था ?

(A) राजगृह में

(B) पाटलिपुत्र में 

(C) गया में 

(D) वैशाली में

Answer- B


4. पटना किस राज्य की राजधानी है

(A) बिहार 

(B) उड़ीसा

(C) मध्यप्रदेश

 (D) उत्तर प्रदेश

Answer- A


5. अलसकथाके रचयिता कौन हैं

(A) कालिदास 

(B) विद्यापति

(C) विष्णुशर्मा

(D) नारायण पण्डित

Answer- B


6. ‘अलसणालामें आग लगने पर कितने लोग नहीं भागे –

(A) तीन 

(B) पाँच

(C) चार 

(D) छह

Answer- C


7. विजयाङ्का किस शताब्दी की कवयित्री है

(A) पाँचवीं सदी की

(B) सातवीं सदी की 

(C) आठवीं सदी की

(D) दसवीं सदी की

Answer- C


8. विजयाङ्काकिसकी पत्नी थी

(A) चन्द्रादित्य की 

(B) विक्रमादित्य की

(C) हेमचन्द्र की 

(D) पाञ्चाल नरेश की

Answer- A


9. मधुराविजयम्किसकी कृति है

(A) मैत्रेयी 

(B) सुलभा

(C) गंगा देवी 

(D) क्षमाराव

Answer- C


10. अच्युतराम का शासनकाल था –

(A) 12वीं सदी

(B) सोलहवीं सदी 

(C) आठवीं सदी

(D) दसवीं सदी

Answer- B


11. सप्तपदी क्रिया किस संस्कार में सम्पन्न की जाती है

(A) जातकर्म 

(B) निष्क्रमण

(C) विवाह 

(D) समापर्तन

Answer- C


12. संस्कार कितने हैं ?

 (A) एकादशः 

(B) षोडसः

(C) त्रयोदशः 

(D) द्वादशः

Answer- B


13. इनमें कौन जन्मपूर्व संस्कार नहीं है

(A) नामकरण 

(B) पुंसवन

(C) गर्भाधान 

(D) सीमन्तोनयन

Answer- A


14. शैशव संस्कार कितने हैं

(A) चार 

(B) पाँच

(C) छह 

(D) सात

Answer- A


15. शिक्षक कैसा था

(A) दुष्ट 

(B) लोभी

(C) नवीन दृष्टि सम्पन्न

(D) मूर्ख

Answer- C


16. भीखनटोला गांव देखने के लिए कौन आया ?

(A) नेता 

(B) अभिनेता

(C) शिक्षक 

(D) समाजसुधारक

Answer- C


17. स्वामी दयानन्द के बचपन का नाम क्या था

(A) शंकर 

(B) शिव शंकर

(C) मूल शंकर 

(D) उमा शंकर

Answer- C


18. वस्तुतः देवता कहाँ नहीं हैं

(A) मंदिर में 

(B) मूर्ति में

(C) शिला में 

(D) पिण्डी में

Answer- B


19. मूलशंकर घर छोड़कर किसके समीप गए

(A) गिरजानन्द के

(B) विरजानंद के 

(C) शिवानन्द के

(D) भवानन्द के

Answer- A


20. कीचड़ में कौन फँस गया

(A) बाघ 

(B) पथिक

(C) गाय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B

Class 10th Sanskrit VVI Model Set Question


 21. क्रिया के बिना ज्ञान किसके समान निष्फल होता है

(A) पण्डित के समान

(B) मूर्ख के समान

(C) बंध्या स्त्री के आभूषण के समान 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


22. बाघ को किसने दान करने का उपदेश दिया था

(A) पिता ने 

(B) दादा ने

(C) कोई धार्मिक व्यक्ति ने

(D) गुरु ने

Answer- C


23. कर्ण कौन था

(A) कुन्ती का पुत्र

(B) कौरव का पुत्र 

(C) द्रोण का पुत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


24. महाभारत किसकी कृति है

(A) व्यास की

 (B) वाल्मीकि की

(C) भृगु की 

(D) कश्यप की

Answer- A


25. महाभारत में कितने पर्व हैं

(A) 12

(B) 14

(C) 18

(D) 20

Answer- C


26. असहिष्णुता किसकी जननी है

(A) मातृत्व की

(B) द्वेष की

(C) प्रेम की 

(D) अहिंसा की

Answer- B


27. क्रिया के बिना क्या भार स्वरूप है

(A) ज्ञान 

(B) यश

(C) मान 

(D) द्वेष

Answer- A


28. सांख्य दर्शन के प्रवर्तक कौन हैं

(A) जैमिनी

(B) पाणिनी

(C) कपिल 

(D) गौतम

Answer- C


29. योग दर्शन के प्रवर्तक कौन हैं ?

(A) जैमिनी 

(B) पाणिनी

(C) कपिल 

(D) पतंजलि

Answer- D


30. मीमांसा दर्शन के प्रवर्तक कौन हैं

(A) जैमिनी 

(B) पाणिनी

(C) कपिल 

(D) गौतम

Answer- A


31. अपना नाम और रूप छोड़कर नदियाँ कहाँ विलीन हो जाती हैं

(A) पृथ्वी में 

(B) समुद्र में

(C) आकाश में 

(D) दूसरी नदी में

Answer- B


32. महान से भी महान क्या है

(A) आत्मा 

(B) देवता

(C) दानव

(D) इनमें से सभी

Answer- A


33. अहो अमीषां किमकारि शोभनम्श्लोक कहाँ से संगृहीत है

(A) वायु पुरा

(B) विष्णु पुराण 

(C) भागवत पुराण

(D) सूर्य पुराण

Answer- C


34. मूर्ख किसे कहते हैं

(A) जो बिना बुलाए चला जाए

(B) बिना पूछे बोलने लगे

(C) अविश्वसनीय व्यक्ति पर विश्वास करे 

(D) इनमें से सभी

Answer- D


35. नरक के कितने द्वार कहे गए हैं

(A) दो 

(B) तीन

(C) चार 

(D) पाँच

Answer- B


36. ऐश्वर्य चाहने वाले को कितने दुर्गुणों को त्याग देना चाहिए

(A) चार 

(B) पाँच

(C) छह

(D) आठ

Answer- C


37. रघुवंशम्किनकी कृति है

(A) वाल्मीकि 

(B) तुलसीदास

(C) कालिदास 

(D) माघ

Answer- C


38. रघुवंश के किस सर्ग में मन्दाकिनी का वर्णन है

(A) 15 वें सर्ग में

(B) 13 वें सर्ग में 

(C) 16 वें सर्ग में

(D) 20 वें सर्ग में

Answer- B


39. मन्दाकिनी वर्णन किस छन्द में है

(A) अनुष्टुप्

(B) त्रिष्टुप् 

(C) पंक्ति

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


40. चरित्र का निर्माण किससे होता है

(A) संस्कारों से

(B) वैर भावना से 

(C) अशांति से 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


41. अंत्येष्टि संस्कार कब होता है

(A) मरने के बाद

(B) जन्म के पहले 

(C) शिक्षा प्राप्त करते समय

(D) विवाह के पहले

Answer- A


42. कालचक्र के कारण कितने वर्ष तक मध्यकाल में पटना की स्थिति जर्जर रही ?

(A) पाँच सौ वर्ष तक

(B) एक हजार वर्ष तक

(C) दो सौ वर्ष तक

(D) तीन हजार वर्ष तक 

Answer- C


43. यह निर्मल मातृभूमि कैसी है

(A) पयस्वला 

(B) उत्पला

(C) वत्सला 

(D) अर्गला

Answer- C


44. र्मवीर कौन था

(A) राम प्रवेश राम 

(B) दुर्योधन

(C) अर्जुन 

(D) वीरेश्वर

Answer- A


45. लक्ष्मी किसका वरण करती है

(A) मूर्ख 

(B) उद्योगी पुरुष

(C) लोभी 

(D) क्रोधी

Answer- B


46. शैशव संस्कारों में कितने संस्कार आते हैं

(A) पाँच 

(B) आठ

(C) दस 

(D) छः

Answer- D


47. दलितों ने हिन्दू समाज का तिरस्कार कर क्या किया

(A) मरणान्तरण 

(B) धर्मान्तरण

(C) मर्मान्तरण 

(D) अन्तरान्तरण

Answer- B


48. व्याघ्रपथिक कथाकिस ग्रन्थ से उद्धृत है

(A) हितोपदेश 

(B) पंचतंत्र

(C) नीतिशतक 

(D) नीतिश्लोकाः

Answer- A


49. स्वामी दयानंद का बचपन का नाम क्या था

(A) दयाशंकर 

(B) मूलशंकर

(C) गौरीशंकर 

(D) प्रमोदशंकर

Answer- B


50. शास्त्र चर्चा करने के लिए कक्षा में कौन प्रवेश करते हैं

(A) प्रधानाचार्य

(B) शिक्षक

(C) परीक्षक 

(D) तक्षक

Answer- B


51. पयस्शब्द का षष्ठी बहुवचन में क्या रूप होता है

(A) पयसाम् 

(B) पयसानाम्

(C) पयसनाम् 

(D) पयोसाम्

Answer- A


52. घीशब्द का षष्ठी बहुवचन में क्या रूप होता है ?

(A) घीया 

(B) घीयः

(C) घियः 

(D) घीयानाम्

Answer- C


 53. नदीशब्द का सप्तमी बहुवचन का रूप लिखें

(A) नदीषु 

(B) नद्याम्

(C) नदसु 

(D) नद्याः

Answer- A


54. आत्मन्शब्द का रूप षष्ठी बहुवचन में क्या होगा

(A) आत्मानाम् 

(B) आत्मनाम्

(C) आत्मने 

(D) आत्मानाम्

Answer- B


55. पिताकिस शब्द का रूप है

(A) पिता 

(B) पितृ

(C) पितुः 

(D) पितरि

Answer- B


56. गवाम्में कौन सी विभक्ति है

(A) प्रथमा 

(B) द्वितीया

(C) तृतीया 

(D) षष्ठी

Answer- D


57. नमन्तिका मूल धातु क्या है

(A) नन 

(B) नम्

(C) नब् 

(D) नृत्

Answer- B


58. द्यात्का मूल धातु क्या है

(A) दिव् 

(B) दाण्

(C) दा 

(D) पा

Answer- C


59. श्रुधातु के लृट् लकार प्रथम पुरुष एकवचन का रूप कौन है । 

(A)शृणोति 

(B) शृणोतु

(C) श्रोष्यति 

(D) श्रोष्यन्ति

Answer- C


60. देहिकिस लकार का रूप है

(A) लट् लकार 

(B) लोट् लकार

(C) लङ् लकार 

(D) विधिलिङ्ग

Answer- B


61. जघान्किस लकार का रूप है

(A) लोट 

(B) लट

(C) लङ् 

(D) लृट्

Answer- A


62. जहिमें मूल धातु क्या है

(A) या 

(B) हा

(C) हन् 

(D) जन्

Answer- C


63. घ्रा’ धातु का रूप लङ् लकार उत्तम पुरुष एकवचन में क्या होता है ?

(A) जिनेत 

(B) जिघ्र

(C) जिघ्रयम् 

(D) जिघ्र

Answer- B


64. देहिमें मूल धातु क्या है

(A) दा 

(B) पा

(C) स्था 

(D) घ्रा

Answer- A

Class 10th Sanskrit VVI Model Set Question


65. इत्यालोच्यका संधि विच्छेद होगा । 

(A) इति + आलोच्य

(B) इती + आलोच्य 

(C) इती + लोच्य

(D) इति + आलोच्य

Answer- A


66. तच्छ्रुत्वाका संधि विच्छेद क्या होगा

(A) तच् + श्रुत्वा

(B) तत् + उक्त्वा 

(C) तत् + श्रुत्वा

(D) तत + श्रुत्वा

Answer- C


67. प्रभोऽत्र में कौन संधि है

(A) विसर्ग संधि

(B) पररूप संधि 

(C) व्यंजन संधि

(D) पूर्वरूप संधि

Answer- D


68. + के मेल से कौन नया र्ण बनेगा ?

(A) आ 

(B)

(C)

(D) आव

Answer- B


69. + के मेल से कौन सा नया वर्ण बनेगा

(A) ऊ 

(B)

(C) औ 

(D) अव

Answer- B


70. + के मेल से कौन नया शब्द बनेगा

(A) आव 

(B)

(C) अव 

(D) वा

Answer- B


71. + मिलकर कौन नया शब्द बनेगा –

(A) ए 

(B)

(C) ओ 

(D)

Answer- A


72. अर्थाभावेका विग्रह क्या होगा ?

(A) अर्थस्य अभावे

(B) अर्थाय अभावे 

(C) अर्थम् अभावे

(D) अर्थेन अभावे

Answer- A


73. पदच्युतःका विग्रह क्या होगा

(A) पदेन च्युतः

(B) पदात् च्युतः 

(C) पदस्य च्युतः

(D) पदे च्युतः

Answer- B


74. कपोतराजःका विग्रह कया होगा

(A) कपोतस्य राजा

(B) कपोतेन राजा

(C) कपोतानां राजा

(D) कपोतेभ्यः राजा

Answer- C


75. उपवनम्का विग्रह क्या होगा

(A) वनस्य समीपम्

(B) वने समीपम्

(C) वनं अनतिक्रम्य

(D) वनं अनु

Answer- A


76. धर्मः अर्थः कामः च’ का समस्तपद क्या होगा

(A) धर्मार्थ कामः

(B) धर्मार्थकामाः

(C) धमार्थकमौ 

(D) धर्मार्थकामम्

Answer- B


77. का समस्त पद क्या होगा

(A) सौ

(B) तौ

(C) सः

(D) ते

Answer- B


78. सुउपसर्ग से कौन सा शब्द बनेगा ?

(A) सुलभः 

(B) सूलभः

(C) शुभलाभः

(D) सूलाभः

Answer- A


79. निपसर्ग से कौन सा शब्द नहीं बनेगा ?

(A) निरोधः

(B) निराकारः

(C) नियोजन 

(D) नियोगः

Answer- B


80. अनुकृतिमें कौन सा पसर्ग है

(A) आनु 

(B) अनु

(C) अप

(D) अव

Answer- B


Bihar Board 10th Sanskrit VVI Model Set Question , BSEB 10th Sanskrit VVI Model Set Question


Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *