1. hcp इकाई सेल में परमाणुओं की संख्या हैं
(A) 4
(B) 6
(C) 12
(D) 7
2. निम्नलिखित में से कौन – सा ऑक्साइड लौह – चुम्बकत्व प्रदर्शित करता है ?
(A) CrO2
(B) MnO2
(C) Fe3O4
(D) V2O5
3. पहाड़ों पर जल का क्वथनांक कम हो जाता है, क्योंकि
(A) वहाँ वायुमण्डलीय दाब कम है
(B) वहाँ ताप कम है
(C) वहाँ दाब ज्यादा है
(D) वहाँ हवा ज्यादा है
4. अगर n घुल्य पदार्थ के मोल की संख्या तथा N घोलक के मोल की संख्या है, तो घुल्य के मोल प्रभाज है :
(A) n + N
(B) n / N + n
(C) N / N + n
(D) N / n
5. किस कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग तथा वेग स्थिरांक की इकाई समान होती है ?
(A) शून्य
(B) प्रथम
(C) द्वितीय
(D) तृतीय
6. प्रथम कोटि के अभिक्रिया का अर्द्ध आयु निर्भर नहीं करता है :
(A) प्रतिकारक के प्रारंभिक सान्द्रण पर
(B) तापक्रम पर
(C) दाब पर
(D) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से कौन जिंक का अयस्क नहीं है ?
(A) जिंक ब्लेण्ड
(B) कैलेमाइन
(C) जिंकाइट
(D) बॉक्साइड
8. अयस्क में उपस्थित अशुद्धि को कहते हैं :
(A) फ्लंक्स
(B) गैंग
(C) स्लैग
(D) मिश्रधातु
9. एल्युमिनियम का अयस्क है :
(A) बॉक्साइट
(B) हेमाटाइट
(C) डोलोमाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
10. सिनेबार कहा जाता है :
(A) HgS
(B) PbS
(C) ZnS
(D) H2S
11. ओलियम का सूत्र है :
(A) H2S2O7
(B) H2SO4
(C) H2SO3
(D) H2SO5
12. टिन का संकेत है :
(A) Sn
(B) Tn
(C) Ti
(D) Fe
13. उजला और पीला फॉस्फोरस है :
(A) अपरूप
(B) समस्थानिक
(C) समभारिक
(D) समन्यूट्रॉनिक
14. नाइट्रिक अम्ल तैयार किया जाता है :
(A) सम्पर्क विधि
(B) ओस्टवाल्ड विधि
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) हेबर विधि
15. निम्नलिखित में कौन – सी गैस एकल परमाण्विक है ?
(A) क्लोरीन
(B) हीलियम
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
16. C2 अणु में σ और Π बन्धन की संख्या है :
(A) 1 σ और 1 Π
(B) 1 σ और 2 Π
(C) सिर्फ 2Π
(D) 1σ और 3Π
17. XeF4 की आकृति है :
(A) कोणीय
(B) वर्ग समतलीय
(C) ऑक्टाहेड्रल
(D) इनमें से कोई नहीं
18. कार्बनिक यौगिक में तत्व उपस्थित होना चाहिए :
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
19. सबसे प्रबल अम्ल है :
(A) HClO4
(B) HCIO2
(C) Na2SO4
(D) Na2S4O8
20. कॉपर सदस्य है :
(A) Fe
(B) Cr
(C) Mg
(D) Ni
21. निम्नलिखित में से कौन – सा तत्त्व कमरे के तापक्रम पर द्रव हैं ?
(A) Zn
(B) Hg
(C) Cu
(D) Au
22. CuSO4 के घोल में लोहे का टुकड़ा डालने पर घोल का नीला रंग परिवर्तित हो जाता है :
(A) काले में
(B) हरे में
(C) भूरे में
(D) रंगहीन में
23. सामान्य सूत्र CnH2n + 2 वाले यौगिक है :
(A) ऐल्कीन
(B) ऐल्काईन
(C) ऐल्केन
(D) इनमें से कोई नहीं
24. इथाइन में Π – बाण्ड की संख्या है :
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
25. निम्न में से कौन मिथॉक्सी मिथेन का सूत्र है ?
(A) CH3OCH3
(B) CH3COCH3
(C) C2H5OCH3
(D) C2H5COCH3
26. CH3CH2NH2 को कहा जाता है :
(A) इथाईल एमीन
(B) प्रोपाइल एमीन
(C) मिथाइल एमीन
(D) अमोनिया
27. पॉलिथीन एक है :
(A) ताप – सुघट्य प्लास्टिक
(B) तापदृढ़ प्लास्टिक
(C) फाइबर
(D) इनमें से सभी
28. कार्बोहाइड्रेट जिसे और जलांशित नहीं किया जा सकता है :
(A) डाई – सैकेराइड
(B) मोनो – सैकेराइड
(C) ओलिगो – सैकेराइड
(D) इनमें से सभी
29. सूक्रोज का सूत्र है:
(A) C12H22O12
(B) C12H22O11
(C) C12H24O11
(D) C12H22O10
30. अमोनिया, आर्द्र लाल लिटमस पत्र को किस रंग में बदल देता है ?
(A) नीला
(B) हरा
(C) काला
(D) उजला
31. मानव शरीर नहीं उत्पन्न करता है:
(A) एन्जाइम
(B) DNA
(C) विटामिन
(D) हारमोन्स
32. प्रतिजैविक जिसका प्रयोग टाइफाइड के निदान में किया जाता है, है :
(A) पेनिसिलीन
(B) क्लोरोम्फेनिकोल
(C) टेरामाइसिन
(D) सल्फाडाइजीन