10th Economics Chapter Wise Question

 Class10th Economics (मुद्रा ,बचत और साख )Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 अर्थशास्त्र “मुद्रा ,बचत और साख ” चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


मुद्रा ,बचत और साख


1.  मुद्रा के निम्नलिखित में कौन से कार्य हैं ?

(A) विनिमय का माध्यम

(B) मूल्य का मापक

(C) विलंबित भुगतान का मान

(D) उपर्युक्त सभी

Answer -D


2.  मुद्रा के निम्नलिखित में कौन से लाभ हैं ? 

(A) मुद्रा से उपभोक्ता को लाभ

(B) मुद्रा से उत्पादक को लाभ

(C) मुद्रा पूँजी निर्माण में सहायक

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-D


3. आय और उपभोग का अंतर कहलाता है : 

(A) बचत

(B) विनियोग

(C) उपभोग की प्रवृति

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer -A


4. साख के निम्नलिखित में कौन-से आधार हैं ?

(A) विश्वास

(B) चरित्र

(C) चुकाने की क्षमता

(D) उपर्युक्त सभी

Answer -D


5. विनिमय बिल निम्नलिखित में किसके प्रकार हैं ? 

(A) मुद्रा

(B) साख – पत्र

(C) वस्तु विनिमय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer -B


6. “मुद्रा वह है, जिसके चारों तरफ सम्पूर्ण आर्थिक विज्ञान चक्कर काटता है ” यह किसका वक्तव्य है ?

(A) क्राउथर

(B) मार्शल

(C) ट्रेस्कॉट

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer -B


7. वस्तु विनिमय प्रणाली की कौन सी कठिनाइयाँ हैं ? 

(A) आवश्यकता के दोहरे संयोग का अभाव

(B) मूल्य के सामान्य मापक का अभाव

(C) मूल्य संचय का अभाव

(D) उपर्युक्त सभी

Answer -D


8. विनिमय के रूप हैं :- 

(A) वस्तु विनिमय प्रणाली

(B) मौद्रिक विनिमय प्रणाली

(C) A और B  दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer -C


9. निम्नलिखित में किसके अनुसार, “ मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करती है ” ?

(A) मार्शल

(B) हार्टले बिट्स

(C) पीगू

(D) रॉबिन्स

Answer -B


10. प्लास्टिक मुद्रा है ?

(A) रबर

(B) ए.टी.एम.

(C) हुण्डी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer -B


11. मुद्रा में शामिल है ?

(A) चेक

(B) हुण्ड

(C) क और ख दोनों ।

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer -C


12.  निम्नलिखित में कौन सा जोड़ा गलत है ? 

(A) भारत – रुपया

(B) अमेरिका – डॉलर

(C) इंगलैंड – पौण्ड

(D) रूस – डॉलर

Answer -D


13. भारत में कागजी नोट का प्रचलन कौन करता है ? 

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(C) पंजाब नेशनल बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer -A


14.  क्रेडिट कार्ड निम्नलिखित में किसका रूप है ? 

(A) मुद्रा

(B) प्लास्टिक मुद्रा

(C) वस्तु

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer -B


15. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई ?

(A) 1934 ई०

(B) 1935 ई०

(C) 1948 ई०

(D) 1951 ई०

Answer -B


16. मुद्रा का प्राचीनतम रूप है ?

(A) धातु मुद्रा

(B) पत्र-मुद्रा

(C) वस्तु मुद्रा

(D) सिक्के

Answer -C


17. आधुनिक युग की प्रगति का श्रेय मुदा को ही है ।” यह कथन किसका है ?

(A) मार्शल

(B) रॉबिन्स

(C) क्राउथर

(D) प्रो० पीगू

Answer -A


18. प्रतिज्ञा पत्र है एक प्रकार का- 

(A) चेक

(B) साख पत्र

(C) ड्राफ्ट

(D) इनमें कोई नहीं

Answer -B


19. मुद्रा का प्राथमिक कार्य कौन-सा है ? 

(A) विनिमय का माध्यम

(B) मूल्य का संचय

(C) विलंबित भुगतान का मान

(D) मूल्य का हस्तांतरण

Answer -A


20. वस्तु-विनिमय प्रणाली में होता है ?

(A) मुद्रा-मुद्रा का

(B) वस्तु-वस्तु का

(C) मुद्रा-वस्तु का

(D) वस्तु-मुद्रा का

Answer -B


 21. वस्तु – विनिमय प्रणाली की मुख्य कठिनाई थीं ?

(A) मूल्य-मापन की कठिनाई

(B) आवश्यकताओं के दोहरे संयोग का अभाव

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer -C


22. मुद्रा ने साख प्रणाली को कैसा बनाया ? 

(A) जटिल

(B) संभव

(C) असंभव

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer -B


23. भारत में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है ? 

(A) पत्र – मुद्रा

(B) साख – मुद्रा

(C) वस्तु – मुद्रा

(D) चेक

Answer -A


24. मुद्रा एक अच्छा –

(A) राजा है

(B) सेवक है

(C) भाषिक है

(D) रैयत है

Answer -B


25. ” साख ” का एक पक्ष है ?

(A) मुद्रा

(B) ऋण

(C) आय

(D) व्यय

Answer -B


26. मनुष्य के आर्थिक जीवन में सबसे महत्त्वपूर्ण है ?

(A) जमीन

(B) मुद्रा

(C) खेतों के कागजात

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer -B


27. साख का अर्थ क्या है ? 

(A) ऋण लौटाने की क्षमता

(B) विश्वास करना

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer -C


28. विनिमय की प्रारंभिक अवस्था में व्यापार किस पर आधारित था ? 

(A) वस्तु विनिमय

(B) मौद्रिक विनिमय

(C) चेक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer -A


29. ए. टी. एम. का क्या अर्थ है ?

(A) स्वचालित टॉकिंग मशीन

(B) स्वचालित टेकिंग मशीन

(C) स्वचालित टेलर मशीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer -C


30. निम्नलिखित में कौन विधि ग्राह्य मुद्रा है ?

(A) चेक

(B) ड्राफ्ट

(C) 10 रुपये का नोट

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer -C


 Class10th Economics (मुद्रा  बचत और साख )Chapter VVI Objective Question , कक्षा 10 अर्थशास्त्र “मुद्रा ,बचत और साख ” चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *