12th Hindi 100 Marks

Class 12th Exam Bihar Board Hindi Model Set Question 2022 || 12th Hindi VVI Objective

Class 12th Hindi 2022 Model Set Question for Bihar Board Exam


52. कवि नाभादास किसके समकालीन थे ?
(A) अज्ञेय जी के
(B) पंतजी के
(C) निराला जी के
(D) तुलसीदास के


53. कवि भूषण के दो प्रिय नायक कौन-कौन है ?

(A) अशोक और अजातशत्रु

(B) चाणक्य और चन्द्रगुप्त

(C) छत्रपति शिवाजी और महाराज छत्रसाल

(D) घनानंद और शकटार


54. ‘कामायनी’ जयशंकर प्रसाद की कैसी कृति हैं ?
(A) महाकाव्य
(B) प्रबंध काव्य
(C) खण्ड काव्य
(D) सम्पूर्ण काव्य

55. जयशंकर प्रसाद जी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) वाराणसी में
(B) गया में
(C) राँची में
(D) मुगलसराय में

56. ‘प्रतिध्वनि’ कथा संग्रह किसकी रचना है ?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(C) हरिवंश राय बच्चन
(D) जयशंकर प्रसाद

57. सुभद्रा कुमारी चौहान के जीवन रूपों की एक ही मूल प्रेरणा, एक ही लक्ष्य, एक ही रंग दिखलाई पड़ता है, वह है
(A) पारिवारिक स्वतंत्रता
(B) राष्ट्रीय स्वतंत्रता
(C) सामाजिक स्वतंत्रता
(D) वैयक्तिक स्वतंत्रता

58. युवा कवि के रूप में ज्ञानेन्द्रपति का उदय कब हुआ?
(A) बीसवीं शती के पहले दशक में
(B) बीसवीं शती के दूसरे दशक में
(C) बीसवीं शती के तीसरे दशक. में
(D) बीसवीं शती के आठवें दशक में

59. ‘प्यारे नन्हें बेटे को’ शीर्षक कविता किस कविता संकलन से ली गई है?
(A) आत्महत्या के विरूद्ध
(B) भूरी-भूरी खाक धूल से
(C) मुकुल से
(D) वह आदमी नया गरम कोट पहनकर चला गया विचारों की तरह

60. तुलसीदास का विवाह किनसे हुआ था ?
(A) रत्नावली से
(B) रचनावली से
(C) दुर्गावती से
(D) कलावती से

61. बालकृष्ण भट्ट प्रारंभ में किस विषय का अधययन किए ?
(A) विज्ञान
(B) संस्कृत
(C) हिन्दी
(D) उर्दू

62. लहना सिंह कहाँ के रहनेवाले थे ?
(A) माँझे के
(B) मगरे के
(C) गुरूबाजार के
(D) नगरकोट के

63. जयप्रकाश नारायण किस आंदोलन के क्रम में जेल गए?
(A) नौसैनिक विद्रोह
(B) बंगभंग आंदोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) चुआड़ आंदोलन

64. जयप्रकाश नारायण मार्क्सवादी कब बने थे?
(A) 1922 ई० में
(B) 1924 ई० में
(C) 1925 ई० में
(D) 1926 ई० में

65. “कामिनी तो अपने साथ यामिनी की शांति लाती है’- किस शीर्षक पाठ की यह पंक्ति है?

(A) सिपाही की माँ
(B) रोज
(C) जूठन
(D) अर्धनारीश्वर

66. मालती. के पति का क्या नाम है ?
(A) सुरेश्वर
(B) दिनेश्वर
(C) रामेश्वर
(D) महेश्वर

67. ‘रोज’ शीर्षक कहानी में टिटी किसके शरीर से चिपक कर चुप हो गया था?

(A) महेश्वर के
(B) लेखक के
(C) मालती के
(D) इनमें से किसी के नहीं

68. जब देश के भाग्य का निर्णय हो रहा हो तो व्यक्तियों के भाग्य को पूर्णतया-
(A) याद करना चाहिए
(B) भुला देना चाहिए
(C) पकड़ना चाहिए
(D) मन में बैठा लेना चाहिए ।

69. कर्णाट वंश के राजा थे
(A) राजा. रमण सिंह देव
(B) राजा लक्ष्मण सिंह देव
(C) राजा राज सिंह देव
(D) राजा हरि सिंह देव

70. ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक पाठ के अनुसार – चंपारण में गाँधीजी के चमत्कार की कथा किसने लिखी है ?
(A) राजेन्द्र बाबू ने
(B) देवदास गाँधी ने
(C) रामनौमी प्रसाद ने
(D) बवनजी गोखले ने

71. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी में आँगन के बीचोबीच क्या पड़ी है ?
(A) चौकी
(B) कुर्सी
(C) खस्ताहाल चारपाई
(D) मोढ़ा

72. “जूठन’ शीर्षक आत्मकथा में मरे हुए पशु की खाल कहाँ बिक जाती थी?
(A) बरला में
(B) चंदौली में
(C) मुजफ्फरनगर के चमड़ा बाजार में
(D) शाहजहाँपुर में

73. ‘अखरावट’ किस कवि की रचना है ?
(A) मलिक मुहम्मद जायसी
(B) भूषण
(C) तुलसीदास
(D) नाभादास

74. “कछुक खात, कछु धरनि गिरावत’ – यह पंक्ति किस कविता की है ?
(A) छप्पय
(B) पद (तुलसीदास)
(C) पद (सूरदास)
(D) कवित्त

75. तुलसीदास का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1544 ई०
(B) 1543 ई०
(C) 1545 ई०
(D) 1546 ई०

76. नाभादास ने ज्ञानार्जन कैसे किया ?
(A) विद्यालय द्वारा
(B) शिक्षक द्वारा
(C) सत्संग द्वार
(D) महात्मा द्वारा

77. किनके आचार्य रूप पर कवि रूप भारी पड़ गया ?
(A) तुलसीदास के
(B) भूषण के
(C) ज्ञानेंद्रपति के
(D) रघुवीर सहाय के

78. जयशंकर प्रसाद ने किस उपनाम से ब्रजभाषा में सवैयों की रचना की?
(A) गंगाधर
(B) गजाधर
(C) कृपाधर
(D) कलाधर

79. स्वाधीनता संघर्ष में किनकी सक्रिय भागीदारी रही?
(A) रघुवीर सहाय की
(B) ज्ञानेंद्रपति की
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान की
(D) विनोद कुमार शुक्ल की

80. “सुकून की तलाश’ किसकी रचना है ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) गजानन माधव मुक्तिबोध
(C) रघुवीर सहाय
(D) शमशेर बहादुर सिंह

81. ‘अधिनायक’ कैसी कविता है?
(A) गद्य कविता
(B) व्यंग्य कविता
(C) पद्य कविता
(D) छायावादी कविता

82. “भिनसार’ कविता-संग्रह किसकी रचना है?
(A) अशोक वाजपेयी
(B) रघुवीर सहाय
(C) ज्ञानेंद्रपति
(D) भूषण

83. अशोक वाजपेयी की कविता इनमें से कौन है ?
(A) गाँव का घर
(B) हार-जीत
(C) उषा
(D) जन-जन का चेहरा एक

84. किन विधाओं में विनोद कुमार शुक्ल का अवदान अप्रतिम है ?
(A) कवि और कथाकार
(B) अभिनेता और गायक
(C) नर्तक और तबला वादक
(D) बाँसुरी वादक और लेखक

85. कहाँ जानेवाली सड़क पर किसानों और उनकी पत्नियों का सैलाब उमड़ पड़ा था ?
(A) फ्रांस जानेवाली सड़क पर
(B) गोदरविल जानेवाली सड़क पर
(C) मार्सिले जानेवाली सड़क पर
(D) बोझै जानेवाली सड़क पर

86. ‘घ’ का उच्चारण स्थान क्या है ?
(A) तालु.
(B) मूर्द्धा
(C) कंठ
(D) दंत

87. इनमें शुद्ध शब्द है –
(A) निर्दयी
(B) मंत्रीवर
(C) राजपथ
(D) योगीवर

88. ‘संसार’ शब्द का संधि-विच्छेद है –
(A) सन + सार
(B) सम् + सार
(C) सं + सार
(D) संसा + र

89. ‘दल’ शब्द कौन संज्ञा है ?
(A) द्रव्यवाचक
(B) जातिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) व्यक्तिवाचक

90. ‘रोटी’ शब्द का लिंग निर्णय करें –
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

91. “चूहा बिल से बाहर निकला’ – किस कारक का उदाहरण है ?
(A) संबंधकारक
(B) अपादानकारक
(C) सम्प्रदानकारक
(D) अधिकरणकारक

92. ‘सुगम’ शब्द में उपसर्ग है –
(A) स
(C) सुग
(B) सु
(D) सूग

93. “भिक्षुक’ शब्द में प्रत्यय है –
(A) क
(B) क्षकु
(C) उक
(D) थूक

94. राजदरबार’ शब्द कौन समास है ?
(A) तत्पुरूष
(B) बहुव्रीहि
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व

95. ‘उसने कहा कि मैं निर्दोष हूँ’ – किस वाक्य का उदाहरण है ?
(A) सरल वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं

96. ‘आग’ का पर्यायवाची है –
(A) अमिय
(B) अरविंद
(C) आगार
(D) अनल

97. ‘आयात’ शब्द का विलोम है-
(A) उन्नति
(B) प्रदान
(C) उदय
(D) निर्यात

98. “जिसके आने की तिथि न हो’- के लिए एक शब्द है –
(A) अतीत
(A) अतात.
(B) अल्पज्ञ
(C) अतिथि
(D) अनुपम

99. ‘बात तक न पूछना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) बहाना करना ‘
(B) निरादरं करना
(C) पागल हो जाना।
(D) सिर में दर्द होना

100. विशेषण के कितने भेद होते हैं ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) सात

Bihar Board 12th Exam Hindi ka Model Set Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *