Class 10th Science Metal and Non-Metal chapter Objective Question | 10वीं विज्ञान धातु एवं अधातु चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
धातु एवं अधातु (Metal & Non-Metal)
1. निम्नांकित में कौन उपधातु है?
(A) Fe
(B) Cu
(C) Ni
(D) Sb
Answer-D
2. . सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
(A) सोल्डर
(B) स्टील
(C) टीन
(D) कोई आबंध नहीं
Answer-A
3. पीतल है
(A) धातु
(B) अधातु
(C) मिश्रधातु
(D) उपधातु
Answer-C
4. निम्नलिखित में कौन अधातु है ?
(A) Fe
(B) C
(C) Al
(D) Au
Answer-B
5. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है ?
(A) ताँबा
(B) गोल्ड
(C) जिंक
(D) पोटाशियम
Answer-B
6. निम्नांकित में कौन आयनिक यौगिक है ?
(A) CH4
(B) CO3
(C) CaCI2
(D) NH3
Answer-C
7. ऐल्युमीनियम पर उसके ऑक्साइड की मोटी परत बनाने की प्रक्रिया
(A) एनोडीकरण
(B) यशद्लेपन
(C) क्रोमियम लेपन
(D) मिश्रात्वन
Answer-A
8. निम्नांकित में पीतल किनकी मिश्रधातु हैं ?
(A) Cu + Sn
(B) Cu + Zn
(C) Cu + Au
(D) Fe + Ni
Answer-B
9. पारा और एक अन्य धातु के मिश्रधातु कहते हैं।
(A) पीतल
(B) अमलगम
(C) काँसा
(D) सोल्डर
Answer-B
10. शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है ?
(A) 24 कैरेट का
(B) 22 कैरेट का
(C) 20 कैरेट का
(D) 26 कैरेट का
Answer-A
11. लोहे की परमाणु संख्या है
(A) 23
(B) 26
(C) 25
(D) 24
Answer-B
12. ओजोन के एक अणु में ऑक्सीजन के परमाणओं की संख्या होती है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer-C
13 .अणु में सहसंयोजक बंधकों की संख्या है।
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) एक भी नहीं
Answer-B
14. ऑक्सीजन गैस के एक अणु के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध पाए जाते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) कोई आबंध नहीं
Answer-B
15. निम्नांकित में किस धातु का उपयोग खाना पकाने के बर्तन को बनाने के लिए होता है ?
(A) सोडियम
(B) पारा
(C) कैल्शियम
(D) एल्युमीनियम
Answer-D
16. निम्नांकित को किस धातु को किरोसिन में डुबाकर रखते हैं ?
(A) मैग्नीशियम
(B) सोडियम
(C) पारा
(D) टंग्सटन
Answer-B
17. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहने वालीघात है।
(A) पारा
(B) कैल्शियम
(C) लीथियम
(D) सोडियम
Answer-A
18. निम्नांकित में किस धातु को चाकू से सरलता से काटा जा सकता
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) सोडियम
(D) सीसा
Answer-C
19. निम्नांकित में कौन आयनिक यौगिक नहीं है ?
(A) HCN
(B) CaCl2
(C) KCl
(D) CO2
Answer-D
20. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला ऑक्साइड बनाती है। यह ऑक्साइड जल में विलेय है। यह निम्नांकित में कौन-सा तत्व है ?
(A) कैल्शियम
(B) कार्बन
(C) सिलिकन
(D) लोहा
Answer-A
21. निम्नांकित में कौन-सी धातु जल के साथ बिल्कुल अभिक्रिया नहीं करती है ?
(A) लोहा
(B) ऐल्युमीनियम
(C) चाँदी
(D) पोटैशियम
Answer-C
22. निम्नांकित में कौन-सी धातु ठंडे जल के साथ काफी तेजी से अभिक्रिया करके विस्फोटक आवाज उत्पन्न करती है ?
(A) मैग्नीशियम
(B) ऐल्युमीनियम
(C) कैल्शियम
(D) सोडियम
Answer-D
23. निम्नांकित में कौन-सी विधि लोहे की कड़ाही को जंग लगने से बचाने के लिए उपयुक्त है ?
(A) ग्रीज लगाकर
(B) रंगाई करके
(C) जिंक की परत चढ़ाकर
(D) इनमें से सभी के द्वारा
Answer-C
24. निम्नांकित में कौन-सी अधातु विद्युत का सुचालक है ?
(A) सल्फर
(B) ग्रेफाइट
(C) क्लोरीन
(D) फॉस्फोरस
Answer-B
25. निम्नांकित में कौन-सी धातु विद्युत का सर्वोत्तम चालक है ?
(A) ताँबा
(B) चाँदी
(C) ऐल्युमीनियम
(D) लोहा
Answer-B
26. खाद्य पदार्थ वाले डिब्बों पर जिंक की अपेक्षा टिन का लेप चढ़ाया जाता है क्योंकि टिन की अपेक्षा जिंक
(A) महँगा है
(B) का गलनांक अधिक है
(C) अधिक अभिक्रियाशील है
(D) कम अभिक्रियाशील है
Answer-C
27. निम्नांकित में किस धातु का विस्थापन उसके लवण के विलयन से लोहा द्वारा होता है ?
(A) सोडियम
(B) मैग्नीशियम
(C) कैल्शियम
(D) ताँबा
Answer-D
28. धातु जो सिर्फ अम्लराज में घुलता है, वह है
(A) Al
(B) Fe
(C) AU
(D) Cu
Answer-C
29. बॉक्साइड निम्नांकित में किस धातु का अयस्क है ?
(A) मैग्नीशियम
(B) सोडियम
(C) पोटैशियम
(D) ऐल्युमीनियम
Answer-D
30. अभिक्रिया 2ZnS + 3O2 → ZnO + 2SO2 क्या कहलाती है ?
(A) निस्तापन
(B) जारण
(C) प्रद्रावण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
31. अभिक्रिया ZnCO3→ ZnO + CO2 क्या कहलाती है ?
(A) जारण
(B) निस्तापन
(C) प्रद्रावण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
32. हेमाटाइट निम्नांकित में किस धातु का अयस्क है ?
(A) Fe
(B) A1
(C) Ca
(D) Na
Answer-A
33. संक्षारण की क्रिया निम्नांकित में किसकी उपस्थिति में घटित होती है ?
(A) वायु + H2
(B) वायु + N2
(C) वायु + जलवाष्प
(D) ऑक्सीजन
Answer-C
34. अधातुओं के ऑक्साइड होते हैं
(A) अम्लीय
(B) क्षारकीय
(C) उदासीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
35. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) हीरा
Answer-D
36. सबसे अधिक सक्रिय धातु है
(A) पोटैशियम
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) हीरा
Answer-A
37. मुक्त अवस्था में पाई जाने वाली धातु है
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) सोना
(D) पारा
Answer-C
38. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहने वाली अधातु है
(A) पारा
(B) ताँबा
(C) ब्रोमीन
(D) एल्युमीनियम
Answer-C
39. वैद्युत संयोजन यौगिक जल में प्रायः होता है
(A) अविलेय
(B) अल्पविलेय
(C) विलेय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
40. अधिकतर धातुओं के ऑक्साइड होते हैं
(A) अम्लीय
(B) उदासीन
(C) क्षारकीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
41. निम्नांकित में कौन विद्युत का सुपरिचालक है ?
(A) आयोडीन
(B) ग्रेफाइट
(C) प्लैस्टिक
(D) सल्फर
Answer-B
42. निम्नांकित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?
(A) Cu
(B) Hg
(C) Ag
(D) AU
Answer-A
43. निम्नांकित में कौन निष्क्रिय गैस है ?
(A) H2
(B) He
(C) O2
(D) CO2
Answer-B
44. कौन-सी अधातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहती है ?
(A) ब्रोमीन
(B) आयोडीन
(C) क्लोरीन
(D) ऑक्सीजन
Answer-A
45. विद्युत बल्ब का तंतु किस धातु का बना होता है ?
(A) लोहे का
(B) टंगस्टन का
(C) ताँबे का
(D) सोने का
Answer-B
46. जल के एक अणु में हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात क्या है ?
(A) 1 : 1
(B) 2 : 1
(C) 3 : 1
(D) 2 : 2
Answer-B
47. हीलियम गैस का रासायनिक आचरण निम्नांकित में किसके जैसा है ?
(A) अक्रिय गैस
(B) सक्रिय गैस
(C) उदासीन गैस
(D) इनमें किसी जैसा नहीं
Answer-A
48. निम्नांकित में किसमें सहसंयोजक बंधन है ?
(A) NaCl
(B) MgCl2
(C) HCL
(D) CaCl2
Answer-C
49. स्टेनलेस इस्पात में लोहा एवं कार्बन के अलावे मिले रहते हैं
(A) ऐल्युमीनियम एवं लेड
(B) चाँदी एवं निकेल
(C) निकेल एवं क्रोमियम
(D) मैंगनीज एवं क्रोमियम
Answer-C
50. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?
(A) लिथियम
(B) कैल्सियम
(C) कॉपर
(D) आयरन
Answer-A
51. कार्बन क्या है ?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
52. सिलिका क्या है ?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-D
53. निम्नलिखित में किस धातु पर वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है ?
(A) सोना
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) ताँबा
Answer-A
54. निम्नलिखित में कौन-सा लवण समुद्री जल में पाया जाता है?
(A) LiCl
(B) BasO4
(C) Na3PO4
(D) NaCl
Answer-D
55. क्रियाशील श्रेणी में हाइड्रोजन के नीचेवाली धातुएँ-
(A) अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस बनाती है
(B) अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन आयन बनाती है
(C) जल के साथ साधारण ताप पर ही अभिक्रिया करती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-D
56. निम्नलिखित में किस प्रक्रिया द्वारा धातु अधिक मजबूत हो जाती है ?
(A) विद्युत लेपन
(B) शोधन
(C) मिश्रधातु में परिवर्तन
(D) निस्तापन
Answer-C
57. सोडियम और क्लोरीन के बीच अभिक्रिया होने पर-
(A) सोडियम परमाणु एक इलेक्ट्रॉन प्राप्त करता है
(B) सोडियम परमाणु एक इलेक्ट्रॉन खोकर धनायन बनाता है
(C) क्लोरीन परमाणु एक इलेक्ट्रॉन खोता है
(D) सह संयोजक यौगिक बनता है
Answer-B
58. निम्न में कौन दो इलेक्ट्रॉन खोकर ऑर्गन जैसी स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करता है ?
(A) Mg
(B) Br
(C) Ca
(D) S
Answer-C
59. वह परमाणु जो अपने संयोजी इलेक्ट्रॉन का त्याग आसानी से कर देता है, कहलाता है
(A) विद्युत ऋणात्मक
(B) विद्युत धनात्मक
(C) रेडियो सक्रिय
(D) उपधातु
Answer-B
60. तत्व A का इलेक्ट्रानिक विन्यास 2, 8, 6 और तत्व B का 2, 8, 8, 1 है। A और B के संयोग से बने यौगिक की प्रवृत्ति होगी-
(A) आयनिक
(B) सहसंयोजक
(C) उपसहसंयोजक
(D) अधुणीय
Answer-A
Class 10th Science Metal and Non-Metal chapter Objective Question | 10वीं विज्ञान धातु एवं अधातु चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न