Class 10th Science Life Processes Chapter VVI Objective Question | 10 वीं विज्ञान जैव प्रक्रम चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
जैव प्रक्रम
1. इन्सुलीन की कमी से होता है।
(A) घेंघा
(B) बौनापन
(C) मधुमेह
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
2. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(A) CO2
(B) क्लोरोफिल
(C) सौर प्रकाश
(D) इनमें से सभी
Answer- D
3. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है
(A) हरा
(B) नीला
(C) लाल
(D) सफेद
Answer- A
4. खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है?
(A) मनुष्य
(B) कॉकरोच में
(C) घोड़ा में
(D) ऊँट में
Answer- C
5. दूध से दही बनने में निम्नांकित में कौन सी क्रिया होती है ?
(A) अपघटन
(B) प्रकाश–संश्लेषण
(C) किण्वन
(D) उत्सर्जन
Answer- C
6. कूटपाद किसमें पाया जाता है?
(A) पैरामिशियम
(B) युग्लिना
(C) अमीबा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
7. इनमें कौन मनुष्य के मुखगुहा में पाई जाने वाली लार ग्रंथि नहीं है ?
(A) अग्न्याशय
(B) प्रकाश-संश्लेषण
(C) सबमैंडिबुलर
(D) सबलिंगुअल
Answer- A
8. दाँतों की अच्छी प्रकार से सफाई नहीं करने पर दाँतों पर बनने वाला एक स्थायी परत क्या कहलाता है ?
(A) दंत–अस्थिक्षय
(B) मज्जा–गुहा
(C) डेंटाइन
(D) दंत प्लाक
Answer- D
9. मनुष्य को भोजन के विभिन्न स्वादों का ज्ञान निम्नांकित किस रचना की मदद से होता है ?
(A) दाँत से
(B) लारग्रंथि से
(C) स्वाद कलियों से
(D) दाँत की मज्जा–गुहा से
Answer- C
10. मनुष्य के आहारनाल की लंबाई कितनी होती है ?
(A) 8– 10 मीटर
(B) 8–10 सेंटीमीटर
(C) 2– 4 मीटर
(D) 1– 2 मीटर
Answer- A
11. निम्न में कौन उत्सर्जी अंग है?
(A) वृक्क
(B) अग्न्याशय
(C) आँख
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
12. पैरामीशियम में भोजन का अंतर्ग्रहण शरीर के किस रचना से होता है ?
(A) भोजन–रसधानी से
(B) सीलिया से
(C) कोशिकामुख से
(D) केंद्रक से
Answer- C
13. अमीबा में भोजन का पाचन किस अंगक में होता है ?
(A) कूटपाद में
(B) भोजन रसधानी में
(C) केंद्रक में
(D) साइटोप्लाज्म या कोशिकाद्रव्य में
Answer- B
14. निम्नांकित कौन अमीबा में पोषण की प्रक्रियाओं में एक नहीं हैं ?
(A) अंतर्ग्रहण
(B) पाचन
(C) बहिष्करण
(D) अपघटन
Answer- D
15. निम्नांकित किस रचना की मदद से अमीबा अपना भोजन ग्रहण करता है ?
(A) कूटपाद
(B) न्यूक्लियस
(C) भोजन रसधानी
(D) कोशिकामुख
Answer- A
16. छोटी आँत में भोजन का पाचन पूर्ण होने के बाद वह क्या कहलाता है ?
(A) काइम
(B) सक्कस एंटेरीकस
(C) मल
(D) चाइल
Answer- D
17. इनमें किस रचना के कारण मुखगुहा से भोजन श्वासनली में नहीं जा पाता है ?
(A) कंठद्वार के कारण
(B) एपिग्लैटिस के कारण
(C) ग्रसनी के कारण
(D) ग्रासनली के कारण
Answer- B
18. इनमें कौन आमाशय ग्रंथि या जठर ग्रंथि का भाग नहीं है ?
(A) म्यूकस कोशिकाएँ
(B) जाइमोजिन कोशिकाएँ
(C) मूल पित्तवाहिनी
(D) अम्लजन कोशिकाएँ
Answer- C
19. मनुष्य में पाचन की क्रिया प्रारंभ होती है।
(A) मुखगुहा से
(B) ग्रासनली से
(C) आमाशय से
(D) यकृत से
Answer- A
20. इनमें कौन अवशेषी अंग है ?
(A) ऊपरिगामी कोलन
(B) अधोगामी कोलन
(C) एपेंडिक्स
(D) अनुप्रस्थ कोलन
Answer- C
21. इनमें कौन मनुष्य के छोटी आँत का भाग नहीं है ?
(A) डयूओडिनम
(B) कोलन
(C) जेजुनस
(D) इलियम
Answer- B
22. इनमें से क्या जठर रस में मौजूद नहीं होता है ?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) म्यूकस
(C) पेप्सिनोजन
(D) पित्त
Answer- D
23. ग्रहणी भाग है
(A) मुखगुहा का
(B) आमाशय का
(C) छोटी आंत का
(D) बड़ी आँत का
Answer- C
24. इनमें से किस छिद्र के द्वारा ग्रसनी ग्रासनली से जुड़ा होता है ?
(A) निगल द्वार
(B) कंठ द्वार
(C) मलद्वार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
25. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रम में निम्नलिखित में क्या नहीं होता है ?
(A) पानी का टूटना
(B) CO2 का मुक्त होना
(C) ऑक्सीजन का मुक्त होना
(D) CO2 का उपयोग होना
Answer- B
26. वायुमंडल में CO2 का कितना प्रतिशत है ?
(A) 0.31%
(B) 0.03%
(C) 0.003%
(D) 0.21%
Answer- B
27. स्वपोषी भोजन के लिए आवश्यक है
(A) क्लोरोफिल
(B) सूर्य प्रकाश
(C) H2O एवं CO2
(D) इनमें सभी
Answer- D
28. वैसे पौधे जो पोषण के लिए सड़ी- गली चीजों पर आश्रित रहते हैं, वे क्या कहलाते हैं ?
(A) परजीवी
(B) मृतजीवी
(C) स्वपोषी
(D) परपोषी
Answer- B
29. प्रकाश संश्लेषण में किस पदार्थ का निर्माण होता है ?
(A) CO2 का
(B) H2O का
(C) कार्बोहाइड्रेट का
(D) क्लोरोफिल का
Answer- C
30. मनुष्य के दाँत की सबसे ऊपरी परत क्या है ?
(A) डेंटाइन
(B) इनामेल
(C) मज्जागुहा
(D) अस्थि
Answer- B
31. गोबरछाता (Mushroom) में किस प्रकार का पोषण होता है ?
(A) परजीवी पोषण
(B) स्वपोषी पोषण
(C) मृतजीवी पोषण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
32. निम्नलिखित में कौन स्वपोषी होते हैं ?
(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) सभी जीव
(D) सभी हरे पौधे
Answer- D
33. मनुष्य में ट्रैकिया की लंबाई लगभग कितनी होती है ?
(A) 11 सेंटीमीटर
(B) 18 सेंटीमीटर
(C) 25 सेंटीमीटर
(D) 35 सेंटीमीटर
Answer- A
34. नासिक वेश्म की दीवार जो टेढ़ी-मेढ़ी, घुमावदार प्लेट की तरह होती है, क्या कहलाती है ?
(A) प्रघ्राण
(B) काँची
(C) नासा पट्टिका
(D) श्वास नली
Answer- B
35. मनुष्य में कुछ निम्न स्तनधारियों की अपेक्षा सूघने की क्षमता कम होती है, क्यों ?
(A) नासिका वेश्म की दीवार टेढी– मेढी, घुमावदार प्लट की तरह होती हैं
(B) दोनों नासिक वेश्म नासा पट्टिका के द्वारा एक–दूसरे से पृथक
(C) घ्राण क्षेत्र अत्यधिक बड़ा होता है
(D) घ्राण क्षेत्र अत्यंत छोटा होता है
Answer- D
36. मनुष्य में बाघ नासिक किट भीतर की ओर सीधे कहाँ खुलते हैं ?
(A) नासिका वेश्मों में
(B) प्रघ्राण या प्रकोष्ठ में
(C) ग्रसनी में
(D) स्वरयंत्र या लैरिक्स में
Answer- A
37. निम्नांकित कौन मानव श्वसन तंत्र का भाग नहीं है ?
(A) नासिका छिद्र
(B) श्वास नली
(C) गिल्स
(D) रक्त
Answer- C
38. निम्नलिखित में श्वासनली के लिए क्या सही है?
(A) यह रक्त से भरी होती है
(B) शाखित तथा वायु से भरी होती है
(C) शाखित तथा रक्त से भरी होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
39. एककोशिकीय जीव; जैसे-अमीबा, पैरामीशियम में श्वसन गैसों का आदान- प्रदान निम्नलिखित में किसके द्वारा होता है ?
(A) कोशिकाझिल्ली से विसरण द्वारा
(B) रक्त के माध्यम से
(C) गिल पटलिकाओं द्वारा
(D) फेफड़े द्वारा
Answer- A
40. शिरीय युक्त में ऑक्सीजन की मात्रा वायुमंडलीय हवा की अपेक्षा
(A) बहुत कम होती है
(B) बहुत ज्यादा होती है
(C) समान होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
41. श्वसन के दौरान जब पसलियों के बीच स्थित पेशियाँ संकुचित होती हैं तब
(A) वक्षगुहा संकुचित हो जाता है
(B) वक्षगुहा फैल जाता है
(C) फेफड़े से हवा बाहर निकल जाती है
(D) इनमें कुछ नहीं होता
Answer- B
42. मानव शरीर की कौन-सी रचना वक्षगुहा को उदरगुहा से अलग करती है ?
(A) डायफ्राम
(B) पसलियाँ
(C) प्लूरस मेम्ब्रेन
(D) पैराइटल मेम्ब्रेन
Answer- A
43. निम्नांकित कौन सीधे वायुकोष या एल्विओलाई में खुलती हैं ?
(A) श्वास नली
(B) श्वसनी
(C) श्वसनिका
(D) वायुकोष्ठिका वाहिनियाँ
Answer- D
Class 10th Science Life Processes Chapter VVI Objective Question
44. मनुष्य में नासिक वेश्म का छोटा अग्रभाग जिसमें बाह्य नासिक छिद्र खुलता है, क्या कहलाता है ?
(A) घ्राण क्षेत्र
(B) प्रघ्राण या प्रकोष्ठ
(C) श्वसन क्षेत्र
(D) नासा पट्टिका
Answer- B
45. निम्नांकित किस जंतु में श्वसन फेफड़े द्वारा होता है ?
(A) झींगा में
(B) सीप में
(C) कछुआ में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
46. किस जंतु में श्वसन गैसों (ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड) का आदान-प्रदान रक्त और जल के बीच विसरण के द्वारा होता है ?
(A) अमीबा
(B) पैरामीशियम
(C) मछली
(D) इनमें सभी
Answer- C
47. टिड्डा और तिलचट्टा में श्वसन निम्नांकित किसके द्वारा होता,
(B) गिल्स द्वारा
(A) ट्रैकिया द्वारा
(C) फेफड़े द्वारा
(D) कोशिका झिल्ली द्वारा
Answer- A
48. जंतुओं की अपेक्षा पौधों में श्वसन की गति होती है
(A) धीमी
(B) तीव्र
(C) कभी धीमी कभी तीव्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
49. पौधों में श्वसन किस भाग में होता है ?
(A) जड़ में
(B) तना में
(C) पत्तियों में
(D) प्रत्येक भाग में
Answer- D
50. ऑक्सीजनयुक्त वायु वायुमंडल से पौधों में किन अंगों द्वारा प्रविष्ट होती हैं ?
(A) रंधों द्वारा
(B) वातरंधों द्वारा
(C) अंतरकोशिकीय स्थानों द्वारा
(D) इनमें सभी के द्वारा
Answer- D
51. जीवों के शरीर में ऊर्जा का उत्पादन किस क्रिया द्वारा है?
(A) जनन
(B) नियंत्रण
(C) उत्सर्जन
(D) श्वसन
Answer- D
52. पचे हुए भोज्य पदार्थों से ऊर्जा के उत्पादन में भोजन अणुओं का क्या होता है ?
(A) दहन
(B) ऑक्सीकरण
(C) परिवर्तन
(D) समन्वय
Answer- B
53. समस्त जैव कोशिकाओं में रासायनिक ऊर्जा के सार्वजनिक वाहक का क्या नाम है ?
(A) माइटोकॉण्ड्रिया
(B) हरितलवक
(C) DNA
(D) ATP
Answer- D
54. निम्नलिखित कौन श्वसन क्रिया के उपरांत बनते हैं ?
(A) CO2 और O2
(B) O2, H2O एवं ऊर्जा
(C) CO2, H2O एवं ऊर्जा
(D) O2 एवं H2O
Answer- C
55. ग्लूकोस कितने कार्बन से बना अणु होता है ?
(A) तीन
(B) छ:
(C) पाँच
(D) चार
Answer- B
56. किस क्रिया द्वारा ग्लूकोस के एक अणु से दो अणु पायरूवेट का निर्माण होता है ?
(A) अवायवीय श्वसन
(B) वायवीय श्वसन
(C) किण्वन
(D) संगलन
Answer- A
57. ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में पायरूवेट से इथेनॉल एवं CO2 बनाने की क्रिया कहलाती है ?
(A) विखंडन
(B) दहन
(C) संश्लेषण
(D) किण्वन
Answer- D
58. निम्नलिखित किसमें किण्वन क्रिया होती है ?
(A) पेशी कोशिकाओं में
(B) यीस्ट में
(C) माइटोकॉण्ड्रिया में
(D) सभी जीवों में
Answer- B
59. बहुत ज्यादा चलने या दौड़ने से हमारी मांसपेशियों में क्रैप या तकलीफ क्यों होती है?
(A) इथेनॉल के संचयन से
(B) CO2 के संचयन से
(C) ऊर्जा की कमी से
(D) अधिक मात्रा में लैक्टिक अम्ल के संचयन से
Answer- D
60. पायरूवेट का पूर्ण ऑक्सीकरण कहाँ होता है ?
(A) कोशिकाद्रव्य
(B) पेशी कोशिकाओं में
(C) माइटोकॉण्ड्रिया में
(D) यीस्ट में
Answer- C
61. एक स्वस्थ व्यक्ति का सामान्य स्थिति में रक्तचाप कितना होना चाहिए?
(A) 80/120
(B) 120/80
(C) 160/100
(D) 100/160
Answer- B
62. रक्त परिवहन के दौरान हृदय में रक्त का भरना तथा फिर उसकी बाहर निकलना क्या कहलाता है ?
(A) सिस्टॉल
(B) डायस्टॉल
(C) हृद–चक्र
(D) द्विगुण परिवहन
Answer- C
63. महाधमनी चाप इनमें कहाँ से निकलता है ?
(A) दायाँ आलिंद से
(B) बायाँ आलिंद से
(C) दायाँ निलय से
(D) बायाँ निलय से
Answer-D
64 . द्विदली कपाट कहाँ अवस्थित होता है ?
(A) बायाँ निलय छिद्र पर
(B) दायाँ आलिंद–निलय छिद्र पर
(C) बायाँ आलिंद से
(D) अंतरा- आलिंद भित्ति पर
Answer- A
65 . फुफ्फुस चाप निम्नलिखित में कहाँ से निकलती है ?
(A) बायाँ निलय
(B) दायाँ निलय से
(C) बायाँ आलिंद से
(D) दायाँ आलिंद से
Answer- B
66 . ऑक्सीजन का वाहक कहलाता है?
(A) हिपैरिन
(B) फाइब्रिनोजिन
(C) प्रोथॉम्बिन
(D) हीमोग्लोबिन
Answer- D
67. इनमें किसके कारण रक्त लाल दिखता है ?
(A) हीमोग्लोबिन
(B) हिपैरिन
(C) प्रोथ्रॉम्बिन
(D) फाइब्रिनोजिन
Answer- A
68. इनमें कौन रक्त को थक्का बनाने में सहायक होता है ?
(A) लाल रक्त कोशिकाएँ
(B) फाइब्रिनोजिन
(C) ऑक्सीहीमोग्लोबिन
(D) लसिका
Answer- B
69. रक्त का तरल भाग प्लाज्मा आयतन के हिसाब से पूरे रक्त का करीब कितना प्रतिशत है ?
(A) 25%
(B) 35%
(C) 55%
(D) 75%
Answer- C
70. उच्च श्रेणी के जंतुओं के शरीर का वह कौन तंत्र है जो ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, पोषक तत्वों तथा उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप उत्पन्न पदार्थों को शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में ले जाता है ?
(A) उत्सर्जी तंत्र
(B) रक्त परिवहन तंत्र
(C) श्वसन तंत्र
(D) जनन तंत्र
Answer- B
71 . रक्तचाप का सामान्य से अधिक हो जाना क्या कहलाता है ?
(A) हृदयाघात
(B) हाइपरटेंशन
(C) हाइपोटेंशन
(D) सिस्टोलिक प्रेशर
Answer- B
72. निम्नांकित किसमें शुद्ध या ऑक्सीजनित रक्त का प्रवाह होता है ?
(A) फुफ्फुस शिरा में
(B) फुफ्फुस धमनी में
(C) शिराएँ में
(D) शिरिकाएँ में
Answer- A
73. S- A नोड (साइनुऑरिकुलर नोड) हैं
(A) पेशी ऊतक
(B) तंत्रिका ऊतक
(C) संयोजी ऊतक
(D) कंकाल ऊतक
Answer- B
74. अग्र महाशिराएँ तथा पश्च महाशिरा कहाँ खुलती है ?
(A) बायाँ निलय में
(B) दायाँ निलय में
(C) बायाँ आलिंद में
(D) दायाँ आलिंद में
Answer- D
75. कपाट कहाँ अवस्थित होता है ?
(A) दायाँ आलिंद–निलय छिद्र पर
(B) बायाँ आलिंद–निलय छिद्र पर
(C) फुफ्फुस चाप पर
(D) दाईं और बाईं फुफ्फुस धमनी पर
Answer- A
76. इनमें किसकी दीवार सबसे मोटी होती है ?
(A) बायाँ आलिंद
(B) दायाँ आलिंद
(C) बायाँ निलय
(D) दायाँ निलय
Answer- C
77. मैमेलिया वर्ग के जंतुओं के हृदय में कितने वेश्म होते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Answer- D
78. निम्नांकित कौन हृदय गति के दौरान हृदय और पेरीकार्डियल झिल्ली के बीच होने वाले संभावित घर्षण से बचाता है ?
(A) पेरीकार्डियल गुहा
(B) पेरीकार्डियम
(C) पेरीकार्डियल द्रव
(D) कार्डियक पेशी
Answer- C
79. सीरम कहलाता है
(A) फाइब्रिनोजिनसहित प्लाज्मा
(B) फाइब्रिनोजिनरहित प्लाज्मा
(C) प्रोथ्रॉम्बिनरहित प्लाज्मा
(D) प्रोथॉम्बिनसहित प्लाज्मा
Answer- B
80. रक्त प्लाज्मा में निम्नांकित किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है ?
(A) प्रोटीन की
(B) अकार्बनिक लवण की
(C) ग्लूकोस एवं वसा की
(D) जल की
Answer- D
81. रक्त है
(A) तरल संयोजी ऊतक
(B) वास्तविक संयोजी ऊतक
(C) कंकाल ऊतक
(D) एडिपोज ऊतक
Answer- A
82. पौधों में जल तथा खनिज लवणों के परिवहन की दिशा क्या होती है ?
(A) केवल ऊपर की ओर
(B) केवल नीचे की ओर
(C) ऊपर और नीचे दोनों ओर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
83. खनिज लवणों का अवशोषण पौधे किस रूप में करते हैं ?
(A) अणु के रूप में
(B) यौगिक के रूप में
(C) आयन के रूप में
(D) इनमें सभी रूपों में
Answer- C
84. जल के अवशोषण एवं परिवहन में जड़ की जाइलम वाहिकाओं में उत्पन्न होने वाले दाब को क्या कहते हैं?
(A) परासरण दाब
(B) विसरण दाब
(C) स्फीति दाब
(D) मूलदाब
Answer- D
85. पौधों के बाहरी वायवीय भागों द्वारा जलवाष्प के निकलने की क्रिया कहलाती है
(A) अवशोषण
(B) उत्सर्जन
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) परिवहन
Answer- C
86. चालनी नलिकाएँ कहाँ पाई जाती है ?
(A) जंतुओं में
(B) जाइलम में
(C) फ्लोएम में
(D) एककोशिकीय पौधों में
Answer- C
87. पौधों में खाद्य पदार्थ का परिवहन निम्नांकित किसके द्वारा होता है ?
(A) जाइलम द्वारा
(B) फ्लोएम द्वारा
(C) कोशिका झिल्ली द्वारा
(D) कॉर्टेक्स द्वारा
Answer- B
88. एक कोशिकीय शैवालों में जल का परिवहन होता है
(A) परासरण द्वारा
(B) चालनी नलिकाओं द्वारा
(C) विसरण द्वारा
(D) जाइलम वाहिकाओं द्वारा
Answer- C
89. पानी एवं घुलित खनिज का पौधों में स्थानांतरण होता है
(A) जाइलम नलिकाओं द्वारा
(B) फ्लोएम द्वारा
(C) मृदुकत द्वारा
(D) दृढ़ोतक द्वारा
Answer- A
90. पौधों में खाद्य पदार्थों का स्थानांतरण किस रूप में होता है ?
(A) ग्लूकोस
(B) सूक्रोस
(C) स्टार्च
(D) प्रोटीन
Answer- B
91. फ्लोएम से खाद्य पदार्थों का परिवहन पौधों में किस दिशा में होता है?
(A) केवल नीचे की ओर
(B) केवल ऊपर की ओर
(C) ऊपर और नीचे दोनों ओर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
Class 10th Science Life Processes Chapter VVI Objective Question
92. जल तथा घुलनशील लवण का मूलरोम से पत्तियों तक पहुँचने की क्रिया किस ऊतक द्वारा संपन्न होती है ?
(A) कॉर्टेक्स
(B) फ्लोएम
(C) जाइलम
(D) मूलरोक
Answer- C
93. लैटेक्स सामान्यतः कहाँ पाया जाता है ?
(A) पीपल में
(B) बरगद में
(C) पीलाकनेर में
(D) इन सभी में
Answer- D
94. पौधों में पाया जाने वाला गाढ़ा एवं दुधिया उत्सर्जी तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?
(A) लैटेक्स
(B) रेजिन
(C) गोंद
(D) टैनिन
Answer- A
95. रेजिन एवं गोंद कहाँ संचित रहता है ?
(A) फ्लोएम में
(B) कॉर्टेक्स में
(C) छाल में
(D) पुराने जाइलम में
Answer- D
Class 10th Science Life Processes Chapter VVI Objective Question ,10 वीं विज्ञान जैव प्रक्रम चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
10TH (MATRIC) EXAM | |
Science (विज्ञान) | CLICK |
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) | CLICK |
Mathematics (गणित) | CLICK |