Class 10th Science Electric Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 वीं विज्ञान अध्याय -3 विद्युत चैप्टर का महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
अध्याय -3 विद्युत चैप्टर
1. किस कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने के लिए सूत्र है.?
(A) R= Vx I
(B) R = I/V
(C) R = V/ I
(D) R = V-I
Answer-C
2. विद्युत धारा का S.I. मात्रक है
(A) वोल्ट
(B) कुलॉम
(C) वाट
(D) एम्पियर
Answer-D
3. 1 वोल्ट कहलाता है।
(A) 1 जूल/सेकण्ड
(B) 1 जूल/कुलॉम
(C) 1 जूल/एम्पियर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
4. आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है ?
(A) श्रेणीक्रम
(B) पार्श्वबद्ध
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
5. यदि A और B दो प्रतिरोध पार्श्वक्रम में जुड़े हो, तो उनका समतुल्य प्रतिरोध होगा
(A) A से अधिक
(B) B से अधिक
(C) A और B दोनों से अधिक
(D) A और B दोनों से कम
Answer-D
6. प्रतिरोध R के किसी तार के टुकड़े को पाँच बराबर भागों में काटकर पार्श्वक्रम में संयोजित कर देते हैं। संयोजन का तुल्य प्रतिरोध R’ हो तोR/R , का मान होगा
(A) 1/25
(B) 5
(C) 1/5
(D) 25
Answer-D
7. निम्नांकित में कौन विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता ?
(A) I2R
(B) IR2
(C) VI
(D) V2/R
Answer-B
8. किसी बल्ब से 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित होता है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा
(A) 55Ω
(B) 110Ω
(C) 220Ω
(D) 44Ω
Answer-B
9. एम्पियर-घंटा मात्रक है
(A) शक्ति का
(B) ऊर्जा का
(C) आवेश का
(D) विभवांतर का
Answer-C
10. एक विद्युत हीटर के टर्मिनलों के बोच 60 वोल्ट का विभवांतर रहने पर 4 एम्पियर की विद्युत धारा लेता है। विद्युत हीटर का प्रतिरोध कितना है ?
(A) 4 ओम
(B) 60 ओम
(C) 15 ओम
(D) 240 ओम
Answer-C
11. जूल-कूलॉम (J/C) बराबर होता है
(A) वोल्ट (V) के
(B) एम्पियर (A) के
(C) ओम (2) के
(D) इनमें से किसी के नहीं
Answer-A
12. विभवांतर का SI मात्रक होता है
(A) वाट
(B) एम्पियर
(C) वोल्ट
(D) ओम
Answer-C
13. 1KWh तुल्य है
(A) 3600 J का
(B) 3.6 x 10° J का
(C) 36x 106 J का
(D) 36.00 J का
Answer-B
14. विद्युत शक्ति का SI मात्रक होता है
(A) वोल्ट
(B) वाट
(C) जूल
(D) कूलॉम
Answer-B
15. परिपथ में विद्युत धारा की माप किससे की जाती है ?
(A) वोल्टमीटर
(B) ऐमीटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
16. प्रतिरोध का SI मात्रक क्या है ?
(A) जूल
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) एम्पियर
Answer-C
17. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिह्न नहीं होता है ?
(A) एमीटर में
(B) वोल्टमीटर में
(C) कुंडली में
(D) विद्युत सेल में
Answer-C
18. किसी बल्ब से 1 मिनट में 120 कलम्ब आवेश प्रवाहित हो रहा है, तो विद्युत धारा का मान है।
(A) 1 एम्पियर
(B) 2 एम्पियर
(C) 3 एम्पियर
(D) 4 एम्पियर
Answer-B
19. विद्युत बल्ब का तंतु बना होता है
(A) लोहे का
(B) ताँबे का
(C) टंगस्टन का
(D) एल्युमिनियम का
Answer-C
20. 12V विभवांतर के दो दिनों के बीच कलॉप आवेश को ले जाने में कितना कार्य किया जाता है ?
(A) 12 जूल
(3) 2 जूल
(C) 24 जूल
(D) 6 जूल
Answer-C
21. इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है?
(A) 1.6 x 10 -19कूलॉम
(B) 16 x 10-19 कूलॉम
(C) 0.16 x 10-19 कूलॉम
(D) 1.6 x 1019 कूलॉम
Answer-A
22. 2 ओम, 3 ओम तथा 6 ओम के प्रतिरोधकों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर उनका समतुल्य प्रतिरोध होगा-
(A) 5 ओम
(B) 11 ओम
(C) 1 ओम
(D) 9 ओम
Answer-B
23. विभवान्तर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है।
(A) आमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) गैल्वनोमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
24. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान होगा
(A) बहुत अधिक
(B) बहुत कम
(C) 3 एम्पियर
(D) 4 एम्पियर
Answer-B
25. 1 कूलम्ब विद्युत आवेश कितने प्रोटॉनों से बनता है ?
(A) 1.6 x 10-19
(B) 1.6 x 1019
(C) 6.25 x 1018
(D) 625 x 10-18
Answer-A
26. r ओम प्रतिरोध वाले n प्रतिरोधों को समान्तर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध होगा –
(A) nr
(B) n/r
(c) r/n
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
27. एक विद्युत हीटर की कुंडली जिसका प्रतिरोध 55Ω है, 220V के स्त्रोत से जो विद्युत धारा लेगी, उसका मान होगा
(A) 4 एम्पियर
(B) 40 एम्पियर
(C) 2.5 एम्पियर
(D) 25 एम्पियर
Answer-A
28. किसी चालक के प्रतिरोधकता का मात्रक है –
(A) Q-1
(B) 2 m
(C) Q/m
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
30. हमारे घरों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है, वह –
(A) 220 V पर दिष्ट धारा होती है
(B) 12 V पर दिष्ट धारा होती है
(C) 220V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
(D) 12 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
Answer-C
31. किसी चालक के छोरों के बीच विभवांतर V, प्रतिरोध R एवं प्रवाहित धारा । के बीच संबंध है
(A) I=R/V
(B) R= I/V
(C) R =V /I
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
32. 100 W का विद्युत बल्ब 250 V के विद्युत मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रविाहित धारा का मान होगा
(A) 0.1 एम्पियर
(B) 0-4 एम्पियर
(C) 2.5 ऐम्पियर
(D) 10 एम्पियर
Answer-D
33. जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण होते हैं –
(A) परमाणु
(B) आयन
(C) प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन
Answer-D
34. किसी विद्युत बल्ब पर 200 V तथा 100 W अंकित है। जब इसे 110 वोल्ट पर प्रचालित करते हैं तब इसके द्वारा उपभुक्त शक्ति कि होती है?
(A) 100 W
(B) 75 W
(C) 50 W
(D) 25w
Answer-B
35. 100 W– 200 V के विद्युत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध क्या होगा?
(A) 900 Ω
(B) 484 Ω
(C) 220 Ω
(D) 100 Ω
Answer-B
36.1 ओम और 2 ओम के प्रतिरोधों को श्रेणी क्रम में 6 वोल्ट की बैटरी से जोड़ने पर परिपथ में धारा का मान होगा
(A) 1 एम्पियर
(B) 2 एम्पियर
(C) 4 एम्पियर
(D) 6 एम्पियर
Answer-B
37. ओम के नियम का गणितीय रूप है
(A) I = VR
(B) I= V/R
(C) I =R/V
(D) I = V+ R
Answer-B
38. एकांक धनावेश को दो बिन्दुओं के बीच स्थानांतरित करने में जो कार्य करना पड़ता है, वह कहलाता है।
(A) विद्युतधारा
(B) विभवांतर
(C) प्रतिरोध
(D) विद्युत शक्ति
Answer-C
39. जब किसी तार’ में विद्युतधारा प्रवाहित होती है तब गतिशील कण होते हैं
(A) परमाणु
(B) आयन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) प्रोटॉन
Answer-C
40. एक तार को खींचकर उसकी लम्बाई दुगुना करने पर उसका प्रतिरोध हो जायेगा
(A) आधा
(B) चार गुना
(C) दुगुना
(D) आठ गुना
Answer-B
41. घरों में विद्युत परिपथ समूहित रहता है
(A) श्रेणीक्रम
(B) समान्तर क्रम
(C) मिश्रित क्रम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
42. विद्युत बल्ब के अन्दर लगे टंगस्टन तार के वाष्पीकरण को रोकने के लिए बल्ब में भरी जाती है
(A) हवा
(B) नाइट्रोजन
(C) निष्क्रिय गैस
(D) ऑक्सीजन
Answer-B
43.किसी निश्चित समय में किसी निश्चित प्रतिरोध वाले चालक में उत्पन्न ऊष्मा, धारा के
(A) समानुपाती होती है
(B) वर्ग के समानुपाती होती है
(C) व्युत्क्रमानुपाती होती है ।
(D) वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है
Answer-B
44. यदि किसी परिपथ के किन्हीं दो बिन्दुओं के बीच विभवांतर V हो और उसमें धारा I समय t तक प्रवाहित होती हो, तो कार्य-
(A) VI
(B) VI/t
(C) V/I
(D) VI
Answer-D
45. किसी परिपथ का वह गुण जो विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में बदल देता है, कहा जाता है-
(A) धारा
(B) विभवांतर
(C) प्रतिरोध
(D) शक्ति
Answer-C
Class 10th Science Electric Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 वीं विज्ञान अध्याय -3 विद्युत चैप्टर का महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
10TH (MATRIC) EXAM | |
Science (विज्ञान) | CLICK |
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) | CLICK |
Mathematics (गणित) | CLICK |