10th Science Chapter Wise Question

Class 10th Science Chemical Reactions and Equation Chapter Objective Question | कक्षा 10 वीं विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव चैप्टर वाइज प्रश्न

Class 10th Science Chemical Reactions and Equation Chapter Objective Question | कक्षा 10 वीं विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव चैप्टर वाइज प्रश्न


रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण 


1. इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं 

(A) सहसंयोजी 

(B) वैद्युत संयोजी

(C) कार्बनिक 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B


2.निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है ? 

 (A) O

(B) NO2

(C) NO2 और N2

(D) NO2 और O2

Answer-D


3.निम्नलिखित में से कौन सही है ? 

 (A) Na2CO3•5H20

(B) Na2CO3 .10H2O

(C) Na3CO3.7H2O

(D) Na2CO3.2H2O

Answer-B


4.शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है 

 (A) ऊष्माशोषी

(B) ऊष्माक्षेपी

(C) उभयगामी

(D) प्रतिस्थापन

Answer-B


 5.लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं 

 (A) संक्षारण 

(B) गैल्वनीकरण 

(C) पानी चढ़ाना 

(D) विद्युत अपघटन

Answer-B


6. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से निम्नांकित में कौन-सी क्रिया होती है ?

(A) हाइड्रोजन गैस एवं फेरस क्लोराइड बनता है

(B) क्लोरीन गैस और फेरिक हाइड्रॉक्साइड बनता है

(C) कोई अभिक्रिया नहीं होती है

(D) फेरिक लवण एवं जल बनता है

Answer-A


7.वसायुक्त खाद्य सामग्री को विकृतगंधी होने से बचाने के लिए उसमें मिलाए जाने वाले पदार्थ को कहते हैं

(A) उपचायक 

(B) प्रति-उपचायक

(C) अपचायक 

(D) प्रति-अपचायक

Answer-B


8. वसायुक्त अथवा तैलीय खाद्य सामग्री को जब लंबे समय तक रख दिया जाता है तो वह विकृतगंधी हो जाता है। इसका कारण है उसका

(A) उपचयित हो जाना

(B) अपचयित हो जाना

(C) उदासीन हो जाना 

(D) अपघटित हो जाना

Answer-A


9.अभिक्रिया Zn0+ Co→ Zn + CO2 के बारे में निम्नांकित में कौन सही है ?

(A) ZnO उपचयित होता है

(B) Co2 उपचयित होता है 

(C) ZnO अपचयित होता है

(D) Co2 अपचयित होता है

Answer-C


10. अम्ल और क्षार के बीच अभिक्रिया होने पर लवण एवं जल बनते हैं। यह अभिक्रिया कहलाती है

(A) संयोजन 

(B) अपघटन

(C) उदासीनीकरण 

(D) अवक्षेपण

Answer-C


11. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है ? 

(A) उपचयन

(B) संयोजन

(C) ऊष्माक्षेपी

(D) ऊष्माशोषी

Answer-A


12. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ? 

(A) उपचयन

(B) संयोजन

(C) विस्थापन

(D) अपचयन

Answer-A


13. निम्नांकित में कौन अपचायक है ? 

(A) H2

(B) co

(C) 02

(D) H2S

Answer-A


14.निम्नांकित में कौन उपचायक है ? 

(A) H2

(B) CO

(C) O2

(D) H2S

Answer-C


15. निम्नांकित में रेडॉक्स अभिक्रिया कौन है ? 

(A) Pb (s) + CuCl2 (a q) -→ PbCI2(a q) + Cu (s)

(B) CaCO3 (s) + CaO (s) + CO2 (s)

(C) Na2SO4 (aq) + BaCI2(aq) → BasO4 (s) + 2NaCl (aq) 

(D) MnO2(s) + 4HCl (aq) → MnCI2(aq) + 2H2O + Cl2

Answer-D


16. सिल्वर नाइट के जलीय विलयन में सोडियम क्लॉराइड का जलीय विलयन डालने पर विलयन से सिल्वर क्लोराइड पृथक हो जाता है। इस अभिक्रिया को क्या कहते हैं ? 

(A) विस्थापन

(B) अपघटन

(C) ऊष्माक्षेपी

(D) अवक्षेपण

Answer-D


17. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ सूर्य प्रकाश के प्रभाव से अपघटित हो जाता है? 

(A) KCI

(B) HCL

(C) NaCl

(D) AgBr

Answer-D


18. अभिक्रिया Cuso4 (aq) + Fe (s) → Feso4(aq) + Cu (s) किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) विस्थापन 

(B) अवक्षेपण

(C) अपघटन 

(D) ऊष्मीय अपघटन

Answer-A


19. क्लोरोफिल और सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पौधे वायु से कार्बन डाइऑक्साइड एवं पृथ्वी से जल ग्रहण करके अपना भोजन तैयार करते हैं। यह किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) अपघटन 

(B) प्रकाश रासायनिक

(C) संयोजन 

(D) अवक्षेपण

Answer-B


20. अभिक्रिया 2PbO (s) + C(s)-→ 2Pb (s)+CO2 (g) के लिए निम्नांकित में कौन कथन सत्य है?

(A) सीसा अपचयित हो रहा है

(B) CO2 उपचयित हो रहा है

(C) लेड ऑक्साइड अपचयित एवं कार्बन उपचयित हो रहा है ।

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C


21.अभिक्रिया Cu0 + H20 → Cu + H20 किस प्रकार की अभिक्रिया है? 

 (A) अपचयन

(B) विस्थापन

(C) अपघटन

(D) उपचयन

Answer-A


22. अम्लीकृत जल से होकर विद्युत धारा प्रवाहित करने पर कैथोड पर H2 गैस एवं एनोड पर 02 गैस मुक्त होती है। यह किस प्रकार की अभिक्रिया है

(A) प्रकाश रासायनिक 

(B) उदासीनीकरण

(C) विस्थापन 

(D) वैद्युत अपघटन

Answer-D


23. नम वायु की उपस्थिति में लोहे की बनी नई वस्तुओं पर कुछ समय पश्चात् जंग लग जाता है जिससे काफी क्षति होती है। इस क्रिया को क्या कहते हैं 

(A) अपचयन 

(B) संक्षारण

(C) उदासीनीकरण 

(D) अपघटन

Answer-B


24. कली चूना पर जब जल डाला जाता है तब अभिक्रिया होती है 

(A) ऊष्माक्षेपी 

(B) ऊष्माशोषी

(C) विस्फोटक 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A


25. वे अभिक्रियाएँ जिनके घटित होने में ऊर्जा अवशोषित होती है, कहलाती है 

(A) योगशील अभिक्रिया

(B) प्रतिस्थापन अभिक्रिया 

(C) उपचयन अभिक्रिया

(D) ऊष्मारोधी अभिक्रिया

Answer-D


26. वे अभिक्रियाएँ जिनमें उत्पाद के बनने के साथ-साथ ऊष्मा भी उत्पन्न होती है, कहलाती है 

(A) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया 

(B) ऊष्मारोधी अभिक्रिया

(C) प्रकाश संश्लेषण 

(D) उपचयन अभिक्रिया

Answer-A


27. अभिक्रिया Cao + H2O→ Ca(OH)2 किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है? 

(A) संयोजन

(B) अपघटन

(C) विस्थापन

(D) अवक्षेपण

Answer-A


28. अभिक्रिया 2C+02→ 2CuO किस प्रकार की अभिक्रिया है? 

 (A) अपघटन 

(B) अपचयन

(C) उदासीनीकरण 

(D)अवक्षेपण

Answer-B


29.निम्नांकित में कौन समीकरण संतुलित है ? 

(A) Mg + 02 → MgO

(B) H2 + Cl2→ HCl 

(C) Fe + CI2 → FeCl3 

(D) Zn + H2SO4 → ZnSO4+ H2

Answer-D


30. अभिक्रिया CaCO3(s) →CaO (s) + CO2(g) किस प्रकार की अभिक्रिया है ? 

(A) वियोजन

(B) संयोजन

(C) उभयगामी

(D) प्रतिस्थापन

Answer-A


31. अभिक्रिया Fe2O3+2Al→Al2O3+2Fe किस प्रकार की अभिक्रिया हैं |

(A) वियोजन अभिक्रिया

(B) संयोजन अभिक्रिया 

(C) विस्थापन अभिक्रिया

(D) द्विविस्थापन अभिक्रिया

Answer-C


32. अभिकिया, जिसमें आयनों का आदान-प्रदान होता है, कहलाती है

(A) संयोजन

(B) द्विविस्थापन

(C) अपघटन

(D) अवक्षेपण

Answer-B


33. अभिक्रिया 2 FeSO4(s) →Fe203(s) + SO2(g) + SO3 किस प्रकार की अभिक्रिया है ? 

(A) संयोजन

(B) विस्थापन

(C) अपघटन

(D) अवक्षेपण

Answer-C


34. सिल्वर आयोडाइड का रंग कैसा होता है ? 

(A) पीला

(B) श्वेत

(C) नीला

(D) काला

Answer-A


35. सिल्वर क्लोराइड का रंग कैसा होता है ? 

(A) श्वेत

(B) पीला

(C) लाल 

(D) काला

Answer-A


36. . लाल तप्त लोहा पर जलवाष्य प्रवाहित करने पर निम्नांकित में कौन-सा यौगिक बनता है ? 

(A) FeO

(B) Fe2O3

 (C) Fe3O4

(D) Fe(OH)3

Answer-C


 37. निम्नांकित में कौन-सा युग्म  एकल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है?

(A) NaCl विलयन एवं कॉपर धातु

(B) MgCI2 विलयन एवं ऐल्युमीनियम धातु

(C) FesO4 विलयन एवं सिल्वर धातु

(D) AgNO3 विलयन एवं कॉपर धातु

Answer-D


38. कोई तत्त्व ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्त्व हो सकता है

(A) Ca

(B) C 

(C) Si

(D) Fe

Answer-A


39. जस्ता एवं तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्नांकित में कौन-सा गैस बनता है ?

(A) CO2

(B) N2

(C) H2

(D) SO2

Answer-C


40. रासायनिक अभिक्रियाओं को व्यक्त किया जाता है।

(A) संकेतों के रूप में

(B) अणुसूत्रों के रूप में

(C) समीकरणों के द्वारा 

(D) सरल सूत्रों द्वारा

Answer-C


41. समीकरण के बायें एवं दायें दोनों और प्रत्येक प्रकार के परमाणु की संख्या समान है, यह समीकरण है 

(A) असंतुलित 

(B) संतुलित

(C)द्रव्यमान संरक्षण के नियम के प्रतिकूल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B


42. बूझे हुए चुने का रासायनिक सत्र है 

(A )CaO

(B) Ca2CO3

(C) CaCO4

(D) CaCO3

Answer-A


43. निम्नलिखित में कौन समीकरण असंतलित है? 

(A) H2 + Cl2→ 2HCI

(B) 2KCl03→ 2KC1 + 302

(C) Pb (NO3)2→ PbO + NO2 +O2

(D) 2H2 +02 → 2H20

Answer-C


44. निम्नलिखित में कौन समीकरण संतुलित है?

(A) Fe+Cl →FeCl3

(B) NH4NO2 → N2+ 2H2O

(C) Fe+ O2→ Fe2O3

(D) KBr +CI2 → KCI + Br2

Answer-C


45. क्लोरोफिल और सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पौधे बाय से कार्बन डाइऑक्साइड एवं पृथ्वी से जल ग्रहण करके अपना भोजन तैयार करते हैं। यह किस प्रकार की अभिक्रिया है?

(A) संयोजन 

(B) प्रकाश रासायनिक

(C) विस्थापन 

(D) अवक्षेपण

Answer-C


46. कैल्सियम काबोनेट को गर्म करने पर कैल्सियम ऑक्साइड एवं कार्बन डाई-ऑक्साइड बनते हैं। यह किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?

(A) विस्थापन 

(B) उभय विस्थापन

(C) उदासीनीकरण 

(D) अपघटन

Answer-C


47. निम्नांकित में कौन अवकारक गुण प्रदर्शित करता है? 

(A) H2SO4

(B) O2

(C) H2S

(D) HNO3

Answer-C


48. सिल्वर नाइट्रेट के जलीय विलयन में सोडियम क्लोराइड का जलीय बिलयन डालने पर अविलेय सिल्वर क्लोराइड विलयन से पृथक हो जाता है। इस अभिक्रिया को कहते हैं

(A) उदासीनीकरण 

(B) अपघटन

(C) अवक्षेपण 

(D) ऊष्माक्षेपी

Answer-C


49. सोडियम हाइड्रॉक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया होने पर सोडियम क्लोराइड एवं जल बनते हैं। यह अभिक्रिया कहलाती है

(A) अवक्षेपण 

(B) उदासीनीकरण

(C) अपघटन 

(D) विस्थापन

Answer-C


50. निम्नांकित में रेडॉक्स अभिक्रिया कौन-सी है?

(A) CaCO3→ CaO + CO2

(B) H2+ Cl2 → 2HCI

(C) CaO + 2HCl → CaCl2 + H2

(D) NaOH + HCI →NaCl + H20

Answer-C


51. निम्नलिखित में ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कौन-सी है? 

(A) N2 + O2 → 2NO – जूल

(B) C+ O2 → CO2 + 94.45 Kcal

(C) H2 + I2 + 11.82 Kcal → 2HI 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C


52. निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक है ? 

(A) H2

 (B) CO

(C) H2S

(D) O2

Answer-C


Class 10th Science  Most vvi objective Chapter wise Question |कक्षा 10 वीं विज्ञान का महत्वपूर्णऑब्जेक्टिव चैप्टर वाइज प्रश्न 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *