10th Science Chapter Wise Question

Class 10th Science Carbon & Its Compound VVI Objective Question |10 वीं विज्ञान कार्बन और उसके यौगिक का महत्वपूर्ण प्रश्न


कार्बन और उसके यौगिक 


1. सरलतम हाइड्रोकार्बन है 

(A) मिथेन

(B) इथेन

(C) प्रोपेन

(D) ब्युटेन

Answer-A


2. कार्बन हाइड्रोजन से संयोग कर बनाता है

(A) आयोनिक यौगिक 

(B) हाइड्रोकार्बन

(C) हैलोजन 

(D) अम्लराज

Answer-B


3. वायुमंडल में CO2 गैस की उपस्थिति है

(A) 0.01%

(B) 0.05%

(C) 0.03%

(D) 0.02%

Answer-C


4. बेंजीन का अणुसूत्र क्या है ? 

 (A) CH4

(B) C2H2

(C) C6H6

(D) C2H6

Answer-C


5. सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है 

(A) H2S2O7

(B) H2SO4

(C) H2S2O3

(D) H2S2O8

Answer-B


6. कार्बोक्सिलिक एसिड समूह कौन है ? 

(A) – CHO

(B) –COOH

(C) −CO

(D) – NH2

Answer-B


7. पेंटेन जिसका अणुसूत्र C5H12 है  कि कितने संरचना समावयवी संभव है? 

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

Answer-B


8. वैसे यौगिक जिनके अणुसूत्र समान, किन्तु संरचना सूत्र भिन्न-भिन्न होते हैं, कहलाते हैं

(A) मध्यावयवी. 

(B) संरचना समावयवी

(C) त्रिविम समावयवी 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B


9.  Al4C3 के जल अपघटन से बनता है।

(A) ऐल्कीन

(B) एथीन

(C) मेथेन

(D) एथेन

Answer-C


10.  कैल्शियम कार्बाइड जल के साथ अभिक्रिया करके देता है 

(A) ऐल्केन

(B) एथेन

(C) एथीन

(D) एथाइन

Answer-D


11. मिथेन में कितने सहसंयोजक बंधन होते हैं ? 

(A) 2

(B) 4

(C) 6

 (D) 8

Answer-B


12. ग्लूकोस का आण्विक सूत्र क्या है ? 

(A) C5H12O6

(B) CH3COOH

(C) CH3CHO 

(D) CHCl3

Answer-A


13. खाना बनाते समय यदि बर्तन की तली बाहर से काली हो रही है तो इसका अर्थ है कि

(A) भोजन पूरी तरह नहीं पक रहा है

(B) ईंधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है

(C) ईंधन आर्द्र है 

(D) ईंधन पूरी तरह से जल रहा है

Answer-B


14. चीनी का रासायनिक सूत्र है 

(A) C6H12O6

(B) C12H22O11

(C) CH3COOH

(D) CH3CHO

Answer-B


15. इनमें कौन-सा यौगिक NaHCO3 के संतृप्त जलीय विलयन के साथ अभिक्रिया करके फदफदाहट के साथ CO2 गैस मुक्त करता है ?

(A) एथेनॉल 

(B) एथेन

(C) ऐल्कीन 

(D) एथोनोइक अम्ल

Answer-D


16. एथिल एल्कोहॉल का अणुसूत्र है 

(A) C2H5OH 

(B) CH3OH

(C) C2H6

(D) CH3COO

Answer-A


17. ऐसीटिक अम्ल का IUPAC नाम है। 

(A) मेथेनोइक अम्ल 

(B) प्रोपेनोइक अम्ल

(C) एथेनोइक अम्ल

(D) टार्टरिक अम्ल

Answer-C


18. −COOH अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ?

(A) कीटोनिक 

(B) ऐल्डिहाइड

(C) ईथर

(D) कार्बोक्सिलिक अम्ल

Answer-D


19. ब्यूटेनील का अणुसूत्र C4H8O है। इसका क्रियाशील समूह है 

(A) ऐल्डिहाइडिक 

(B) ऐल्कोहॉलिक

(C) कीटोनिक 

(D) कार्बोक्सिलिक अम्ल

Answer-C


20. >C = 0 अभिक्रिया समूह का नाम क्या है ?

(A) कीटोनिक समूह 

(B) ऐल्कोहॉलीय हाइड्रॉक्सिल समूह

(C) ईथर समूह 

(D) ऐल्डिहाइडिक समूह

Answer-A


21. कार्बोनिल समूह प्रतिकारक कौन है ? 

(A) −CHO

(B) > CO

(C) −COOH

(D) – O−

Answer-B


22. निम्नांकित यौगिकों में कौन जल में अविलेय है ? 

(A) ग्लूकोस

(B) एथेनॉल

(C) एथाइल

(D) एथेनोइक

Answer-C


23. एसीटल्डिहाइड का IUPAC नाम है । 

(A) ऐथेलीन

(B) एथेनल

(C) एथेनॉल

(D) एथेन

Answer-B


24. −CHO अभिक्रियाशील मूलक को कहते हैं 

(A) ऐल्डिहाइड 

(B) ऐल्कोहॉल

(C) कीटोन 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A


25. एथेनॉल की क्षारीय KMnO4 अथवा अम्लीकृत K2Cr2O7 के साथ गर्म करने पर वह उपचयित हो जाता है

(A) मेथेनल में 

(B) एथेन में

(C) एथेनोइक अम्ल में

(D) एथेनोन में

Answer-C


26. एथिल एल्कोहॉल का IUPAC नाम है 

(A) एथेनल 

(B) एथेनॉल

(C) एथेनोन 

(D) एथेनोइक अम्ल

Answer-B


27. एथिल ऐल्कोहॉल का व्यापारिक उत्पादन किस रासायनिक क्रिया द्वारा किया जाता है ?

(A) किण्वन 

(B) उपचयन

(C) अपचयन 

(D) इनमें किसी के द्वारा नहीं

Answer-A


28. निम्नांकित में कौन पदार्थ सांद्र H2SO4 की उपस्थिति में एथेनॉल अभिक्रिया करके एस्टर बनाता है ?

(A) एथेन 

(B) एथेनोइक अम्ल

(C) मेथेन 

(D) मेथेनल

Answer-B


29. निम्नांकित में किसकी थोड़ी मात्रा पीने से मृत्यु हो सकती है ? 

(A) मेथेनॉल 

 (B) एथेनॉल

(C) एथेनोइक अम्ल 

(D) सिट्रिक अम्ल

Answer-A


30. − OH अभिक्रियाशील मूलक वाले यौगिक को क्या कहते हैं ? 

(A) कीटोन

(B) ऐल्कोहॉल

(C) अम्ल

(D) ऐल्डिहाइड

Answer-B


31. −OH अभिक्रियाशील मूलक का नाम क्या है ?

(A) कीटोनिक समूह 

(B) ऐल्कोहॉलीय हाइड्रॉक्सिल समूह

(C) ऐल्डिहाइडिक समूह

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B


32. वह समूह जिस पर किसी कार्बनिक यौगिक के रासायनिक गुण निर्भर करते हैं, कहलाता है

(A) ऐल्किल 

(B) क्रियाशील

(C) फेनिल 

(D) अक्रियाशील

Answer-B


33. ऐल्काइल में कितने सहसंयोजक बंधन होते हैं ? 

(A) 2

(B) 5

(C) 3

(D) 7

Answer-C


34. ऐसीटिलीन के एक अणु में दो कार्बन परमाणुओं के बीच आबंध की संख्या कितनी है ? 

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Answer-C


35. निम्नांकित में किसका सामान्य सूत्र CnH2n-2  है ? 

(A) ऐल्कीन

(B) एल्केन

(C) ऐल्काइन 

(D) इनमें किसी का नहीं

Answer-C


36. एथेनॉल का सांद्र H2SO4 के साथ 170°C पर गर्म करने पर बनता है 

(A) C2H6

(B) C2H2

(C) C2H4

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C


 37. एथिलीन का IUPAC नाम है 

(A) एथेन 

(B) एथीन

(C) एथाइन 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B


38. एल्केन में कार्बन परमाणुओं के बीच संबंध का प्रकार होता है 

(A) एकल बंधन

(B) द्वि-बंधन

(C) त्रि-बंधन

(D) बहुबंधन

Answer-A


39. एथेन का आण्विक सूत्र C7H6  है, इसमें है |

(A) 6 सहसंयोजक बंधक

(B) 7 सहसंयोजक बंधक 

(C) 8 सहसंयोजक बंधक

(D) 9 सहसंयोजक बंधक

Answer-B


40. मेथेन किसका उदाहरण है ? 

(A) संतृप्त हाइड्रोकार्बन

(B) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन 

(C) ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन

(D) अकार्बनिक यौगिक

Answer-A


41. CnH2n+2 किसका सामान्य सूत्र है ? 

 (A) ऐल्केन

(B) ऐल्कीन

(C) ऐल्काइन

(D) एथाइल

Answer-A


42. कार्बन यौगिकों में कार्बन की संयोजकता होती है 

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 1

Answer-C


43. एथीन के एक अणु में दो कार्बन परमाणुओं के बीच आबंध की संख्या कितनी है ?

(A) 2

(B) 3

(C) 1

(D) 4

Answer-A


44. CnH2n किसका सूत्र है ?

(A) ऐल्केन

(B) ऐल्कीन

(C) ऐल्काइन 

(D) इनमें से किसी का नहीं

Answer-B


45. निम्नांकित कार्बनिक यौगिकों में कौन-सा यौगिक ऐल्काइन है ? 

(A) ऐसीटिलीन 

(B) मिथेन

(C) एथिल ऐल्कोहॉल

(D) क्लोरोफॉर्म

Answer-A


46. निम्नांकित में किस हाइड्रोकार्बन में कार्बन-कार्बन परमाणु के बीच तीन आबंध होता है ?

(A) CH4

(B) C2H6

(C) C3H4

(D) C3H8

Answer-C


47. उच्च एल्कोहॉल के हाइड्रोजन सल्फेट व्युत्पन्न के सोडियम लवण कहलाते हैं 

(A) प्लैस्टिक

(B) साबुन

(C) उत्प्रेरक

(D) अपमार्जक

Answer-D


48. उच्च वसीय अम्लों के सोडियम लवण कहलाते  है 

(A) साबुन

(B) अपमार्जक

(C) प्लैस्टिक 

(D) रबर

Answer-A


49. निम्नाकित में कौन सा एरोमैटिक यौगिक हैं ?

(A) बेंजीन

(B) मेथेन

(C) ब्यूटेन

(D) प्रोपेन

Answer-A


50.  निम्नांकित में कौन सी गैस धातुओ को जोड़ने में प्रयुक्त होती है। 

(A) एथेन

(B) मेथेन

(C) एथाइन

(D) एथिलीन

Answer-C


51. इथेन  में कार्बन – कार्बन के बीच दो आबंध मौजूद हैं, जिनमें 

(A) एक सिग्मा (σ) एक पाई (π) आबंध हैं

(B) दोनों सिग्मा (σ) आबंध है

(C) दोनों पाई (π) आबंध है 

(D) दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबंध है

Answer-A


52. इथेन में कितने सहसंयोजक आबंध है?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 7

Answer-D


53. नीला थोथा (तृतिया) का रासायनिक सूत्र क्या है? 

(A) CuSO4.7H2O

(B) CuSO.5H2O

(C) CuSO4.4H2

(D) CuSO.10H2O

Answer-B


54. नाइट्रोजन अणु में कितने सहसंयोजक बंधन होते हैं?

(A) 1

(B) 2

(C) 4

(D) 3

Answer-D


55. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या  है?

(A) CaCO3

(B) Mg(HCO3)2

(C) Ca(HCO)2

(D) Mg(CO)2

Answer-A


56. सोडियम कार्बोनेट का अणुसुत्र  हैं ?

 (A) Na2CO

(B) NaHCO3 

(C) Na2CO2 

(D) NaCl

Answer-A


57. कर्सबोनिल  समूह को सूचित किया जाता है

(A) −CHO द्वारा 

(B) −COOH द्वारा

(C) −CO द्वारा 

(D) −COCI2 द्वारा

Answer-C


 58. निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन में तीन आबंध होते हैं? 

|(A) CH4

(B) C2H6

(C) C3H4

(d) C3H8

Answer-C


59. निम्नलिखित में कौन-सा ऐरोमेटिक हाइड्रोकार्बन है? 

(A) CH4

(B) C2H4

(C) C6H6

(D) C3H8

Answer-C


60. एथेनॉल बनता है। 

 (A) −OH

(B) −CHO

(C) −COOH

(D) > CO

Answer-A


61. निम्नलिखित में कौन युग्म समावयवी है? 

(A) C2H6 और C6H6

(B) C5H10 और C5H12 

(C) C2H5OH और CH3OCH3

(D) CH4 और C2H6

Answer-C


62. निम्नलिखित में कौन सहसंयोजी यौगिक है? 

(A) CH4

(B) NaCl

(C) CaCl2

(D) Na2O

Answer-B


63. N2 अणु में नाइट्रोजन परमाणुओं के बीच कितने सहसंयोजन आबंध होते हैं |

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C


64. −OH− का क्रियाशील मूलक कौन है ? 

(A) कीटोन 

(B) एल्डिहाइड

(C) अल्कोहल 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C


65. अक्रिय तत्व कौन है ?

(A) कार्बन 

(B) हीलियम

(C) सोना

(D) हाइड्रोजन

Answer-B


66.  क्लोरीन की संयोजकता क्या है ? 

(A) 1

(B) 2

(C) −1

(D) −2

Answer-B


67. हाइड्रोकार्बन कौन है ? 

(A) H2O

(B) C6H12O6

(C) CO2

(D) HNO3

Answer-B


68. सबसे कठोर तत्त्व कौन है ?

(A) पत्थर

(B) हीरा

(C) कार्बन

(D) ऑक्सीजन

Answer-B


69. प्रयोगशाला  में संश्लेषित पहला कार्बनिक यौगिक है

(A) CH4

(B) CH3COCH3

(C) NH2-CO-NH2 

(D) CH3COOH

Answer-C


70. प्रथम कार्बनिक यौगिक यूरिया का संश्लेषण किसने किया था ?

(A) कोल्बे ने 

(B) वोहलर ने

(C) बर्जिलियस ने 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B


71. जीवन शक्ति के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ? 

(A) बर्जिलियस ने

(B) लभ्वाजे ने

(C) वोहर ने

(D) कोल्बे ने

Answer-A


72. कार्बनिक यौगिकों में निम्नांकित कौन-से गुण पाए जाते हैं ? 

(A) ये रंगहीन एवं गंधहीन होते हैं

(B) इनके क्वथनांक अथवा द्रवाांक निम्न होते हैं ।

(C) ये कार्बनिक विलायकों में अविलेय होते हैं 

(D) ये समावयवता प्रदर्शित नहीं करते

Answer-B


73. कार्बनिक यौगिकों में तत्त्वों के संयोग का आधार होता है प्रायः 

(A) विद्युत संयोजकता

(B) सहसंयोजकता

(C) उपसहसंयोजकता 

(D) इनमें कोई नहीं

Answer-B


74. CH3 −CH2 −OH और CH3 −O−CH3 किस प्रकार के समावयवी हैं ?

(A) स्थान समावयवी 

(B) क्रियाशील समावयवी

(C) श्रृंखला समावयवी

(D) सममूलक 

Answer-B


75. अणुसूत्र C5H12 के कितने शृंखला समावयवी होंगे ?

(A) 2

(B) 3 

(C) 4

(D) 5

Answer-B


76. 1-ब्यूटीन तथा 2-ब्यूटीन किस प्रकार के समावयवी हैं ? 

(A) स्थान समावयवी 

(B) क्रियाशील समावयवी

(C) श्रृंखला समावयवी 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A


77. हीरे में कार्बन परमाणुओं को बाँधे रखनेवाले कौन-से बंध हैं ? 

(A) आयनिक 

(B) सहसंयोजी

(C) द्विध्रुवीय 

(D) वान डर वाल्स बल

Answer-B


78. कौन-सा हाइड्रोकार्बन कमरे के ताप पर ठोस हैं ? 

(A) CH4

(B) C3H8

(C) C8H18

(D) C20H42

Answer-D


79. निम्न में कौन योगशील अभिक्रियाएँ प्रदर्शित करता है ? 

(A) ऐल्केन 

(B) ऐल्कीन

(C) ऐल्किल समूह 

(D) इनमें सभी

Answer-B


80. निम्न में किसके जल अपघटन से मेथेन बनता है ? 

(A) CaC2

(B) Al4C3

(C) CH3Cl

(D) HCHO

Answer-B


81. विसरित (diffused) सूर्य के प्रकाश में मेथेन क्लोरीन केआधिक्य में अभिक्रिया करके देता है-

(A) CHCl3 

(B) CCI4

(C) CH3CI

(D) CH3CI2

Answer-B


Class 10th Science Carbon & Its Compound VVI Objective Question | 10 वीं विज्ञान कार्बन और उसके यौगिक का महत्वपूर्ण प्रश्न

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *