10th Science Chapter Wise Question

Class 10th Science Acid Base and Salt Chapter Objective Question | 10 वीं विज्ञान का महत्वपूर्ण चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Class 10th Science Acid Base and Salt Chapter Objective Question | 10 वीं विज्ञान का महत्वपूर्ण चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव प्रश्न


अम्ल, क्षारक एवं लवण


1. निम्नांकित में कौन लवण है ? 

(A) HCI 

(B) NaOH

(C) K2SO4

(D) NH3OH

Answer-C


2. हमारा शरीर pH के कितने परास के बीच कार्य करता है ? 

(A) 6.0 से 6.

(B) 7.0 से 7.8

(C) 2.1 से 3.

(D) 5.1से 5.8

Answer-B


3. क्षारकीय विलयन का pH मान कितना होता है ? 

(A) 7 से कम 

(B) 7 से धिक

(C) 3 से कम 

(D) 5 से कम

Answer-B


4. निम्नांकित में कौन विजातीय यौगिक है ?

 (A) चूना पत्थर 

(B) खड़िया

(C) संगमरमर

(D) पेरिस प्लास्टर

Answer-D


5. निम्नांकित के pH का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मान देता . 

 (A) 2

(B) 7

(C) 6

(D) 13

Answer-D


 6. NaOH का 10 ml विलयन HCI के 8 ml विलयन से पूर्णतः उदासी हो जाता है। NaOH के उसी विलयन का 20 ml HCL के उसी विलयन के कितनी मात्रा से पूर्णतः उदासीन होगा ?

(A) 4 ml

(B) 8 ml

(C) 12 ml

(D) 16 ml

Answer-D


7. कोई विलयन अंडे के पीसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूना जल को दुधिया कर देता हैं। इस विलयन में निम्नांकित में कौन-सा पदार्थ उपस्थित है ?

(A) NaCl

(B) HCl

(C) LiCl

(D) KCl

Answer-B


8. सोडियम हाइड्रॉक्साइड जिंक से अभिक्रिया करके निम्नांकित मैं कौन-सा उत्पाद बनाता है ?

(A) Na2ZnO + H

(B) NaznO2+ H2

(C) Na2Zn2+ H2

(D) Na2ZnO2 + H2

Answer-D


9. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है। 

 (A) NaHCO3

(B) NaOH

(C) Na2CO3

 (D) KOH

Answer-A


10. नीला थोथा (तूतिया) का रासायनिक सूत्र है. 

(A) CuSO4 . 7H2

(B) CuSO4. 5H2O

(C) CuSO4 . 4H2O

(D) CuSO4. 10H2O

Answer-B


11. सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र क्या है ? 

(A) Na2Co3

(B) NaHCO3

(C) K2Co3

(D) NaCl

Answer-A


12. एक्वारेजिया मिश्रण में HCI और HNO, का अनुपात होता है 

(A) 3 : 1

(B) 1 : 3

(C) 2 : 2

(D) 1 : 2

Answer-A


13. चूना जल का रासायनिक सूत्र है 

(A) CaO

(B) CaCl2

(C) CaOCl

(D) Ca(OH)2

Answer-D


14. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है। उसका pH मान होगा 

 (A) 11

(B) 10

(C)

(D) 8

Answer-B


15. विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है 

(A) CaCl2

 (B) CaO

(C) CaOCl2

(D) CaOCl

Answer-C


16. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है

(A) CaCO3

(B) MgCO3

(C) Ca(HCO3)O2

(D) Mg(HCO3)2

Answer-A


17. बेकिंग पाउडर एक मिश्रण है

(A) Na2CO3 एवं CaO का

(B) NaHCO3 एवं सीटिक अम्ल का

(C) Ca(OH)2 वं Na2o का 

(D) NaHCO3 एवं टार्टरिक अम्ल का

Answer-D


18. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया अर्थात् [Mg(OH)2] के जलीय विलयन का निम्नांकित में किस रूप में उपयोग होता है ?

(A) ऐटैसिड 

(B) ऐनालजेसिक

(C) ऐंटिबायोटिक 

(D) ऐंटिसेप्टिक

Answer-A


19. अपच का उपचार करने के लिए निम्नांकित में किस औषधि का उपयोग होता है ?

(A) ऐंटिबायोटिक (प्रतिजैविकी)

(B) ऐनालजेसिक (पीड़ाहारी

(C) ऐंटैडिस (प्रतिअम्ल)

(D) ऐंटिसेप्टिक (रोगाणुरोधक)

Answer-C


20. धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र है। 

(A) CuSO4.5H2

(B) Na2CO3.10H2

(C) Na2CO3.7H2

(D) Caso4.H20

Answer-B


21. निम्नांकित में कौन सही है ?

(A) Na2CO3.5H2

(B) Na2CO3.10H2O

(C) Na2CO3.7H2

(D) Na2CO3.2H2O

Answer-B


22. अम्ल वर्षा कहलाने के लिए आवश्यक है कि वर्षा के जल का pH मान 

(A) 7 से कम हो जाए

(B) 5.6 से कहो जाए 

(C) 8.6 से अधिक हो जा

(D) 10 हो जाए

Answer-B


23. हमारा शरीर pH मान के किस परिसर में सही तरीके से कार्य करता 

(A) 23

(B) 57

(C) 7.07.8

(D) 9.09.5

Answer-C


24. Pb(OH)NO3 किस प्रकार का लवण है ? 

(A) अम्लीलवण 

(B) सामान्य लवण

(C) क्षारकीय लवण 

(D) मिश्रिलवण

Answer-C


25. निम्नांकित में कौन अम्लीय ऑक्साइड है ?

(A) Cao

(B) So2

(C) Mgo

(D) Cuo

Answer-B


26. निम्नांकित में कौन क्षारकीय ऑक्साइड है ? 

(A) So2

(B) NO2

(C) P205

(D) Na2o

Answer-D


27. बहुक्षारक अम्ल (Polybasic acid) के आंशिक उदासीनीकरण से. प्राप्त होता है

(A) अम्ल लवण 

(B) क्षारकीय लवण

(C) सामान्य लवण 

(D) मिश्रिलवण

Answer-A


28. कार्बन डाइऑक्साइड जल से अभिक्रिया करके बनता है 

(A) सल्फ्यूरस अम्ल 

(B) कार्बोनिक म्ल

(C) कार्बोलिक अम्ल 

(D) सल्फ्यूरिक अम्ल

Answer-B


29. निम्नांकित में संश्लेषित सूचक कौन है ? 

(A) लिटमस पत्र 

(B) हल्दी

(C) लाल पत्तागोभी 

(D) मेथिल ऑरेंज

Answer-D


 30. निम्नांकित में प्राकृतिक सूचक कौन है ? 

(A) हल्दी 

(B) मेथिल ऑरेंज

(C) फेनॉल्पथैलीन 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A


31. लिटमस विलयन बैंगनी रंजक होता है, जो निम्नांकित में कि निकाला जाता है ?

(A) लाइकेन 

(B) लाल पत्तागोभी

(C) हल्दी 

(D) पेटूनिया फूल

Answer-A


32. जल में घुलनशील क्षारक क्या कहलाते हैं ? 

(A) अम्ल 

(B) क्षार 

(C) लवण 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B


33. एक विलयन नीले लिटमस को लाल कर देता है। इस विलयन की pH मान संभवतः होगा 

 (A) pH = 6

(B) pH= 8

(C) pH = 12

(D) pH = a

Answer-A


34. जल का pH मान कितना होता है ? 

(A) 7

(B) 3

(C) 4

(D) 10

Answer-A


35. किसी भी उदासीन विलयन का pH मान होता है  

(A)5

(B)

(C) 14

(D) 0

Answer-B


36. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन से होकर विद्युत धारा प्रवाहित करने पर यह वियोजित होकर सोडियम हाइड्रॉक्साइड बनता है। इस प्रक्रिया को कहते हैं 

(A) क्लोरोक्षार अभिक्रिया 

 (B) क्लोर अभिक्रिया

(C) वियोजन अभिक्रिया

(C)संयोजन भिक्रिया

Answer-A


37. निम्नांकित विलयनों में कौन सबसे अधिक अम्लीय है ? 

(A) pH=1

(B) pH=5

(C) pH= 8

(D) pH= 10

Answer-A


38. अम्लीय विलयन का pH मान होता है 

(A)

(B) 7 से कम

(C) 7 से अधिक 

(D) 10

Answer-B


39. जलीय विलयन में हाइड्रोजन आयन वस्तुतः

(A) H+ के रूप में उपस्थित रहता है

(B) OHके रूप में उपस्थित रहता है

(C) H2O+ के रूप में उपस्थित रहता है

(D) H2O के रूप में उपस्थित रहता है

Answer-C


40. वे विलयन जो नीले लिटमस को लाल कर देते हैं, कहलाते हैं

(A) अम्ल 

(B) लवण

(C) क्षारक 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A


41. सक्रिय धातुएँ अम्ल से विस्थापित करती है 

(A) Cl2

(B) 02

(C) H2

(D) SO2

Answer-C


42. निम्नांकित में कौन लवण है ? 

(A) HCI

(B) NaCI

(C) NaOH

(D) KOH

Answer-B


43. निम्नांकित यौगिकों में कौन अम्ल है ? 

(A) CuO

(B) H2SO4

(C) Na20

(D) Ca(OH)2

Answer-B


44. सोडियम कार्बोनेट के जलीय विलयन में मेथिल ऑरेंज का विलयन मिलाने पर विलयन का रंग परिवर्तित होकर कैसा हो जाता है ? 

(A) पीला

(B) लाल

(C) हरा

(D) नीला

Answer-A


45. निम्नांकित में कौन एक अम्ल है? 

(A) Na0 

(B) Ca (OH)2

(C) Cuo 

(D) HNO3

Answer-D


46. निम्नांकित में कौन-भस्म नहीं है ? 

(A) KOH

(B) Zno

(C) AI (OH)3

(D) NaCl

Answer-D


47. निम्नांकित में किन में अम्ल के गुण नहीं होते हैं?

(A) जो लाल लिटमस पत्र को नीला करते हैं

(B) जिनका स्वाद खट्टा होता है 

(C) जो धातु से अभिक्रिया करते हैं 

(D) जो क्षासे अभिक्रिया करते हैं

Answer-A


48. ऐसीटिक अम्ल दुर्बल अम्ल है क्योंकि 

(A) इसका जलीविलक्षारीय है

(B) यह पूर्णतः आयनित होता है

(C) यह आंशिक रूसे आयनित होता है 

(D) इसमें COOH समूह होता है

Answer-C


49. निम्नांकित में कौन प्रबल भस्म है ? 

(A) NH4 OH 

(B) NaOH

(C) Mg (OH)2

 (D) Cu (OH)2

Answer-B


50. निम्नांकित में कौन भास्मिक आक्साइड है ?

(A) Co2

(B) Na2O

(C) SO2

(D) P205

Answer-B


51. सोडियम सल्फेट का जलीय विलयन

(A) उदासीन होगा

 (B) क्षारीय होगा

(C) अम्लीय होगा

(D) बफर होगा

 

Answer-A


52. आरहेनियस अम्ल जलीय विलयन में 

 (A) [OH] बढ़ाता है

(B) [H] बढ़ाता है 

(C) लवण बनाता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B


53. निम्नांकित में किस अवस्था में ऐसीटिक अम्ल विद्युत का संचालन करता है?

(A) टालूइन के विलयन में

(B) जल के विलयन में 

(C) किरोसिन में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B


54. जलीय विलयन में ऐसीटिक अम्ल का आयतन 

(A) नहीं होता है

(B) आंशिरूप में होता है 

(C) पूर्णतः होता है

(D) अनुत्क्रमणीय होता है

Answer-B


55. सबसे अधिक भास्मिक ऑक्साइड है।

(A) K2o

(B) B203

(C) so2

(D) NO2

Answer-A


Class 10th Science Most vvi Chapter wise Objective Question| 10 वीं विज्ञान का महत्वपूर्ण चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव प्रश्न 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *