10th Sanskrit Chapter Wise

Class 10th Sanskrit VVI Objective Question | संस्कृत गद्य भाग -2 कर्णस्य दानवीरता महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


कर्णस्य दानवीरता


1. शक्र ने कर्ण से छलपूर्वक क्या ले लिया ?  

(A) कवच 

(B) कुण्डल

(C) कवच और कुण्डल दोनों

(D) धनुष वाण इन्द्र

Answer- C


2. किस रूप में कर्ण के समक्ष आया ?

(A) साधु .. 

(B) पाच

(C) दाता 

(D) ब्राह्मण

Answer-D


3. ‘भवन्तमहमेव नमस्करोमि ।’ किसका कथन है ?

(A) शक्र 

(B) कर्ण

(C) भीष्म 

(D) कुन्ती

Answer-B


4. ‘नेच्छामि नेच्छामि’ किसने बार-बार कहा ? 

(A) कुन्ती 

(B) शक्र

(C) कर्ण 

(D) शल्य

Answer-B


5. इन्द्र ने कर्ण से छल क्यों किया ? 

 (A) कृष्ण की सहमति के लिए

(B) कौरवों को जीताने के लिए 

(C) अर्जुन की सहायता के लिए

(D) पाण्डवों को हराने के लिए

Answer-C


6. ‘कर्णभार’ रूपक के रचनाकार कौन हैं ?

(A) कालिदास 

(B) महर्षि व्यास

(C) भवभूति 

(D) महाकवि भास

Answer-D


7. ‘अङ्गराज’ किसे कहा गया है ? 

 (A) कर्ण 

(B) शल्य

 (C) अर्जुन 

(D) दुर्योधन

AnswerA-


8. कर्ण शक्र को चौथी बार क्या देना चाहा ?

(A) हाथी 

(B) घोड़ा

(C) गाय 

(D) सोना

Answer-D


9. कर्ण किस देश का राजा था ? 

(A) अंग देश का 

(B) बंग देश का (C) मध्य देश का 

(D) हस्तिनापुर का

Answer-A


10. इन्द्र क्या चाहता था ? 

 (A) भिक्षा 

(B) शिक्षा

(C) राज्य 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A


11. इन्द्र को अभिष्ट फल कौन देना चाहता है ? 

 (A) कृष्ण 

(B) कर्ण

(C) अर्जुन 

(D) युधिष्ठिर

Answer-B


12. कर्ण को कवच कुण्डल विहीन करने की योजना किसकी थी ? 

(A) अर्जुन की 

(B) कृष्ण की

(C) युधिष्ठिर की 

(D) कौरव की

Answer-B


13. समय समाप्त होने पर क्या नष्ट हो जाती है ? 

(A) आयु

(B) शिक्षा 

(C) हान

(D) दान

Answer- C


14. सनातन अक्षुण्ण क्या रहता है ? 

(A) विद्या 

(B) दान

(C) धन 

(D) आयु

Answer-B


15. “महत्तरां भिक्षा याचे’ वह किसकी उक्ति है ?

 (A) कर्ण की 

(B) शल्य की

(C) शक्र की 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C


16. दानवीर कौन था ? 

 (A) कर्ण 

(B) इन्द्र

(C) कृष्ण 

(D) अर्जुन

Answer-A


17. ‘कर्णस्यदानवीरता’ पाठ कहाँ से संकलित है ?

(A) वासवदत्ता से 

(B) कर्णभार से

(C) महाभारत से 

(D) कुरूक्षेत्र से 

Answer-B


18. कुंती पुत्र कौन था ? 

(A) कर्ण 

(B) ब्रह्मा

 (C) दुर्योधन 

(D) इन्द्र

Answer-A


19. ‘कर्णभार’ का उपजीव्य ग्रंथ कौन है ? 

(A) रामायण 

 (B) महाभारत

 (C) रघुवंश 

(D) भागवत पुराण

Answer-B


20. कर्ण कौन था ?

 (A) कुन्ती का पुत्र 

(B) कौरव का पुत्र

(C) द्रोण का पुत्र

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer-A


21. महाभारत किसकी कृति है ? 

(A) व्यास की 

 (B) वाल्मीकि की

(C) भृगु की 

 (D) कश्यप की

Answer-A


22. महाभारत में कितने पर्व हैं ? . 

(A) 12: 

(B) 14

(C) 18 

(D) 20

Answer-C


23. ब्राह्मण के वेश में कर्ण के समीप कौन जाता है ?

(A) अर्जुन 

(B) कृष्ण

(C) इन्द्र 

(D) कुबेर

Answer-C


24. कर्ण ब्राह्मण वेशधारी इन्द्र को पहले क्या देना चाहता है ? 

(A) हजार गायें

 (B) हजार हाथी

(C) अपर्याप्त सोना

 (D) कवच और कुण्डल

Answer-A


Class 10th Sanskrit VVI Objective Question , संस्कृत गद्य भाग -2 कर्णस्य दानवीरता महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *