Class 10th Sanskrit Most VVI Objective Question | संस्कृत गद्य भाग -2 व्याघ्नपथिक – कथा महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
व्याघ्नपथिक – कथा
1. ‘व्याघ्नपथिक – कथा’ हितोपदेश के किस भाग से संकलित है?
(A) सुहृद् भेद
(B) पथिक
(C) सन्धि
(D) मित्रलाभ
Answer– D
2. ‘इदं स्वर्णकवणं गृह्यताम्’ यह उक्ति किसकी है ?
(A) बाघ
(B) पथिक
(C) कौन्तेय
(D) लेखक
Answer– A
3. ‘कथं मारात्मके त्वयि विश्वासः ?’ किसकी उक्ति है ?
(A) बाघ
(B) पथिक
(C) धार्मिक
(D) लेखक
Answer– B
4. पथिक स्नान करने कहाँ गया ?
(A) तालाब
(B) नदी
(C) झरना
(D) समुद्र
Answer– A
5. दान किसको देना चाहिए ?
(A) धनी को
(B) दरिद्र को
(C) बूढे को
(D) लाचार को
Answer– B
6. ‘अहह, महापंके पतितोऽसि।’ किसने कहा ?
(A) बाघ
(B) पथिक
(C) धार्मिक
(D) साधु
Answer– A
7. ‘भाग्येनैतत्संभवति’ किसने सोचा ?
(A) पथिक ने
(B) चोर ने
(C) भिखारी ने
(D) किसी ने नहीं
Answer– A
8. ‘कुत्र तव कङ्कणम्’ किसने कहा ?
(A) चोर ने
(B) उचक्का ने
(C) पथिक ने
(D) शिक्षक ने
Answer– C
9. औषधि का प्रयोजन किसके लिए नहीं है ?
(A) धनवान के लिए
(B) विद्यावान के लिए
(C) धनहीन के लिए
(D) निरोग के लिए
Answer– D
10. कीचड़ में कौन फँस गया ?
(A) बाघ
(B) पथिक
(C) गाय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– B
11. क्रिया के बिना ज्ञान किसके समान निष्फल होता है ?
(A) पण्डित के समान
(B) मूर्ख के समान
(C) बंध्या स्त्री के आभूषण के समान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– C
12. बाघ को किसने दान करने का उपदेश दिया था ?
(A) पिता ने
(B) दादा ने
(C) कोई धार्मिक व्यक्ति ने
(D) गुरु ने
Answer– C
13. किसने पथिक को मारकर खा गया ?
(A) डाकू ने
(B) शिकारी ने
(C) बाघ ने
(D) कुत्ता ने
Answer– C
14. धन किसे देना चाहिए ?
(A) निर्धन को
(B) राजा को
(C) विद्वान को
(D) धनवान् को
Answer– A
15. व्याघ्नपथिक – कथा से क्या शिक्षा मिलती है ?
(A) लोभ से धन प्राप्त होता है
(B) लोभ पाप का कारण होता है
(C) लोभी का जीवन सुखी होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– B
16. व्याघ्नपथिक – कथा पाठ में किसके दुष्परिणाम का वर्णन किया गया ?
(A) क्रोध
(B) लोभ
(C) मोह
(D) काम
Answer– B
17. मान भारः कि बिना ?
(A) क्रिया
(B) गति
(C) विज्ञान
(D) पर्यटन
Answer– A
18. व्याघ्नपथिक – कथा’ किस ग्रन्थ से उद्धत है ?
(A) हितोपदेश
(B) पञ्चतंत्र
(C) नीतिशतक
(D) नीतिश्लोकाः
Answer– A
19. ‘हितोपदेश’ किसकी रचना है ?
(A) विष्णुशर्मा
(B) नारायण पण्डित
(C) कालिदास
(D) विद्यापति
Answer– B
20. ‘हितोपदेश’ कैसा ग्रंथ है ?
(A) नीतिपरक
(B) पौराणिक
(C) धार्मिक
(D) वैदिक
Answer– A
21, बाघ कहाँ बैठा हुआ था ?
(A) नदी किनारे
(B) जंगल में
(C) तालाब किनारे
(D) धान के खेत में
Answer– C
22. बूढ़े बाघ के हाथ में क्या था ?
(A) सोने का कंगन
(B) तलवार
(C) मृतक का सिर
(D) इनमें से कुछ नहीं
Answer– A
23. बाघ कैसा था ?
(A) बूढ़ा था
(B) गलित नखदंत था
(C) शक्तिहीन था
(D) उपरोक्त सभी
Answer– D
24. अपने को वंशहीन कौन कहता था ?
(A) पथिक
(B) बाघ
(C) राजा
(D) साधु
Answer– B
Class 10th Sanskrit Most VVI Objective Question , संस्कृत गद्य भाग -2 व्याघ्नपथिक – कथा महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न