10th Diaster Management Chapter Wise Question

Class 10th Prakritik Aapda Aapda Aur Sah Aastitaw Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 प्राकृतिक आपदा और सह आस्तित्व चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रश्न


आपदा और सह आस्तित्व


1.  निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है ? 

(A) आग लगना 

(B) बम विस्फोट

(C) भूकम्प 

(D) रासायनिक दुर्घटनाएँ

Answer- C

2. भूकम्प सम्भावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए ? 

 (A) अण्डाकार 

(B) त्रिभुजाकार

(C) चौकोर 

(D) आयताकार

Answer- D

3. भूस्खलन वाले क्षेत्र में ढलान पर मकानों का निर्माण क्या है ? 

(A) उचित 

(B) अनुचित

(C) लाभकारी 

(D) उपयोगी

Answer- B

4. सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहाँ करना चाहिए ? 

(A) समुद्र तट के निकट

(B) समुद्र तट से दूर

(C) समुद्र तट से दूर ऊँचाई पर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C

5. बाढ़ से सबसे अधिक हानि होती है : 

(A) फसल को 

(B) पशुओं को

(C) भवनों को 

(D) उपर्युक्त सभी को

Answer- D

6. कृषि सुखाड़ होता है : 

(A) जल के अभाव में

(B) मिट्टी की नमी के अभाव में 

(C) मिट्टी के क्षय के कारण

(D) मिट्टी की लवणता के कारण

Class 10th Prakritik Aapda Aapda Aur Sah Aastitw Chapter VVI Objective Question

Answer- A

7. महासागर तल के कंपन का परिणाम है ?

(A) हिमस्खलन 

(B) चक्रवात

(C) सुनामी 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C

8. भू – स्खलन है ?

(A) प्राकृतिक आपदा 

(B) मानवीय आपदा

(C) सामान्य आपदा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A

9. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है ? 

 (A) समुद्र में भूकंप

(B) मैदानी क्षेत्र में भूकंप

(C) पर्वत पर भूकंप

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A

Class 10th Prakritik Aapda Aapda Aur Sah Aastitw Chapter VVI Objective Question ,  कक्षा 10 प्राकृतिक आपदा और सह आस्तित्व चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *