Class 10th Non Hindi VVI Objective Question | हिंदी गोधुली भाग 2 नगर चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
नगर
1. “पाप्याति…….. कहानी की पात्र है ?
(A) ढहते विश्वास
(B) नगर
(C) धरती कब तक घुमेगी
(D) माँ
Answer-B
2. पाप्पाति को शहर क्यों लाया गया था ?
(A) पढ़ने के लिए
(B) सिनेमा देखने के लिए
(C) इलाज के लिए
(D) नाटक में भाग लेने के लिए
Answer- C
3. वल्लि अम्माल कौन थी ?
(A) पाप्पाति की माँ
(B) पाप्पाति की सास
(C) पाप्पाति की मौसी
(D) पाप्पाति की बहन
Answer- A
4. पाप्पाति किस रोग से ग्रसित थी ?
(A) मलेरिया
(B) मेनिनजाइटिस
(C) कैंसर
(D) डेंगू
Answer- B
5. लेखक सुजाता का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1936 ई० में
(B) 1935 ई० में
(C) 1937 ई० में
(D) 1938 ई० में
Answer- B
6. वल्लि अम्माल की पुत्री कौन थी ?
(A) सीता
(B) पाप्पाति
(C) गीता
(D) लक्ष्मी
Answer-B
7. “सुजाता’ का वास्तविक नाम क्या है ?
(A) के० रंगराजन
(B) एस० रंगराजन
(C) जी० रंगराजन
(D) आर० रंगराजन
Answer- B
8. सुजाता का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) बिहार
(D) हैदराबाद
Answer- A
9. ‘तुलनात्मक व्याकरण’ किसकी रचना है ?
(A) सातकोड़ी होता की
(B) सुजाता की
(C) काल्डवेल की
(D) साँवर दइया की
Answer- B
10. नगर कहानी किस रचना से संकलित है –
(A) आधुनिक तमिल कहानियाँ
(B) समकालीन भारतीय साहित्य
(C) माँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
11. पाप्याति अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं हो पाई ?
(A) वल्लि अम्माल की अशिक्षा के कारण
(B) निर्धनता के कारण
(C) डॉक्टर के नहीं रहने के कारण
(D) अस्पताल की व्यवस्था ठीक नहीं रहने के कारण
Answer- A
12. बड़े डॉक्टर साहब ने पाप्पाति के संदर्भ में क्या आदेश दिया ?
(A) अपताल से छुट्टी के
(B) अस्पताल में भर्ती करने हेतु
(C) राशि जमा करने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
13. ‘नगर’ कहानी किसकी रचना है ?
(A) सुजाता
(B) ईश्वर पेटलीकर
(C) सातकौड़ी होता
(D) साँवर दइया
Answer- A
14. वलि अम्माल को अपने कैसे पति पर गुस्सा आया ?
(A) जीवित
(B) मृत
(C) बीमार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
15. पहले दिन पप्पाति को क्या था ?
(A) सिर दर्द
(B) जुकाम
(C) बुखार
(D) कै-दस्त
Answer-C
16. सुजाता कथाकार हैं
(A) तमिल
(B) तेलगू
(C) उड़िया
(D) कन्नड़
Answer- A
17. पाप्पाति कौन थी ?
(A) वल्लि अम्माल की पुत्री
(B) शिक्षिका
(C) नर्स
(D) नर्तकी
Answer- A
18. मदुरै किसकी राजधानी है ?
(A) चोल
(B) पाण्ड्य
(C) हूण .
(D) मुगल
Answer- B
19. पाप्पाती की उम्र क्या थी?
(A) 10 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 22 वर्ष
Answer-C
20. ‘नगर’ कहानी का हिन्दी अनुवाद किसने किया है ?
(A) ए. के. जमुना
(B) सी. रंगराजन
(C) श्रीनिवास
(D) नामवर सिंह
Answer- A
21. पाप्याति बेहोश क्यों पड़ी थी ?
(A) सिर दर्द के कारण
(B) तेज बुखार के कारण
(C) चोट लगने के कारण
(D) पेट दर्द के कारण
Answer- B
22. पप्पाति को उसकी माँ इलाज के लिए कौन से शहर ले गयी थी ?
(A) बेंगलूरू
(B) हैदराबाद
(C) चेन्नई ..
(D) मदुरै
Answer- D
23. पाप्पाति किस पर लेटी हुई थी ?
(A) चौकी पर
(B) स्ट्रेचर पर
(C) खटिया पर
(D) पलंग पर
Answer- B
Class 10th Non Hindi VVI Objective Question , हिंदी गोधुली भाग 2 नगर चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न