Class 10th Math VVI Model Set Question | BSEB 10th Math VVI Model Set Question
Model Set Question – 1
1. 5 + 3√2 है एक –
(A) परिमेय संख्या
(B) अपरिमेय संख्या
(C) पूर्णांक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
2. निम्न में कौन अभाज्य है ?
(A) 28
(B) 69
(C) 71
(D) 63
Answer- C
3. बिन्दु P (6, − 5 ) का भुज हैं –
(A) 6
(B) − 5
(C) − 6
(D) 5
Answer- B
4. निम्न में से कौन अपरिमेय संख्या नहीं है ?
(A) 7
(B) √13
(C) √25
(D) √31
Answer- C
5. दो लगातार सम संख्याओं का महत्तम समापवर्तक होता है –
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 4
Answer- C
6. बिन्दु (2, 3) स्थित हैं –
(A) प्रथम पाद में
(B) द्वितीय पाद में
(C) तृतीय पाद में
(D) चतुर्थ पाद में
Answer- A
7. यदि एक अर्द्ध वृद्ध का परिमाप 36 सेमी हो तो इसकी त्रिज्या है –
(A) 14 cm
(B) 7 cm
(C) 21 cm
(D) 42 cm
Answer- B
8. वृत्त के अन्दर एक दिए हुए बिन्दु से वृत्त पर कितनी स्पर्श रेखाएँ खींची जा सकती है ?
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 0
Answer- D
9. समद्विबाहु समकोण त्रिभुज ABC में जहाँ ∠C समकोण है तो AB2 =
(A) 2AC2
(B) AC2
(C) BC2
(D) 4BC2
Answer- A
10. sin (90°− A) =
(A) cos A
(B) tan A
(C) Sec A
(D) Cosec A
Answer- A
11. 2Cos260° का मान निम्न में से कौन है ?
(A) 3
(B) 1
(C) 2
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- D
12. sin220° + sin270° का मान है –
(A) 2
(B) 0
(C) −1
(D) 1
Answer- D
13. tanθ . cotθ = ?
(A) 1
(B) −1
(C) 0
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
14. एक वृत्त का क्षेत्रफल 154 सेमी है तो इसका व्यास है।
(A) 14cm
(B) 28 cm
(C) 7 cm
(D) 21 cm
Answer- A
15. एक बेलन का व्यास 28 सेमी और ऊँचाई 20 सेमी है तो बेलन के वक्र पृष्ठ का क्षेत्रफल है –
(A) 1860 cm2
(B) 1760 cm2
(C) 1460 cm2
(D) 960 cm2
Answer- B
16. दो वृत्तों की त्रिज्याओं का अनुपात 2 : 3 है तो उनके क्षेत्रफलों का अनुपात है –
(A) 2 : 3
(B) 4 : 9
(C) 3 : 2
(D) 2 : 9
Answer- B
17. 2, 3, 4, 5, 6 की माध्यिका होगी –
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 2
Answer- B
18. वर्ग अन्तराल 10 – 20 का वर्ग चिह्न है ?
(A) 5
(B) 20
(C) 10
(D) 15
Answer- D
19. द्विघात समीकरण 2x2 − 4x + 3 = 0 विवेचक होगा :
(A) − 2
(B) 0
(C) − 8
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
20. AP: 3, 13, 23…….. का सार्व – अंतर हैं –
(A) 5
(B) 6
(C) 10
(D) 11
Answer- C
21. (−4, – 6) किस चतुर्थांश में होंगे ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Answer- C
22. 1 + cot2θ का मान होगा :
(A) sec2θ
(B) cosec2θ
(C) tan2θ
(D) cot2θ
Answer- B
23. 8 sec2θ − 8 tan2θ बराबर है:
(A) 1
(B) 0
(C) 8
(D) 6
Answer- C
24. cos248° – sin242° का मान है –
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) इनमें से कोई नही
Answer- A
25. किसी त्रिभुज की तीनों भुजाओं को अन्तः स्पर्श करने वाले वृत्त को क्या कहा जाता है ?
(A) अन्त:वृत्त
(B) बाह्य वृत्त
(C) वृत्त
(D) कोई नहीं
Answer- A
26. दो वृत्तों के त्रिज्याओं का अनुपात a : b है तो उनके क्षेत्रफलों का अनुपात होंगे –
(A) a : b
(B) a2 : b2
(C) b : a
(D) √a : √b
Answer- B
27. यदि एक पहिए की त्रिज्या 7 मीटर है तो उसके द्वारा एक चक्कर में तय की गई दूरी होगी –
(A) 44 m
(B) 52 m
(C) 67m
(D) 154 m
Answer- A
28. किसी वृत्त का क्षेत्रफल 49Π वर्ग सेमी है , तो उसका व्यास क्या है ?
(A) 7 cm
(B) 14 cm
(C) 21 cm
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
29. 3, 5, 2, 5, 7, 8, 5 का बहुलक होगा –
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 8
Answer- C
30. दो बेलनों के त्रिज्याओं का अनुपात 2 : 3 और उनकी उँचाइयाँ का अनुपात 3 : 2 है तो उनके आयतनों का अनुपात है :
(A) 2 : 3
(B) 3 : 2
(C) 4:9
(D) 9 : 4
Answer- A
31. किसी वितरण के माध्य, माध्यिका और बहुलक के बीच सम्बन्ध है –
(A) बहुलक = 3 × माध्यक − 2 × माध्य
(B) बहुलक = 2 × माध्यक − 3 × माध्य
(C) बहुलक = 2 × माध्यक + 3 × माध्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
Class 10th Math VVI Model Set Question , BSEB 10th Math VVI Model Set Question
Class 10th Chapter Wise Question | |
1. Science – (विज्ञान) | CLICK |
2. Mathematics – (गणित) | CLICK |
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) | CLICK |
4. Hindi – (हिन्दी) | CLICK |
5. Sanskrit – (संस्कृत) | CLICK |
6. English – (अंग्रेजी) | CLICK |
Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |