समाजवाद, साम्यवाद एवं रूस की क्रांति चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन | History Class 10th Objective | Europe Mein Rashtravad Chapter Objective Question
दोस्तों आपको यहाँ कक्षा 10 इतिहास समाजवाद, साम्यवाद एवं रूस की क्रांति चैप्टर का ऑब्जेक्टिव प्रशन न्यू पैटर्न पर दिया गया है जो मैट्रिक परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है | तथा आपको इस वेबसाइट पर सभी विषय का चैप्टर वाइज महत्वपूर्ण प्रशन और साथ में मॉडल सेट ऑनलाइन टेस्ट मिल जायेगा | Class 10th History Chapter Wise Important MCQ Question in Hindi | History (इतिहास)
2. समाजवाद, साम्यवाद एवं रूस की क्रांति
1. संयुक्त वियतनाम का गठन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1954
(B) 1968
(C) 1974
(D) 1975
2. ‘कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो’ के लेखक थे :
(A) कार्ल मार्क्स
(B) कार्ल मार्क्स और फ्रेड्रिक एंजेल्स
(C) मैक्सिम गोर्की
(D) लियो टॉल्सटाय
3. चार्टिस्ट आंदोलन हुआ
(A) ब्रिटेन में
(B) रूस में
(C) फ्रांस में
(D) जर्मनी में
4. वर्ग संघर्ष की अवधारणा किसने प्रस्तुत की?
(A) मार्क्स ने
(B) लेनिन ने
(C) स्टालिन ने
(D) बिस्मार्क ने
5. 1917 ई० की पहली रूसी क्रांति को किस नाम से जाना जाता है?
(A) फरवरी क्रांति
(B) मार्च क्रांति
(C) अक्टूबर क्रांति
(D) नवंबर क्रांति
6. नवंबर 1917 ई० की रूसी क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था?
(A) किसानों का असंतोष
(B) श्रमिकों का असंतोष
(C) रासपुटिन की भूमिका
(D) प्रथम विश्वयुद्ध में रूस की पराजय
7. ‘अप्रैल थीसिस’ किसने तैयार की ?
(A) लेनिन ने
(B) ट्रॉटस्की ने
(C) केरेन्सकी ने
(D) स्टालिन ने
8. पेट्रोग्राद की क्रांति (फरवरी क्रांति) के बाद रूस में सत्ता किसके \हाथ में आयी ?
(A) लेनिन
(B) स्टालिन
(C) केरेन्सकी
(D) जार निकोलस द्वितीय
9. रूस में निहिलिस्टों ने सुधार के लिए कौन-सा मार्ग अपनाया ?
(A) विद्रोह का
(B) आतंक का
(C) वार्ता का
(D) हड़ताल का
10. लाल सेना का गठन किसने किया था ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) स्टालिन
(C) ट्राटस्की
(D) केरेंसकी
11. रूस में कृषक दास-प्रथा का अंत कब हुआ?
(A) 1861 ई०
(B) 1862 ई०
(C) 1863 ई०
(D) 1864 ई०
12. रूस में जार का अर्थ क्या होता था?
(A) पीने का बर्तन
(B) पानी रखने का मिट्टी का पात्र
(C) रूस का सामन्त
(D) रूस का सम्राट
13. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था ?
(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) क्यूबा
14. लेनिन की मृत्यु कब हुई?
(A) 1921 ई०
(B) 1922 ई०
(C) 1923 ई०
(D) 1924 ई०
15. यूरोपियन समाजवादी कौन नहीं था ?
(A) लुई ब्लां
(B) सेंट साइमन
(C) कार्ल मार्क्स
. (D) रॉबर्ट ओवन
16. “वार एण्ड पीस” किसकी रचना है.?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) टॉलस्टाय
(C) दोस्तोवस्की
(D) एंजेल्स
17. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?
(A) फरवरी, 1917 ई०
(B) नवम्बर, 1917 ई०
(C) अप्रैल, 1917 ई०
(D) 1905 ई०
18. ब्रेस्टलिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी?
(A) रूस और इटली
(B) रूस और फ्रांस
(C) रूस और इंगलैण्ड .
(D) रूस और जर्मनी
19. समाजवादी भावना का उदय मूलतः किस शताब्दी में हुआ?
(A) 16वीं
(B) 17वीं
(C) 18वीं
(D) 20वीं
20. समाजवादी चिंतक सेंट साइमन कहाँ का निवासी था?
(A) इटली
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) रूस
21. 1917 ई० की रूसी क्रांति के समय किसका शासन था ? –
(A) पीटर का
(B) अलेक्जेंडर प्रथम का
(C) निकोलस प्रथम का
(D) निकोलस द्वितीय का
22. ‘चेका’ क्या था ?
(A) सेना की टुकड़ी
(B) विशेष पुलिस दस्त
(C) पादरी वर्ग
(D) श्रमिक वर्ग
23. सोवियत संघ का विघटन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1953 ई० में
(B) 1964 ई० में
(C) 1985 ई० में
(D) 1991 ई० में
24. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) इंगलैंड
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) रूस
25. मार्क्स ने किस वर्ष दास कैपिटल की रचना की?
(A) 1805 ई०
(B) 1815 ई०
(C) 1867 ई०
(D) 1906 ई०
26. निम्नलिखित में किसे समाजवादियों की बाइबिल कहा जाता है ?
(A) वार एण्ड पीस
(B) सोसल कान्ट्रेक्ट
(C) दास कैपिटल
(D) इनमें से कोई नहीं
27. प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय संघ की स्थापना कब हुई?
(A) 1775 ई०
(B) 1806 ई०
(C) 1864 ई०
(D) 1922 ई०
28, द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय संघ का सम्मेलन निम्नलिखित में कहाँ हुआ ?
(A) पेरिस, 1889 में
(B) बोन, 1865 में
(C) लंदन, 1866 में
(D) बर्लिन, 1867 में
29. अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 मई
(B) 5 जून
(C) 5 सितम्बर
(D) 16 अक्टूबर
30. निम्नलिखित में किस वर्ष जार अलेक्जेंडर द्वितीय ने कृषि दासता समाप्त की?
(A) 1861 ई०
(B) 1799 ई०
(C) 1906 ई०
(D) 1922 ई०
31. रासपुटिन कौन था ?
(A) रूस का एक समाजसुधारक
(B) रूस का रहस्यमयं पादरी
(C) एक रूसी दार्शनिक
(D) एक रूसी वैज्ञानिक
32.. दास कैपिटल किसकी रचना है?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) लेनिन
(C) बिस्मार्क
(D) महात्मा गांधी
33. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना किसने की ?
(A) एम. एन. राय
(B) पी. एन. राय
(C) पी. सी. राय
(D) ए. के. सेन
34. समाजवादी घोषणा पत्र (कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो) का प्रकाशन कब हुआ ?
(A) 1844 में
(B) 1845 में
(C) 1848 में
(D) 1852 में
35. “दास कैपिटल’ का प्रकाशन किंस वर्ष हुआ ?
(A) 1864 में
(B) 1865 में
(C) 1866 में
(D) 1867 में
36. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था ?
(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) क्यूबा
37. प्रथम अंतर्राष्ट्रीय संघ की स्थापना का श्रेय किसे है ?
(A) लेनिन
(B) कार्ल मार्क्स
(C) रासपुटिन
(D) विन्दीस्की
38. तृतीय इंटरनेश्नल संघ की स्थापना कब और कहाँ हुई थी?
(A) 1919, मास्को में
(B) 1908, पेरिस में
(C) 1907, लंदन में
(D) 1905, पोलैंड में
39. सेवियत संघ में प्रेस्त्रोइका/ग्लासनोत किसने लागू किया ?,
(A) गोर्वाचोव
(B) स्टालिन
(C) लेनिन
(D) बिस्मार्क
40. चेका का गठन किसने किया था ?
(A) लेनिन
(B) मार्क्स
(C) स्टालिन
(D) केरेन्सकी
41. रूस को कब गणतंत्र घोषित किया गया ?
(A) सितम्बर 1917 में
(B) अक्टूबर, 1917 में
(C) नवम्बर, 1917 में
(D) दिसम्बर 1917 में
42. लेनिन के बाद शासन की बागडोर किसने संभाली ?
(A) स्टालिन
(B) कार्ल मार्क्स’
(C) केरेन्सकी
(D) इनमें से कोई नहीं
43. ‘दुनिया के मजदूर एक हों’ का नारा किसने दिया ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) स्टालिन
(C) लेनिन
(D) लियो टाल्सटॉय
44. जार निकोलस द्वितीय ने ‘ड्यूमा’ नामक संसद की स्थापना कब की?
(A) 1901 में
(B) 1902 में
(C) 1903 में
(D) 1904 में
45. रूस जापान का युद्ध कब हुआ?.
(A) 1901-02 में
(B) 1902-03 में
(C) 1903-04 में
(D) 1904-05 में
46. 24 अक्टूबर, 1917 की क्रांतिकाल में रूस का प्रधानमंत्री कौन था?
(A) लेनिन
(B) स्टालिन
(C) केरेन्सकी
(D) इनमें से कोई नहीं
47. बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किसने किया ?
(A) केरेन्स्की ने
(B) लेनिन ने
(C) स्टालिन ने
(D) मार्क्स ने
48. रूस में आर्थिक नीति कब लागू हुई थी ?
(A) 1921 ई० में
(B) 1922 में
(C) 1993 में
(D) 1995 में
49. लेनिन द्वारा कमिन्टर्स की स्थापना कब हुई ?
(A) 1915 में
(B) 1916 में
(C) 1918 में
(D) 1919 में
50. रूस में किस राजवंश का शासन था ?
(A) रोमोनोव
(B) राजशाही
(C) पालवंश
(D) इनमें से कोई नहीं
51. इंगलैंड में समाजवाद का जनक कौन था?
(A) सेंट साइमन
(B) चार्ल्स फूरिए
(C) लुईब्लाँक
(D) रॉबर्ट ओवेन
Class 10th History Samajvad, Samyavad ewam rush ki Kranti Chapter Objective Question | समाजवाद, साम्यवाद एवं रूस की क्रांति चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन, यूरोप में राष्ट्रवाद चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन | History Class 10th Objective | Europe Mein Rashtravad Chapter Objective Question
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |