Class 10th History (अर्थव्यवस्था और आजीविका ) Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 इतिहास अर्थव्यवस्था और आजीविका चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
अर्थव्यवस्था और आजीविका
1. औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई ?
(A) इंगलैंड में
(B) जर्मनी में
(C) फ्रांस में
(D) अमेरिका में
Answer- A
2. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार कब हुआ ?
(A) 1769 ई०
(B) 1764 ई०
(C) 1773 ई०
(D) 1775 ई०
Answer- B
3. इंगलैण्ड में सभी स्त्री एवं पुरुषों को वयस्क मताधिकार कब प्राप्त हुआ?
(A) 1838 ई०
(B) 1881 ई०
(C) 1918 ई०
(D) 1932 ई०
Answer- C
4. भारत के लिए पहला फैक्ट्री एक्ट कब पारित हुआ ?
(A) 1838 ई०
(B) 1858 ई०
(C) 1881 ई०
(D) 1911 ई०
Answer- C
5. वैज्ञानिक समाजवाद की अवधारणा का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) रॉबर्ट ओवन
(B) लुई ब्लांक
(C) कार्ल मार्क्स
(D) लाला लाजपत राय
Answer- C
6. ‘ अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस ‘ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1848 ई०
(B) 1881 ई०
(C) 1885 ई०
(D) 1920 ई०
Answer- D
7. टाटा आयरन एण्ड स्टील कंपनी की स्थापना की गई ?
(A) 1854 में
(B) 1907 में
(C) 1915 में
(D) 1923 में
Answer- B
8. सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया ?
(A) क्रॉम्पटन
(B) जेम्स हारग्रीब्स
(C) हफ्री डेवी
(D) जॉन के०
Answer- C
9. ब्रिटेन ने निम्नलिखित में किस नीति का अवलम्बन किया ?
(A) अहस्तक्षेप की नीति
(B) हस्तक्षेप की नीति
(C) बंद अर्थव्यवस्था की नीति
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
10. “ पावरलूम ” का आविष्कार निम्नलिखित में से किस देश में हुआ?
(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) भारत
Answer- A
11. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक क्रांति का कारण नहीं था ?
(A) धर्मसुधार आंदोलन
(B) पुनर्जागरण
(C) सामंतवाद का पतन
(D) वैज्ञानिक आविष्कार
Answer- A
12. इंगलैंड में औद्योगिक क्रांति किस उद्योग से आरंभ हुई ?
(A) लौह उद्योग से
(B) खान उद्योग से
(C) वस्त्र उद्योग से
(D) परिवहन उद्योग से
Answer- C
13. जेम्स वाट ने किस यंत्र का आविष्कार किया ?
(A) सेफ्टी लैंप का
(B) वाष्प इंजन का
(C) पावरलूम का
(D) फ्लाईंग शटल का
Answer- B
14. ईस्ट इंडिया कंपनी ने गुमाश्तों की नियुक्ति क्यों की ?
(A) लगान वसूलने के लिए
(B) कपास की खेती को बढ़ावा देने के लिए
(C) बुनकरों पर नियंत्रण रखने के लिए
(D) गाँवों में शांति – व्यवस्था बनाए रखने के लिए
Answer- C
15. भारत में पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई ?
(A) बिहार में
(B) बंगाल में
(C) तमिलनाडु में
(D) महाराष्ट्र में
Answer- B
16. भारत सरकार ने 1921 ई० में एक राजस्व आयोग नियुक्त किया और उसका प्रधान किसे बनाया ?
(A) इब्राहीम रहीमतुल्ला
(B) रहमत अली
(C) शेख अब्दुल्ला
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
17. मुम्बई में सर्वप्रथम सूती कपड़ों के मिलों की स्थापना कब हुई ?
(A) 1854 ई०
(B) 1885 ई०
(C) 1907 ई०
(D) 1914 ई०
Answer- A
18. 1917 ई० में भारत में पहली जूट मिल किस शहर में स्थापित हुआ ?
(A) कलकत्ता
(B) दिल्ली
(C) बम्बई
(D) पटना
Answer- A
19. 1930 – 40 ई० के दशक में निम्न में कहाँ द्वारिकानाथ टैगोर ने 6 संयुक्त उद्यम कंपनियाँ लगा ली थी ?
(A) बंगाल
(B) पंजाब
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
Answer- A
20. विश्वेश्वरैया आयरन एण्ड स्टील कंपनी भद्रावती किस राज्य में स्थापित की गई ?
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) बंगाल
Answer- B
21. भारत में टाटा हाइड्रो इलेक्ट्रीक पावर स्टेशन की स्थापना कब हुई ?
(A) 1910 ई०
(B) 1951 ई०
(C) 1955 ई०
(D) 1962 ई०
Answer- A
22. औद्योगीकरण के निम्नलिखित में कौन से कारण हैं ?
(A) नये – नये मशीनों का आविष्कार
(B) कोयले एवं लोहे की प्रचुरता
(C) फैक्ट्री प्रणाली की शुरुआत
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
23. 1750 ई० तक ब्रिटिश भारत की जनसंख्या का कितना प्रतिशत गाँवों में निवास करती थी ?
(A) 70 प्रतिशत
(B) 80 प्रतिशत
(C) 60 प्रतिशत
(D) 40 प्रतिशत
Answer- B
24. सूती कपड़ा तैयार करने वाले आधुनिक कारखाने के निर्माण में लगे हुए थे :
(A) पारसी
(B) गुजराती
(C) बोहरा मुसलमान
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
25. भारत में कोयला उद्योग का प्रारंभ कब हुआ ?
(A) 1907
(B) 1914
(C) 1915
(D) 1923
Answer- B
26. पलाईंग शटल का आविष्कार किसने किया था ?
(A) जॉन के ने
(B) जेम्स हारग्रीब्ज ने
(C) एडमंड कार्टराइट ने
(D) आर्कराइट ने
Answer- A
27. भारत में न्यूनतम मजदूरी कानून किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 1934 में
(B) 1948 में
(C) 1932 में
(D) 1949 में
Answer- B
28. वाष्पचालित रेलइंजन का आविष्कार किसने किया ?
(A) डर्बी ने
(B) जॉन के ने
(C) जार्ज स्टीफेंशन ने
(D) जेम्सवाट ने
Answer- D
29. भिलाई , राउरकेला और दुर्गापुर में कब इस्पात कारखाने खुले ?
(A) 1953 में
(B) 1954 में
(C) 1955 में
(D) 1950 में
Answer- C
30. इंग्लैण्ड में पहला फैक्ट्री कानून कब पारित किया गया ?
(A) 1800 में
(B) 1801 में
(C) 1802 में
(D) 1803 में
Answer- B
31. अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक संघ की स्थापना कब की गई ?
(A) 1919 में
(B) 1920 में
(C) 1921 में
(D) 1922 में
Answer- B
32. जेम्स वाट ने निम्नलिखित में से किसका आविष्कार किया ?
(A) सेफ्टी लैंप का
(B) पावरलूम का
(C) फ्लाईंग शटल का
(D) वाष्प इंजन का
Answer- D
33. औद्योगिक क्रांति के परिणामस्वरूप कौन देश विश्व की वित्तीय केन्द्र बन गया है ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) चीन
(C) जापान
(D) जर्मनी
Answer- A
34. भारत सरकार ने राजस्व आयोग की नियुक्ति कब की ?
(A) 1920 में
(B) 1921 में
(C) 1922 में
(D) 1923 में
Answer- B
35. कानपुर में एल्गिन मिल की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1950 में
(B) 1955 में
(C) 1960 में
(D) 1965 में
Answer- C
36. व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए मुक्त व्यापार नीति किस देश में अपनाई गई ?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) इंग्लैण्ड
(D) रूस
Answer- C
37. भारत में प्रथम लिमिटेड कंपनी बिरला ब्रदर्स की स्थापना कब हुई ?
(A) 1915 में
(B) 1916 में
(C) 1917 में
(D) 1918 में
Answer- C
38. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा कब लागू की हुई थी ?
(A) 1940 में
(B) 1945 में
(C) 1950
(D) 1960 में
Answer- C
Class 10th History (अर्थव्यवस्था और आजीविका ) Chapter VVI Objective Question , कक्षा 10 इतिहास अर्थव्यवस्था और आजीविका चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न