10th Hindi

Class 10th Hindi VVI Objective Question | कक्षा 10 हिंदी शिक्षा और संस्कृति चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न


शिक्षा और संस्कृति


1. किनके जन्म दिवस को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है ? 

(A) महात्मा गाँधी 

(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) बाल गंगाधर तिलक

Answer– A


2. महात्मा गाँधी के अनुसार उदात्त व बढ़िया शिक्षा क्या है ?

(A) आध्यात्मिक शिक्षा

(B) यांत्रिक शिक्षा

(C) अहिंसक प्रतिरोध

(D) साक्षरता

Answer– C


3. “शिक्षा और संस्कृति’ पाठ के लेखक कौन हैं ? 

(A) महात्मा गांधी

(B) भीमराव अंबेदकर 

(C) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

(D) विनोवा भावे

Answer– A


4. महात्मा गाँधी का शिक्षाशास्त्र विषयक निबंध है 

(A) श्रमविभाजन और जातिप्रथा

(B) भारत से हम क्या सीखें

(C) शिक्षा और संस्कृति

(D) परंपरा का मूल्यांकन

Answer– C


5. महात्मा गाँधी को महात्मा किसने कहा ? 

(A) जवाहर लाल नेहरू

(B) राजेन्द्र प्रसाद 

(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(D) सरदार पटेल

Answer– C


6. गाँधीजी शिक्षा का उद्देश्य क्या मानते थे ? 

(A) वैज्ञानिक बनना

(B) नौकरी पाना 

(C) यांत्रिक दक्षता प्राप्त करना

(D) चरित्र निर्माण

Answer– D


7. टॉलस्टाय कौन थे ?

(A) फ्रेंच लेखक 

(B) चीनी लेखक

(C) रूसी लेखक 

(D) जापानी लेखक

Answer– C


8. गाँधी जी के अनुसार शिक्षा सहायक होती है ?

(A) शारीरिक विकास में

(B) बौद्धिक विकास में

(C) शरीर, बुद्धि और आत्मा के विकास में 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– C


9. भारतीय संस्कृति किसका प्रतीक है ? 

(A) एकता का 

(B) विविधता का

(C) मानवता का 

(D) विभिन्न संस्कृतियों के सामंजस्य का

Answer– D


10. ‘हरिजन’ पत्रिका के सम्पादक कौन थे ? 

(A) महात्मा गाँधी 

(B) विनोवा भावे

(C) भीमराव अंबेदकर

(D) राजेन्द्र प्रसाद

Answer– A


11. ‘अहिंसा दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है ? 

(A) 20 जनवरी 

(B) 15 फरवरी

(C) 2 अक्टूबर 

(D) 15 अगस्त

Answer– C


12. “सत्य के साथ मेरा प्रयोग’ किनकी रचना है ? 

(A) महात्मा गाँधी 

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) भीमराव अंबेदकर

(D) महर्षि अरविन्द

Answer– A


13. यंग इंडिया क्या है ? 

(A) पत्रिका 

(B) नौजवानों का समूह

(C) संस्था 

(D) पुरस्कार

Answer– A


14. गाँधीजी के दो हथियार थे ?

(A) लाठी और हिंसा

(B) हिंसा और अहिंसा 

(C) हिंसा और सत्याग्रह

(D) अहिंसा और सत्याग्रह

Answer– D


15. उदात्त का शाब्दिक अर्थ है ?

(A) श्रेष्ठ 

(B) जागरण

(C) व्यवहार 

(D) पालन

Answer– A


16. शेक्सपीयर को किस रूप में जाना जाता है ? 

(A) कवि 

(B) नाटककार

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– C


17. गांधीजी वकालत की पढ़ाई के लिए कहाँ गए ?

(A) इटली 

(B) लंदन

(C) फ्रांस 

(D) दक्षिण अफ्रिका

Answer– B


18. “हिन्द स्वराज’ के रचनाकार हैं ?

 (A) प्रेमचंद 

(B) दिनकर

(C) महात्मा गांधी 

(D) सुभाषचन्द्र बोस

Answer– C


19. अंग्रेजों के विरूद्ध अहिंसा का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ? 

(A) महात्मा गाँधी

(B) ज्योतिबा फूले 

(C) महर्षि अरविन्द

(D) सुभाषचन्द्र बोस

Answer– A


20. ‘मेरा धर्म कैदखाने का धर्म नहीं है।’ किसने कहा है ?

(A) महर्षि अरविन्द

(B) महात्मा गाँधी 

(C) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

(D) विनोवा भावे

Answer– B


21. मस्तिष्क और आतम का उच्चतम विकास कैसे संभव है ? 

(A) शारीरिक बल से

(B) धन बल से 

(C) व्यवहारोपयोगी शिक्षा से

(D) किसी से नहीं

Answer– C


22. दक्षिण अफ्रिका से महात्मा गाँधी कब लौटे ?

(A) 1914 ई० में 

(B) 1915 ई० में

(C) 1918 ई० में 

(D) 1920 ई० में

Answer– B


23. महात्मा गाँधी के पिता का नाम क्या था ? 

(A) धरमचंद गाँधी

(B) मीरचंद गाँधी

(C) हरि चंद गाँधी 

(D) करमचंद गाँधी

Answer– D


24. आध्यात्मिक शिक्षा से गाँधीजी का क्या तात्पर्य है ?

(A) हृदय की शिक्षा

(B) व्यावहारिक शिक्षा 

(C) तकनीकी शिक्षा

(D) व्यापारिक शिक्षा

Answer– A


25. कौन चाहते थे कि सभी देशों की संस्कृति की हवा उनके घर के पास से बहती रहे ? 

 (A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) महात्मा गाँधी 

(C) नेहरू 

(D) सरदार पटेल

Answer– B


26. गाँधीजी का दक्षिण अफ्रिका प्रवास कब से कब तक था ?

(A) 1893 से 1914 ई० तक

(B) 1892 से 1913 ई० तक

(C) 1894 से 1914 ई० तक

(D) 1893 से 1913 ई० तक

Answer– A


Class 10th Hindi VVI Objective Question , कक्षा 10 हिंदी शिक्षा और संस्कृति चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *