Class 10th Hindi VVI Objective Question | कक्षा 10 हिंदी जनतंत्र का जन्म चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
जनतंत्र का जन्म
1. नदियों की ठंडी बुझी सुगबुगा उठी मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है । यह पंक्ति है-
(A) दिनकर की
(B) निराला की
(C) महादेवी वर्मा
(D) अज्ञेय की
Answer- A
2. रामधारी सिंह दिनकर रचित पाठ है-
(A) हिरोशिमा
(B) जनतंत्र का जन्म
(C) भारत माता
(D) मछली
Answer- B
3. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म ……. जिले में हुआ।
(A) जमुई
(B) मुजफ्फरपुर
(C) बेगूसराय
(D) सीतामढ़ी
Answer- C
4. दिनकर को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ ?
(A) उर्वशी
(B) नीलकुसुम
(C) परशुराम की प्रतीक्षा
(D) रश्मिरथी
Answer- A
5. ‘मिट्टी की अबोध मूरतें कौन हैं ?
(A) नेता
(B) अधिकारी
(C) अधिकारी
(D) मंत्री
Answer- B
6. ‘जनतंत्र का जन्म’ किनकी रचना है ?
(A) प्रेमधन
(B) दिनकर
(C) पंत
(D) कुँवर नारायण
Answer- B
7. ‘उर्वशी’ किसकी कृति है ?
(A) दिनकर
(B) कुँवर नारायण
(C) महादेवी वर्मा
(D) पंत
Answer- A
8. दिनकर किसके लिए सिंहासन खाली करने की बात करते हैं ?
(A) जनता के लिए
(B) बच्चों के लिए
(C) स्त्रियों के लिए
(D) गरीबों के लिए
Answer- A
9. ‘दिनकर किस वाद के प्रमुख कवि हैं ?
(A) पूर्व छायावाद
(B) उत्तर छायावाद
(C) नकेनवाद
(D) प्रकृतिवाद
Answer- B
10. दिनकर का जन्म कब हुआ ?
(A) 1905 ई०
(B) 1908 ई०
(C) 1910 ई०
(D) 1909 ई०
Answer- B
11. दिनकर के अनुसार किनकी दृष्टि में जनता फल या दूधमुंही बच्ची की तरह है ?
(A) कवि की
(B) राजनेतागण की
(C) संतों की
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
12. दिनकर जी की माता का नाम था ?
(A) मनरूप देवी
(B) धनरूप देवी
(C) रूपवती देवी
(D) कलावती देवी
Answer- A
13. दिनकर जी के पिता थे ?
(A) प्रभाकर सिंह
(B) सूर्यदेव सिंह
(C) रवि सिंह
(D) दिनेश सिंह
Answer- C
14. दिनकर ने अपनी पढ़ाई कहाँ तक की ?
(A) इंटरमीडिएट
(B) बी० ए० ऑनर्स
(C) एम० ए० ऑनर्स
(D) पी० एच० डी०
Answer- B
15. किसे सिंहासन खाली करने की बात कही गई है ?
(A) राजतंत्र को
(B) सामंतवाद को
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
16. रसवंती के रचनाकार हैं ?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) अज्ञेय
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
Answer- B
17. जनतंत्र का जन्म कविता में कवि ने किसे शक्तिशाली कहा है ?
(A) जनता को
(B) राजा को
(C) देवता को
(D) राक्षस को
Answer- A
18. दिनकर जी कवि के साथ – साथ
(A) आलोचक भी थे
(B) गद्यकार भी थे
(C) उपन्यासकार भी थे
(D) संगीतकार भी थे
Answer- B
19. दिनकर की किस रचना में कर्ण को नायक बनाया गया है ?
(A) उर्वशी
(B) रश्मिरथी
(C) हुंकार
(D) हारे का हरिनाम
Answer- B
20. दिनकर की गद्य कृति है ?
(A) अर्द्धनारीश्वर
(B) दिनकर की डायरी
(C) वट पीपल
(D) इनमें सभी
Answer- D
21. दिनकर के काव्य का मूल स्वर क्या है ?
(A) ओज एवं राष्ट्रीय चेतना
(B) शृंगार
(C) प्रकृति और सौंदर्य
(D) रहस्यवाद
Answer- A
22. जनतंत्र में दिनकर के अनुसार राजदंड क्या होंगे ?
(A) ढाल और तलवार
(B) फूल और भौरे
(C) फावड़े और हल
(D) बाघ और भालू
Answer- C
23. भारत सरकार ने दिनकर को कौन – सा अलंकरण प्रदान किया ?
(A) पद्मश्री
(B) पद्म विभूषण
(C) भारत रत्न
(D) अशोक चक्र
Answer- B
24. कवि के अनुसार जनतंत्र के देवता कौन हैं ?
(A) नेता
(B) मंत्री
(C) शिक्षक
(D) किसान – मजदूर
Answer- D
25. भारत में जनतंत्र की स्थापना कब हुई ?
(A) 1947 ई० में
(B) 1948 ई० में
(C) 1950 ई० में
(D) 1951 ई० में
Answer- C
26. दिनकर को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति पर मिला ?
(A) सामधेनी
(B) उर्वशी
(C) द्वंद्व गीत
(D) संस्कृति के चार अध्याय
Answer- D
27. जनतंत्र का जन्म शीर्षक कविता में दुधमुंही शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है ?
(A) अपनी बेटी के लिए
(B) पड़ोस की बच्ची के लिए
(C) समाज के किसी बच्ची के लिए
(D) जनता के लिए
Answer- D
Class 10th Hindi VVI Objective Question , कक्षा 10 हिंदी जनतंत्र का जन्म चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न