10th Hindi

Class 10th Hindi  Naubatkhane men Ibadat VVI Objective Question | कक्षा 10 हिंदी नौबतखाने में इबादत चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


नौबतखाने में इबादत


1.  ‘नौबतखाने में इबादत’ पाठ के केन्द्र में है ?

(A) बिरजू महाराज

(B) बिस्मिल्ला खाँ

(C) जाकिर हुसैन 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


2. इबादत का अर्थ है ?

(A) उपासना 

(B) इठलाना

(C) ईंट 

(D) ईख

Answer- A


3. “सुषिर वाद्यों में शाह की उपाधि प्राप्त है- 

(A) तबला को 

(B) बाँसुरी को

(C) ढोलक को 

(D) शहनाई को

Answer- D


4. बिस्मिल्ला खाँ’ का संबंध है ?

 (A) बाँसुरी से

 (B) हारमोनियम से

(C) तबला से 

(D) शहनाई से

Answer- D


5. बिस्मिल्ला खाँ का जन्म कहाँ और कब हुआ था ?

(A) पटना, 1910 ई०

(B) डुमराँव, 1916 ई

(C) काशी, 1920 ई०

(D) कानपुर, 1921 ई०

Answer- B


6. बिस्मिल्ला खाँ और शहनाई किस मुस्लिम पर्व से जुड़ा है ? 

(A) रोजा 

(B) मुहर्रम

(C) ईद

(D) बकरीद

Answer- B


7. “नौबत खाने में इबादत’ के लेखक कौन हैं ?

 (A) यतीन्द्र मिश्र 

(B) अशोक वाजपेयी

 (C) विनोद कुमार शुक्ल

 (D) अमरकांत

Answer- A


8. यतीन्द्र मिश्र की रचना है ?

(A) आविन्यों 

(B) मछली

(C) नौबतखाने में इबादत

(D) बहादुर

Answer- C


9. बिस्मिल्ला खाँ का असली नाम क्या था ? 

(A) अमीरूद्दीन 

(B) शम्शुद्दीन

(C) पीरबख्स 

(D) सादिक हुसैन

Answer- A


10. बिस्मिल्ला खाँ रियाज के लिए कहाँ जाते थे ? 

(A) दादा के पास 

(B) नाना के पास

(C) विश्वनाथ मंदिर

(D) पुराना बालाजी मंदिर

Answer- D

कक्षा 10 हिंदी नौबतखाने में इबादत चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


11. नरकट का प्रयोग किस वाद्ययंत्र में होता है ? 

(A) मृदंग 

(B) शहनाई

(C) ढोल

(D) बिगुल

Answer- B


12. भारत सरकार ने बिस्मिल्ला खाँ को किस पुरस्कार से अलंकृत किया?

(A) पद्मभूषण 

(B) बिहार रत्न

(C) भारत रत्न 

(D) शहनाई रत्न

Answer- C


13. कुलसुम कौन थी ?

(A) लेखिका 

(B) गायिका

(C) नायिका 

(D) हलवाइन

Answer- D


14. बिस्मिल्ला खाँ का निधन कब हुआ ? 

(A) 4 अगस्त 2005

(B) 26 मई 2007 

(C) 10 जनवरी 2006  

(D) 21 अगस्त 2006

Answer- D


15. बिस्मिल्ला खाँ के परदादा का नाम था ?

(A) उस्ताद सलाद हुसैन

(B) अब्दुल हुसैन

(C) महताब हुसैन

(D) इकबाल हुसैन

Answer- A


16. बिस्मिल्ला खाँ के मामा का नाम था ?

(A) रियाजुल हुसैन

(B) असगर खाँ

(C) सादिक हुसैन 

(D) आफताब अली

Answer- C

कक्षा 10 हिंदी नौबतखाने में इबादत चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


17. रसूलन बाई कौन थी ?

(A) नर्तकी 

(B) कवयित्री

(C) लेखिका

(D) गायिका

Answer- D


18.  सुलोचना थी ?

(A) अभिनेत्री 

(B) गायिका

(C) नर्तकी 

(D) मंत्री

Answer- A


19. पक्का महाल क्या था ? 

(A) कुआँ 

(B) तालाब

(C) काशी विश्वनाथ से लगा हुआ इलाका 

(D) खेल का मैदान

Answer- C


20. सुषिर वाद्य किसे कहते हैं ? 

(A) जिसे फेंककर बजाया जाता है

(B) जिसे पीटकर बजाया जाता है

(C) जिसे हाथ से बजाया जाता है 

(D) कुछ नहीं

Answer- A


21. ‘फटा सुर न बक्शे’ कौन कहता है ? 

(A) सादिक हुसैन 

(B) बिस्मिल्ला खाँ

(C) अली बख्श 

(D) असगर खाँ

Answer- B


22. रीड किसे कहते हैं ? 

(A) प्लास्टिक 

(B) बाँस

(C) नरकट 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


23. बिस्मिल्ला खाँ का सिर किसकी इबादत में झुकता था ? 

(A) अल्लाह 

(B) विश्वनाथ

(C) सुर 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


24. ‘नौहा’ किसे कहते हैं ?

(A) शहनाई 

(B) तबला

(C) ढोलक 

(D) बाँसुरी

Answer- A


25. “मुरछंग’ क्या है ? 

(A) ढोलक 

(B) लोक वाद्ययंत्र

(C) बाँसुरी 

(D) श्रृंगी

Answer- B


26. बालाजी मंदिर काशी में किस घाट पर अवस्थित है ?

 (A) अस्सी घाट 

(B) पंचगंगा घाट

(C) हरिश्चंद्र घाट 

(D) दशाश्वमेघ घाट

Answer- B


27. यतीन्द्र मिश्र किस अर्द्धवार्षिक पत्रिका का संपादन कर रहे थे ? 

(A) सहित 

(B) प्रवाह

(C) प्राच्य प्रभा 

(D) अर्चना

Answer- A


28. बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम था ?

(A) नसीरूद्धीन 

(B) अमीरूद्धीन

(C) समसुद्दीन 

(D) अलाउद्दीन

Answer- B


29. काशी किसकी पाठशाला है ? 

(A) संस्कृति की 

(B) नृत्य की

(C) नर्तन की 

(D) वादन की

Answer- A


30.  बिस्मिल्ला खाँ दशकों से कौन-सी दुआ ईश्वर से माँग रहे थे ? 

 (A) सुख-सुविधा की

(B) सम्मान की

(C) सच्चे सुर के नेमत की

(D) मुक्ति की

Answer- C


Class 10th Hindi  Naubatkhane men Ibadat VVI Objective Question ,  कक्षा 10 हिंदी नौबतखाने में इबादत चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *