Class 10th Economics ( रोजगार और सेवाएं ) Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 अर्थशास्त्र रोजगार और सेवाएं चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
रोजगार और सेवाएं
1. कौन बीमारू (BIMARU) राज्य नहीं है ?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) उड़ीसा
Answer- C
2. निम्नलिखित में कौन बीमारू (BIMARU) राज्य है ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश
Answer- A
3. बिहार एक राज्य है ?
(A) उद्योग प्रधान
(B) प्रशुपालन प्रधान
(C) खनिज प्रधान
(D) कृषि प्रधान
Answer- D
4. भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है ?
(A) 2
(C) 6
(B) 4
(D) 8
Answer- A
5. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) सेवा
(B) कृषि
(C) उद्योग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
6. इनमें से पिछड़ा राज्य किसे कहा जाता है ?
(A) पंजाब
(B) दिल्ली
(C) बिहार
(D) कोटा
Answer- C
7. ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या हैं ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) विद्युत्
(D) इनमें से सभी
Answer- D
8. विकसित देशों के कार्यकाल का अधिक भाग कार्यरत रहता है ?
(A) सेवा क्षेत्र में
(B) औद्योगिक क्षेत्र में
(C) कृषि क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
9. मानव पूंजी के प्रमुख घटक कितने हैं ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8
Answer- B
10. निम्नलिखित में कौन – सा क्षेत्र सेवा क्षेत्र है ?
(A) टाटा आयरन एण्ड स्टील
(B) पशुपालन
(C) कृषि फार्म
(D) दूर संचार
Answer- D
11. एक अर्थव्यवस्था के व्यावसायिक ढाँचे में रोजगार के प्रमुखं कितने क्षेत्र होते हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) छह
Answer- B
12. भारत सरकार ने किस प्रकार की शिक्षा को मौलिक अधिकार घोषित कर दिया है ?
(A) प्राथमिक शिक्षा को
(B) माध्यमिक शिक्षा को
(C) तकनीकी शिक्षा को
(D) उच्च शिक्षा को
Answer- A
13. सेवा क्षेत्र का निर्माण होता है
(A) परिवहन सेवाओं द्वारा
(B) संचार सेवाओं द्वारा
(C) वाणिज्यिक सेवाओं द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
14. न्यूनतम एवं आधारभूत कौशल को किस प्रकार की शिक्षा कहेंगे ?
(A) प्राथमिक
(B) माध्यमिक
(C) उच्च
(D) तकनीकी
Answer- A
15. हमारे देश का कौन-सा शहर सूचना प्रौद्योगिकी तथा सॉफ्टवेयर शक्ति का प्रतीक बन गया है ?
(A) मुम्बई
(B) चेन्नई
(C) बेंगलूरू
(D) अहमदाबाद
Answer- C
16. विनिर्माण उद्योग अर्थव्यवस्था के कौन – से क्षेत्र हैं ?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
17. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ?
(A) विज्ञान क्षेत्र
(B) शिक्षा क्षेत्र
(C) कृषि क्षेत्र
(D) सेवा क्षेत्र
Answer- D
18. छिपी हुई बेरोजगारी किस क्षेत्र में पायी जाती है ?
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) खनन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
19. सेवा – क्षेत्र का सकल घरेलू उत्पाद में योगदान है ?
(A) 55. 1%
(B) 60%
(C) 68%
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
20. सकल घरेलू उत्पाद में कृषि – क्षेत्र का योगदान है :
(A) 18. 5%
(B) 22. 6%
(C) 26%
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
21. मनुष्य की न्यूनतम आवश्यकता है
(A) रोटी, कपड़ा और मकान
(B) रोटी, कपड़ा और सब्जी
(C) रोटी, फल और सब्जी
(D) तेल
Answer- A
22. निम्नलिखित में कौन रोजगार का क्षेत्र नहीं है ?
(A) सेवा
(B) कृषि
(C) उद्योग
(D) जमीन
Answer- D
23. नागरिक सेवाएँ हैं ?
(A) स्वास्थ्य
(B) शिक्षा
(C) बैंकिंग
(D) सामाजिक सेवाएँ एवं अन्य
Answer- D
24. भारत में कॉल सेंटरों की सीमा –
(A) घटी है
(B) बढ़ी है
(C) स्थिर है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
25. सरकार का काम है दक्षता के अनुरूप उपलब्ध कराना :
(A) काम
(B) रोटी
(C) कपड़ा
(D) मकान
Answer- A
26. उदारीकरण और वैश्वीकरण के कारण सेवा क्षेत्र में प्रगति हुई है –
(A) अधिक
(B) कम
(C) मध्यम
(D) एक दम कम
Answer- A
27. नरेगा बनायी गई है ?
(A) महानगरों के लिए
(B) नगरों के लिए
(C) ग्रामीण क्षेत्रों के लिए
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- C
28. नरेगा पूर्णतः सफल नहीं हो पा रही है, कारण है ?
(A) राज्य सरकार
(B) बिचौलिए
(C) ईमानदारी
(D) केन्द्र सरकार
Answer- B
29. जवाहर रोजगार योजना लागू हुई ?
(A) 1988 में
(B) 1989 में
(C) 1990 में
(D) 1995 में
Answer- B
30. किस क्षेत्र को द्वितीय क्षेत्र कहा जाता है
(A) सेवा
(B) कृषि
(C) उद्योग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
31. आउट सोर्सिंग के महत्त्वपूर्ण मानक क्षेत्र है ?
(A) श्रीलंका
(B) भारत
(C) नेपाल
(D) पाकिस्तान
Answer- B
Class 10th Economics ( रोजगार और सेवाएं ) Chapter VVI Objective Question , कक्षा 10 अर्थशास्त्र रोजगार और सेवाएं चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न