Class 10th Aapda Prbndhn Bhukmp Aur Sunami Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 आपदा प्रबन्धन भूकम्प और सुनामी चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न
भूकम्प और सुनामी
1. निम्न में से कौन भूकम्प का सर्वाधिक खतरनाक जोन है?
(A) जोन- 2
(B) जोन- 3
(C) जोन- 4
(D) जोन- 5
Answer- D
2. 26 दिसंबर, 2004 ई० को विश्व के किस हिस्से में भयंकर सुनामी आयी थी ?
(A) पश्चिम एशिया
(B) प्रशांत महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) बंगाल की खाड़ी
Answer- D
3. भूकंप से पृथ्वी की सतह पर पहुँचनेवाली सबसे पहली तरंग को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) पी- तरंग
(B) एस- तरंग
(C) एल- तरंग
(D) टी- तरंग
Answer- A
4. महासागर के तली पर होनेवाले कंपन को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) भूकंप
(B) चक्रवात
(C) सुनामी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
5. निम्न में कौन भूकंप का सर्वाधिक संवेदनशील नगर है ?
(A) देहरादून
(B) राँची
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई
Answer- A
6. सुनामी का संबंध है ?
(A) स्थल से
(B) समुद्र से
(C) आसमान से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
7. भूकंप केंद्र के उर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केंद्र को क्या कहा जाता है ?
(A) भूकंप केंद्र
(B) अधिकेंद्र
(C) अनुकेंद्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
8. भूकंप से पृथ्वी की सतह पर पहुँचने वाली सबसे पहली तरंग को क्या कहा जाता है ?
(A) P- तरंग
(B) S- तरंग
(C) L- तरंग
(D) T- तरंग
Answer- A
9. इनमें से कौन – सा भूकंपीय तरंग नहीं है ?
(A) P
(B) L
(C) S
(D) O
Answer- D
10. 26 दिसम्बर 2004 को विश्व के किस हिस्से में भयंकर सुनामी आया था ?
(A) पश्चिम एशिया
(B) प्रशांत महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) बंगाल की खाड़ी
Answer- D
11. भूकंप अथवा सुनामी से बचाव का इनमें से कौन- सा तरीका सही नहीं है ?
(A) भूकंप के पूर्वानुमान को गंभीरता से लेना
(B) भूकंप निरोधी भवनों का निर्माण करना
(C) गैर सरकारी संगठनों द्वारा राहत कार्य हेतु तैयार रहना
(D) भगवान भरोसे बैठे रहना
Answer- D
Class 10th Aapda Prbndhn Bhukmp Aur Sunami Chapter VVI Objective Question , कक्षा 10 आपदा प्रबन्धन भूकम्प और सुनामी चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न