10th Diaster Management Chapter Wise Question

Class 10th Aapda Prbndhn Badhh Aur Sukhar Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 आपदा प्रबन्धन बाढ़ और सुखार चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न


बाढ़ और सुखार


1. सर्वाधिक खतरनाक सुखाड़ है ?

(A) सामान्य सुखाड़

(B) कृषि सुखाड़ 

(C) मौसमी सुखाड़

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-  B


2.  कोसी में बाढ़ आने का क्या कारण है ? 

(A) अधिक र्षा

(B) हिमालय की बर्फ का पिघलना 

(C) नदी में गाद जमना

(D) इनमें से सभी

Answer-  D


3. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है ?

(A) जल की अधिकता 

(B) नदी की तली में अवसाद का जमाव

 (C) वर्षा की अधिकता

 (D) उपर्युक्त सभी

Answer-  D


4. बिहार का कौन – सा क्षेत्र बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है ? 

(A) पूर्वी बिहा

(B) दक्षिणी बिहार 

(C) पश्चिमी बिहार

(D) उत्तरी बिहार

Answer-  D


5. निम्नलिखित में से किस नदी को “बिहार का शोक” कहा जाता है ? 

(A) गंगा 

(B) गंडक

(C) कोसी

(D) पुनपुन

Answer-  C


6. सूखे के लिए जिम्मेवार कारक हैं : 

(A) वर्षा की कमी

(B) भूकंप

(C) बाढ़ 

(D) ज्वालामुखी क्रिया

Answer-  A


7. बाढ़ क्या है ? 

(A) प्राकृतिक आपदा

(B) मानवजनित आपदा 

(C) सामान्य आपदा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-  A


8. सूखे की स्थिति किस प्रकार आती है? 

(A) अचानक 

(B) पूर्व सूचना के अनुसार

(C) धीरेधीरे 

(D) इनमें से कोनहीं

Answer-  C


9. सूखा किस प्रकार की आपदा है ? 

(A) प्राकृतिक आपदा

(B) मानवीय आपदा पर 

(C) सामान्य आपदा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-  A


10. बिहार की बड़ी त्रासदी में से एक है 

(A) भूस्खलन 

(B) चक्रवात

(C) बाढ़ 

(D) सुखाड़

Answer-  C


11. प० बंगाल में बाढ़ की विभीषिका वाली कौन-सी नदी है ? 

(A) दामोदर 

(B) महानदी

(C) गंगा 

(D) कोशी

Answer-  A


12. सूखे से बचाव का एक मुख्य तरीका है ?

(A) वर्षा जल संग्रह करना

(B) नदियों को आपस में जोड़ देना

(C) बाढ़ की स्थिति त्पन्न करना 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-  A


13. बाढ़ से सबसे अधिक हानि होती है ?

(A) फसलों को 

(B) पशुओं को

(C) भवनों को 

(D) उपरोक्त सभी को

Answer-  D


14. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के जाड़े के दिनों में बाढ़ से की आशंका है ?

(A) केरल 

(B) तामिलनाडु

(C) बिहार 

(D) असम

Answer-  B


15. आपदा प्रबंधन का प्रमुख घटक कौन है ? 

(A) स्थानीय प्रशासन

(B) स्वयंसेवी संगठन

(C) गाँव मुहल्ले के लोग

(D) इनमें से सभी

Answer-  D


Class 10th Aapda Prbndhn Badhh Aur Sukhar Chapter VVI Objective Question ,  कक्षा 10 आपदा प्रबन्धन बाढ़ और सुखार चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *