Class 10th Aapatkal Me vaiklpik Sanchar Vyavstha Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 आपातकाल वैकल्पिक संचार व्यवस्था चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
आपातकाल वैकल्पिक संचार व्यवस्था
1. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन क्या है ?
(A) टेलिफोन
(B) मोबाईल
(C) वॉकी – टॉकी
(D) रेडियो
Answer- B
2. सुदूर संवेदी उपग्रह (रिमोट सेंसिंग उपग्रह) का प्रयोग किसलिए होता है?
(A) दूर संचार के लिए
(B) मौसम विज्ञान के लिए
(C) संसाधनों की खोज के लिए एवं
(D) इनमें से सभी के लिए
Answer- D
3. सामान्य संचार व्यवस्था के बाधित होने का मुख्य कारण है :
(A) केबुल का टूट जाना
(B) संचार टॉवरों की दूरी
(C) टॉवरों की ऊँचाई में कमी
(D) इनमें से सभी
Answer- D
4. भारत में कितने प्रतिशत भूमि भूकंप प्रभावित है :
(A) 16 प्रतिशत
(B) 56 प्रतिशत
(C) 80 प्रतिशत
(D) 24 प्रतिशत
Answer- A
Class 10th Aapatkal Me vaiklpik Sanchar Vyavstha Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 आपातकाल वैकल्पिक संचार व्यवस्था चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न