10th Science Chapter Wise Question

Class 10th Science Natural Resource Management Chapter VVI Objective Question | 10 वीं विज्ञान प्राकृतिक संसाधनों का प्रबन्धन चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


प्राकृतिक संसाधनों का प्रबन्धन 


1. निम्नलिखित में से कौन एक ‘भूमिगत जल’ का उदाहरण है ? 

(A) नदी

(B) कुआँ

(C) तालाब

(D) समुद्र

Answer- B


2. निम्नलिखित में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है?

(A) केंचुआ

(B) मछली

(C) शे

(D) बकरी

Answer- A 


3. वन सरंक्षण का उपाय है 

(A) नये वृक्षारोपण द्वारा 

(B) नों की टाई पर रोक

 (C) जनसंख्या वृद्धि रोक

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- D


4. ग्रीन हाउस गैसों का सबसे अधिक उत्सर्जन निम्नांकित में किसके उपयोग से होता है ?

(A) नाभिकीय ईंधन 

(B) जीवाश्म ईंधन

(C) सौर ऊर्जा 

(D) पवन ऊर्जा

Answer- B


5. बड़े-बड़े बाँधों से होता है

( A) सुखाड़ 

(B) वनों का विकास

(C) भूखमरी

(D) सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता

Answer- D


6. वन्य प्राणियों के विलुप्त होने का मुख्य कारण है

(A) की कमी 

(B) बाँधों का निर्माण

(C) निर्वनीकरण 

(D) वायु प्रदूषण

Answer- C


7. “सरदार सरोवर बाँध परियोजना’ को निम्नांकित में किसके विरोध का सामना करना पड़ा ?

(A) मेधा पाटकर 

(B) अमृता देवी विश्नोई

(C) सुंदरलाल बहुगुणा 

(D) राहुल गाँधी कोयला तथा पेट्रोलियम है

Answer- A


8. कोयला तथा पेट्रोलियम हैं

(A) जीवाश्म ईंधन 

(B) नवीकरणीय ईंधन

(C) नाभिकीय ईंधन

(D) बायोगैस ईंधन

Answer- A


9. जल प्रदूषण का मुख्य कारण है 

(A) वनों की कटाई 

(B) संसाधनों का दोहन

(C) पर्यावरण प्रदूषण 

(D) कचड़ों एवं मलजल को नदी, तालाब आदि में प्रवाहित करना

Answer- D


10. संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग क्यों आवश्यक है ? 

(A) संसाधन सीमित है

(B) संसाधनों की गुणवत्ता एवं उपलब्धता बनी रहे

(C) विकास कार्य भी रुके और र्यावरण भी संतुलित बना रहे 

(D) इनमें सभी

Answer- D


11. अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार किसलिए दिए जाते हैं ? 

(A) जल प्रदूषण नियंत्रण के लि

(B) वनरोपण के लिए 

(C) वन्य जीव संरक्षण के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


12. जल संचयन की प्राचीन विधि बिहार में किस नाम से जानी जाती है ?

(A) खादीन

(B) नाड़ी

(C) आहार

(D) पोखर

Answer- C


13 . यूरो-II का संबंध है 

 (A) वायु प्रदूषण से 

(B) जल प्रदूषण से

(C) मृदा प्रदूषण से 

(D) इनमें किसी से नहीं

Answer- A


14. ऊर्जा का गैर-पारंपरिक स्रोत है 

(A) कोयला 

(B) पेट्रोलियम

(C) पवन ऊर्जा 

(D) विद्युत ऊर्जा

Answer- C


15. ऊर्जा का पारंपरिक स्रोत है 

(A) कोयला

(B) सौर ऊर्जा

(C) पवन ऊर्जा

(D) बायोगैस

Answer- A


16. टिहरी बाँध के टूटने से प्रभावित होने वाला नगर है 

(A) अयोध्या

(B) रिद्वा

(C) बनारस

(D) काशी

Answer- B


17. बड़ा बाँध बनाने का मुख्य कारण है।

(A) वर्षा जल के बहाव को रोकना

(B) बिजली उत्पन्न करना

(C) पेयजल उपलब्ध कराना

(D) जल आपूर्ति करना

Answer- B


18. टिहरी बाँध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) उत्तराखंड

(C) राजस्थान

(D) बिहार

Answer- B


19. निम्नांकित में किसके कारण पर्यावरण में संतुलन बिगड़ जाता है ?

(A) बढ़ती मानव जनसंख्या

(B) वनरोपण

(C) अधिहरे पौधों के उगने से

(D) जैव विविधता

Answer- A


20. ग्लोबल वार्मिंग के लिए कौन-सा गैस उत्तरदायी है ? 

(A) CO2 

(B) O

(C) NH

(D) N2 

Answer- A


21. “क्योटो प्रोटोकॉल’ किससे संबंधित है ? 

(A) जल प्रबंधन 

(B) वन संरक्षण

(C) वृक्षारोपण 

(D) भूमंडलीय तापवृद्धि

Answer- D


22. राजस्थान के किस ग्राम में चिपको आंदोलन के क्रम में महिलाओं ने जानें दी थीं ? 

(A) खेजरी

(B) रेनी

(C) रनी

(D) पवना

Answer- A


23. वन संपदा का एक उदाहरण है 

(A) मिट्टी 

(B) जल

(C) लकड़ी 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


24 . “चिपको आंदोलन’ का मुख्य उद्देश्य था

(A) मृदा अपरदन को रोकना

(B) बिजली उत्पादन 

(C) प्रदूषण को रोकना

(D) वृक्षों को काटने से रोकना

Answer- D


25. ‘चिपको आंदोलन’ किसके नेतृत्व में प्रारंभ किया गया था ? 

(A) अमृता देवी विश्नोई

(B) सुंदरलाल बहुगुणा

(C) चंडी प्रसाद भट्ट 

(D) मेधा पाटकर

Answer- A


26. प्राकृतिक संसाधन नहीं है 

(A) वायु 

(B) जल

(C) मृदा

(D) जीव धारियों

Answer- D


27. प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त किसने दिया है ?  

(A) लेमार्क

(B) रस्तू

(C) डार्विन

(D) स्पेंसर 

Answer- C


28. निम्नांकित में वनों पर आधारित उद्योग कौन है ? 

(A) कागज उद्योग 

(B) टिम्बद्योग

(C) लाख उद्योग 

(D) इनमें सभी

Answer- D


29. सिंचाई के लिए पौधों के ठीक जड़ के समीप जल पहुँचाने की तकनीक है

(A) वर्षा जल से सिंचाई

(B) यांत्रिक छिड़काव

(C) टपकन सिंचाई 

(D) नहर से सिंचाई

Answer- C


30. वर्षा जल का संचयन कहलाता है 

(A) भूमिगत जल का परिपूरण

(B) जल शोधन

(C) जल संचयन 

(B) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


31 . वनों का क्षेत्रफल बढ़ाया जा सकता है

(A) वनों का इस्तेमाल नहीं करके

(B) बाढ़ रोककर

(C) पेड़ लगाकर 

(D) पेड़ काटकर

Answer- C


32. विश्नोई आन्दोलन किसके नेतृत्व में किया गया था ? 

(A) मेघा पाटेकर 

(B) अमृता देवी विश्नोई

(C) गंगा राम विश्नोई 

(D) महाराजा अभय सिंह

Answer- B


33. निम्नलिखित में किसका उपयोग बिजली में उत्पादन में होता है ? 

(A) लकड़ी

(B) मिट्टी

(C) पवन

(D) पत्थर

Answer- C


34. बड़े-बड़े बाँधों से होता है

(A) गरीबी 

(B) सूखा

(C) वनों का विकास 

(D) सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता

Answer- D


35. क्योटो प्रोटोकॉल किस गैस के उत्सर्जन के स्तर में कमी लाने के लक्ष्य से बनाया गया था?

(A) ओजोन 

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) नाइट्रोजन डाइक्साइड

(D) सल्फर डाइक्साइड

Answer- B


36. सिंचाई के लिए पौधों के ठीक जड़ के समीप जल पहुँचाने की विधि कहलाता है

(A) यांत्रिक छिड़काव 

(B) टपकन सिंचाई

(C) वर्षा जल से सिंचाई 

(D) नहर से सिंचाई

Answer- B


37. इनमें कौन पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आवश्यक है ? 

(A) पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के उपयोग में कमी

(B) वनारोपण

(C) हानिकारक कीटनाशकों का सीमित उपयोग

(D) इनमें सभी

Answer- D


Class 10th Science Natural Resource Management Chapter VVI Objective Question , 10 वीं विज्ञान प्राकृतिक संसाधनों का प्रबन्धन चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *